Posts

Showing posts from March, 2023

रासेयो ने घर-घर जाकर दिया स्वच्छता का संदेश

Image
  रासेयो ने घर-घर जाकर दिया स्वच्छता का संदेश   तीन गांवों में चल रहे साप्ताहिक एनएसएस शिविर कैंप का हुआ समापन  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय द्वारा विकास खंड मिल्कीपुर के जोरियम, बवां व पिठला  में चल रहे साप्ताहिक एनएसएस शिविर कैंप का समापन हो गया। कैंप के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्यों ने गांवों में साफ-सफाई, जागरूकता अभियान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक आदि के जरिए ग्रामीणों को जागरूक किया।            एनएसएस के यूनिट-2 की कार्यक्रम अधिकारी डा. उलमन यशमिता नितिन ने बताया कि सात दिनों में नुक्कड़ नाटक, कविता, भाषण, पोस्टर, नृत्य के जरिए लोगों को स्वच्छता, बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ, सुरक्षा योजना आदि के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। मौके पर मौजूद छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. डी.के दिवेदी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन होना चाहिए जिससे की गांवों में जागरूकता बढ़े और उनका विकास हो।           वहीं दूसरी तरफ बवां गांव में चल रहे एनएसएस शिविर का भी शुक्रवार को समापन हो गय

जल जीवन मिशन योजना बनी ग्रामीणों के लिए मुसीबत

Image
  जल जीवन मिशन योजना बनी ग्रामीणों के लिए मुसीबत  गांव की गलियों  व सड़क किनारे पाइप बिछाने हेतु की गई खुदाई के चलते राहगीर  हो रहे चोटहिल पाइप लाइन निर्माण में लगे कर्मियों की बड़ी लापरवाही   रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । भारत सरकार द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के लोगों को शुद्ध पेयजल पीने के लिए चलाई गई महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन कनेक्शन किया जा रहा है। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत हो रहे पाइप लाइन कनेक्शन में लगे कर्मियों द्वारा बड़ी लापरवाही किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बता दें कि मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांव में योजना के तहत खुदाई करके पाइपलाइन बिछाई जा रही है। जहां एक ओर भारत सरकार की योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित करने के लिए तेजी से कार्य कराया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर गांव में जमीन की खुदाई कर पाइप का कनेक्शन करके कर्मचारी गहरे गड्ढे की पटाई करना भूल गए हैं। जिससे दर्जनों ग्रामीण गड्ढे में गिर कर चोटिल हो चुके हैं। यही नहीं गड्ढे में गिरकर छुट्टा मवेशियों की ज

अज्ञात कारणों से महिला कृषक समेत आधा दर्जन किसानों की फसल जलकर हुई राख

Image
  अज्ञात कारणों से महिला कृषक समेत आधा दर्जन किसानों की फसल जलकर हुई राख, दमकल कर्मचारियों ने आग पर पाया काबू रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । कोतवाली इनायतनगर क्षेत्र के ग्राम अछोरा गांव स्थित खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई, आग लगने से आधा दर्जन कृषकों की लगभग 6 बीघा से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख हो गई, आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मचारियों समेत ग्रामीणों को कई घंटो तक मशक्कत करनी पड़ी। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के अछोरा गांव निवासी महिला कृषक दयावती के खेत में अज्ञात कारणों से लगी आग की जानकारी जैसे महिला कृषक व ग्रामीणों को हुई वे गुहार लगाते हुए बल्टी में पानी व हरे डंडो को लेकर मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने में जुट गए, आग बुझाता ना देख ग्रामीणों ने घटना की जानकारी फायर स्टेशन मिल्कीपुर को दिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम के एलएफएम विजय प्रकाश द्विवेदी, फायरमैन चालक संदीप भट्ट, संदीप कुमार अरविंद कुमार सत्यपाल यादव मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ आग बुझाने में जुट गए। लेकिन जब तक आग पर

लाखों रूपये की लागत से तैयार पानी की टंकी बनी शोपीस

Image
  लाखों रूपये की लागत से तैयार पानी की टंकी बनी शोपीस। 15 वर्ष पूर्व बनी पानी की टंकी में आज तक नहीं दी गई जल सप्लाई।  बूंद बद पानी को तरस रहे आवास में रहने वाले स्वास्थ्य कर्मी। रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।अयोध्या जनपद की चर्चित सीएचसी मिल्कीपुर परिसर में लाखों की लागत से तैयार की गई पानी की टंकी बनी शोपीस। टंकी में पानी सप्लाई ना होने से परिसर में बने आवास में रहने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। बताते चले कि सीएचसी मिल्कीपुर परिसर में बीते 15 वर्ष पूर्व 25 हजार लीटर की पानी की टंकी लाखों रुपए की लागत से बनकर तैयार की गई। जिससे परिसर में बने सरकारी आवास में रहने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को पानी के लिए कोई असुविधा न हो। लेकिन 15 वर्ष पूर्व बनी पानी की टंकी में आज तक पानी सप्लाई न होने से सरकारी आवास में रहने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अपने खर्चे से प्लास्टिक की टंकी अपने अपने आवास के छतों पर रखी गई है जिससे स्वास्थ्य कर्मी पानी की पूर्ति समयानुसार कर रहे थे। लाखों रुपए की लागत से तैयार पानी की टंकी में

तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सडक पर पडी मिट्टी में घुसी चाचा की मौत, भतीजा घायल

Image
  तेज रफ्तार  मोटरसाइकिल सडक पर पडी मिट्टी में घुसी चाचा की मौत, भतीजा घायल रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । अयोध्या धाम से दर्शन कर घर लौट रहे चाचा भतीजे की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर मिट्टी में घुसी चाचा की मौत भतीजा गंभीर। प्राप्त जानकारी के अनुसार आदमपुर बल्दीराय निवासी अनंतराम विश्वकर्मा पुत्र जगदंबा विश्वकर्मा उम्र 45 वर्ष अपने भतीजे विनोद कुमार विश्वकर्मा पुत्र राम प्रसाद विश्वकर्मा के साथ अयोध्या दर्शन करने गए थे घर लौटते समय थाना कुमारगंज क्षेत्र के अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित शारदा सहायक नहर पर फोरलेन निर्माण कार्य करा रही पीएनसी कंपनी द्वारा नहर पुल के निर्माण के बाद मिट्टी की पटाई कराई जा रही थी।  रोड का कोई डायवर्जन कार्यदाई संस्था द्वारा नहीं कराया गया था जिसके चलते तेज रफ्तार मोटरसाइकिल मिट्टी में घुसते ही पलट गई । चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने दौड़ कर चाचा भतीजे को मिट्टी से किसी तरीके से बाहर निकाल कर उपचार के लिए सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज ले गए जहां इमरजेंसी में तैनात डॉ अनमोल पाठक ने अनंतराम

सांसद का तीन दिवसीय दौरा, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगी शामिल

Image
  सांसद का तीन दिवसीय दौरा, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगी शामिल श्रीमती गांधी 30 मार्च को बेलवाई धाम पर आयोजित प्रबुद्धवर्ग सम्मेलन में करेंगी संवाद 31 मार्च व 1 अप्रैल को शास्त्रीनगर आवास पर होगी जनसुनवाई रिपोर्ट:राहुल मिश्र  सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी तीन दिवसीय दौरे पर कल गुरुवार 30 मार्च को संसदीय क्षेत्र पहुंच रही है।श्रीमती गांधी दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा नोएडा, यमुना -आगरा - लखनऊ एक्सप्रेस-वें से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए शाम 4:30 बजे संसदीय क्षेत्र के 181 किमी• पर स्थित अखण्डनगर पहुंचेगी।श्रीमती गांधी वहां से सीधे बेलवाई धाम जाकर प्रबुद्धजनों से संवाद करेगी।इसके बाद श्रीमती गांधी शास्त्रीनगर स्थित संदीप प्रताप सिंह के आवास पर कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात करने के बाद रात्रि विश्राम करेंगी।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया की श्रीमती गांधी 31 मार्च से 1 अप्रैल को अपराह्न 2:00 बजे तक संसदीय क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होगी।श्रीमती गांधी 1अप्रैल क

चार लोगों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज

Image
चार लोगों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज। रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। कुमारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बघौड़ा पूरे अग्निहोत्री गांव में दबंगों द्वारा एक परिवार को बर्बरता पूर्वक मारे पीटे जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कर लिया है। कुमारगंज थाना क्षेत्र के दीनानाथ निवासी बघौड़ा पूरे अग्निहोत्री द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया की मंगलवार को वह अपनी जमीन पर खंभा बनवा रहा था तभी गांव के विनोद, रवि, विजय शंकर व किसुन दत्त लाठी-डंडों से लैस एकजुट होकर आए और उनके द्वारा बनाए गए खंभे को गिराने लगे। जिसका विरोध करने पर उक्त लोगों द्वारा गाली गुप्ता देते हुए उनकी पत्नी कलावती, गीता तथा लव कुश को जमकर मारा-पीटा। हल्ला गुहार सुनकर जब गांव के लोग दौड़े तो उक्त लोग गांव के लोगों को अपनी तरफ आता देख धमकी देते हुए चले गए। जिसमें कलावती, गीता तथा लव-कुश को गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित दीनानाथ का यह भी कहना है कि उक्त लोगों द्वारा मारपी

मसाले की खेती से किसानों को अच्छा मुनाफा

Image
  मसाले की खेती से किसानों को अच्छा मुनाफा  रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर  अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय द्वारा मसाला एवं सगंध पौध की जैविक खेती विषय पर कामाख्या धाम, अयोध्या में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। मिशन एकीकृत औद्योगिक विकास योजना अंतर्गत यह प्रशिक्षण कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशन में किया गया।          शिविर में किसानों को जानकारी देते हुए उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. संजय पाठक ने कहा कि मसाला खेती के प्रति प्रदेश के किसानों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है। अदरक एवं हल्दी की वैज्ञानिक तरीके से खेती कर किसान लाभ प्राप्त कर सकते हैं। डा. पाठक ने बताया की किसान लहसुन की खेती भी कर सकते हैं जिसका प्रयोग मसाला बनाने के लिए किया जाता है। लहसुन इम्युनिटी बढ़ाने के लिए बहुत ही लाभकारी माना जाता है।          प्राध्यापक डा. जी.सी यादव ने किसानों को पौधों में लगने वाली बीमारियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मसाला पौधों में बीमारी लगने के ब

नव निर्मित तहसील भवन का एसडीएम ने किया निरीक्षण

Image
  नव निर्मित तहसील भवन का एसडीएम ने किया निरीक्षण रिपोर्ट:राहुल मिश्र  बल्दीराय,सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। उपजिलाधिकारी मंगलवार को तहसील भवन निर्माण का निरीक्षण करने पहुंच गए। साथ ही तहसील भवन के निर्माण में गुणवत्तापूर्ण सामग्री लगाए जाने की हिदायत दी। क्षेत्रवासियों की मांग पर सपा सरकार में 10 जून 2016 को बल्दीराय को तहसील का दर्जा देकर जिले की पांचवीं तहसील बनाया गया था। तीन साल से डाक बंगले पर ही तहसील से संबंधित कार्य को संचालित किया जा रहा है। वर्तमान समय में नवनिर्मित तहसील भवन का पीडब्ल्यूडी की ओर से निर्माण कार्य चल रहा है। मंगलवार की सुबह एसडीएम महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने तहसील निर्माण कार्य व निर्माण सामग्री का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्हें निर्माण के लिए रखी ईंट, सीमेंट, मोरंग की मात्रा गुणवत्तापूर्ण मिली।  एसडीएम ने ठेकेदार को मापदंडों के अनुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य करने की हिदायत दी। उन्होंने ठेकेदार से कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्य मानक के अनुसार किया जाए।

"बलराम तिवारी को मिला प्रेरणा पत्रकारिता सम्मान"

Image
 " बलराम तिवारी को मिला प्रेरणा पत्रकारिता सम्मान" रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।   प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने अपने सम्मान की श्रृंखला में गुंडाल विजय कुमार हैदराबाद तेलंगाना के प्रेरणादाई सलाह पर देश के विभिन्न प्रांतों से समाचार पत्रों के संपादकों व पत्रकारों को  प्रेरणा पत्रकारिता सम्मान प्रदान किया है। प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि प्रेरणा पत्रकारिता सम्मान 2023 के लिए भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंगठन के अयोध्या जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार बलराम तिवारी, अनिल सेन संपादक जबलपुर दर्पण जबलपुर मध्यप्रदेश, रवि खजूरिया संपादक नई रोशनी जम्मू,  कुमुद रंजन सिंह पत्रकार नालंदा बिहार, कैलाश कुमार सह संपादक युवा प्रदेश/24 न्यूज शहडोल मध्यप्रदेश को उनके द्वारा श्रेष्ठ पत्रकारिता सेवा हेतु प्रदान किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य निष्पक्ष पत्रकारिता कार्य व पत्रकारिता के माध्यम से साहित्य व हिंदी के प्रचार प्रसार को प्रोत्साहित करना है।  प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा प्रेरणा पत्रकारिता सम्मान 2023 प्रेरणाद

कृषि को व्यापार के रूप में देखें किसान- कुलपति

Image
  कृषि को व्यापार के रूप में देखें किसान- कुलपति  - नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, लखनऊ द्वारा आयोजित दो दिवसीय आवासीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर  अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आधुनिक तकनीकियों के साथ-साथ योजनाबद्ध तरीके से किसानों को खेती करने की जरूरत है। कृषि को व्यापार के रूप में देखने की जरूरत है नहीं तो किसानों को अपनी आय दोगुनी करने में परेशानी झेलनी पड़ेगी। किसान आधुनिक प्रजातियों का प्रयोग करें जिसकी फसल जल्दी तैयार हो, इससे किसान एक से अधिक फसल की बोआई कर अधिक मुनाफा पा सकेंगे। बाजारों में भाव अच्छा मिले इसके लिए किसानों को खेती के साथ-साथ विपणन की भी व्यस्था करनी होगी। यह बातें आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने हाईटेक हाल में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान कही। वे नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, लखनऊ द्वारा आयोजित दो दिवसीय आवासीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित कर रहे थे।              उन्होंने कहा कि किसान मोटे अनाज की खेती करें। यह शरीर के

पलिया लोहानी ग्राम पंचायत को मुख्यमंत्री ने किया पुरस्कृत

Image
  पलिया लोहानी ग्राम पंचायत  को मुख्यमंत्री ने किया पुरस्कृत  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।  हैरिंग्टनगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत पलिया लोहानी को एक बार फिर मुख्यमंत्री द्वारा प्रोत्साहित किया गया है। सतत विकास लक्ष्यों को पूरा करने की ओर अग्रसर पलिया लोहानी ग्राम पंचायत को उत्कृष्ट कार्य करने के एवज में मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है। निदेशक पंचायती राज प्रमोद कुमार उपाध्याय द्वारा जिलाधिकारियों को जारी की गई चिट्ठी में लिखा गया है कि यह पुरस्कार पंचायत सशक्तीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को दिया जा रहा है।   ग्राम प्रधान अभिषेक भद्र सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत सशक्तीकरण के क्षेत्र में पलिया लोहानी ने अबतक विद्यालय के कायाकल्प से लेकर पंचायत भवन का सौंदर्यीकरण, वाईफाई सुविधा से लैस लायब्रेरी, सीएससी सेंटर,ओपन जिम पार्क के साथ अमृत सरोवर निर्माण के अलावा सामाजिक गतिविधि के तहत महिला सशक्तिकरण के दृष्टिगत ग्राम पंचायत में महिला सभा और लाडो पंचायत के साथ ग

झोपड़ी में आग लगने से छ माह के बालिका की झुलसकर हुई दर्दनाक मौत

Image
  झोपड़ी में आग लगने से छ माह के बालिका की  झुलसकर हुई दर्दनाक मौत रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर  अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । कुमारगंज थाना क्षेत्र में आग लगने से 6 घर जलकर  को राख हो गया।सोमवार  को आग से झुलसकर झोपड़ी में छिपे 6 माह बालिका सविता की मौत हो गई जबकि झोपड़ियों में रखा घरेलू सामान भी नष्ट हो गया। आग की घटना के बाद यह परिवार बेघर हो गए हैं। उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर अमित जयसवाल ,नायब तहसीलदार ने राजस्व और पुलिस कर्मियों की टीम के साथ घटना का जायजा लिया। मृत बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पीड़ित परिवार को जहां उनके भोजन और ठहरने की व्यवस्था ग्राम प्रधान और कोटेदार दी गई है । सोमवार लगभग 11 बजे ग्राम बाहबर मऊ में अचानक अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लग गई। उस समय सभी लोग खेत में काम करने गए थे जिससे सुनील कुमार की पुत्री छ माह की मौत हो गई । जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते हवाओं की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया। देखते ही देखते रामू,मंगरू,सुनील कुमार,राजेश कुमार, राकेश कुमार,राज बक्श की झोपड़ी भी धू-धूकर जल उठीं। ग्रामीणों की सूचना पर फायर ब्र

शैक्षणिक भ्रमण से अपने मुकाम हासिल कर लौटें छात्र- डा. बिजेंद्र

Image
  शैक्षणिक भ्रमण से अपने मुकाम हासिल कर लौटें छात्र- डा. बिजेंद्र   कुलपति ने कृषि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण के लिए किया रवाना  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर  अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय परिसर स्थित कृषि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को विशेष शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना किया गया। विश्वविद्याल के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर बीएसी चतुर्थ वर्ष के छात्रों को रवाना किया। यह छात्र-छात्राएं आगरा, मथुरा और दिल्ली जाएंगे। विश्वविद्यालय की ओर से कुल 23 छात्राओं व 97 छात्रों को रवाना किया गया है।               विश्वविद्याल के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि शैक्षणिक भ्रमण तभी सफल होगा जब छात्र कुछ हासिल कर लौटेंगे और उसे अपने जीवन में आत्मसात करें। कुलपति ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। टीम मैनेजर डा. नवाज खान ने बताया की यह छात्र तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान आईसीएआर संस्थानों, पंडित दीनदयाल पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान, मथुर

सेंट जॉन्स कान्वेंट स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल घोषित,पुरस्कारों का वितरण

Image
  सेंट जॉन्स कान्वेंट स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल घोषित,पुरस्कारों का वितरण रिपोर्ट: राहुल मिश्र  सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के सेंट जॉन्स कान्वेंट स्कूल गनापुर में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें सर्वाधिक अंक प्राप्त कर स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कारों का वितरण किया गया।सेंट जॉन्स कान्वेंट स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने के साथ ही छात्र-छात्राओं को पुरस्कार भेंट किए गए। प्रबंधक व प्रिंसिपल शिवम श्रीवास्तव ने बताया कि जूनियर से शिवानी यादव कक्षा आठ को गोल्ड मेडल, आर्यन मौर्या कक्षा 6 को रजत मेडल एवं अल्फिया खान कक्षा कांस्य मेडल से पुरष्कृत किया गया।प्राइमरी से आयुषी रंजन कक्षा 2 को गोल्ड मेडल,शिवम यादव कक्षा 4 को रजत तथा अनुराग यादव कक्षा दो को कांस्य मेडल से पुरस्कृत किया गया।प्री-प्राइमरी कक्षा में निधि गोल्ड मेडल,एलकेजी कक्षा में आक्षांश अग्रहरि को रजत,आयूष श्रीवास्तव कक्षा एलकेजी और शुभ सिंह कक्षा यूकेजी को कांस्य मेडल व पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।प्रबंधक व प्रिंसिपल शिवम श्रीवास्त

कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति का बढा कार्यकाल

Image
 कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति का बढा कार्यकाल  साढ़े तीन साल के कार्यकाल में हुए कई बड़े बदलाव,  राष्ट्रीय स्तर पर विवि की झोली मे आए कई सम्मान  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्विद्यालय कुमारगंज के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के कार्यकाल को बढ़ा दिया गया है। उत्तर प्रदेश की कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल ने अपनी प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नियमित कुलपति की नियुक्ति नहीं होने तक कार्यकाल को बढ़ाए जाने का निर्णय लिया है। यह निर्णय आनंदी बेन पटेल ने कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए लिया है। डा. बिजेंद्र सिंह आचार्य नरेंद्र देव कृषि विवि के साथ-साथ चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर के कुलपति पद के दायित्वों का भी निर्वहन करते रहेंगे।                  कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के साढ़े तीन साल के कार्यकाल में कृषि विश्विद्यालय में कई बड़े बदलाव हुए। विश्वविद्यालय का पर्यावरण हो या शिक्षा का क्षेत्र। कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में विश्वविद्यालय ने राष

फार्मासिस्ट के सहारे चल रहा पीएचसी सराय धनेठी

Image
  फार्मासिस्ट के सहारे चल रहा पीएचसी सराय धनेठी।  अस्पताल पर तैनाती के बावजूद भी नहीं रहते डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी।  मरीज 15 किलोमीटर दूर सीएचसी मिल्कीपुर का चक्कर लगाने को है मजबूर  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर के अधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सराय धनेठी फार्मासिस्ट के सहारे चल रहा है। पीएचसी पर चिकित्सक एवं अन्य कर्मचारियों की तैनाती के बावजूद भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर से उनका मोहभंग होने का नाम नहीं ले रहा है। यही नहीं इन बेलगाम चिकित्सक तथा स्वास्थ्य कर्मियों की नजर में सीएमओ का आदेश भी बौना बना हुआ है। बता दें कि मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र की सीमा पर स्थित ग्राम पंचायत सराय धनेठी अंतर्गत पूरे शिव बक्स पांडे में बीते 20 दिसंबर 2016 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा किया गया था। उक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एक करोड़ 28 लाख रुपए की लागत से निर्मित हुआ था। अस्पताल पर वर्तमान में डॉ मनोज वर्मा एवं फार्मेसिस्ट गंगोत्री प्रसाद, स्वास्थ्य पर्यव

कृषि संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तैयारी तेज, आवेदन की अन्तिम तिथि 20 अप्रैल तक

Image
कृषि संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तैयारी तेज,  आवेदन  की अन्तिम  तिथि 20 अप्रैल तक - प्रदेश के 10 शहरों में आयोजित की जाएगी प्रवेश परीक्षा, ऑनलाइन किए जा रहे आवेदन   रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर  अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । प्रदेश के चारों कृषि विश्वविद्यालयों की संयुक्त प्रवेश परीक्षा को लेकर आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की ओर से तैयारियां तेज कर दी गईं हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह की अध्यक्षकता में लगातार बैठक कर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। यह परीक्षा 30 व 31 मई को आयोजित की जाएगी। यह प्रवेश परीक्षा प्रदेश के 10 शहरों में होगी। फार्म भरने की अंतिम तारीख 20 अप्रैल तक निर्धारित है, उसके बाद किसी के फार्म को स्वीकार नहीं किए जाऐगे।           कृषि विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. पी.एस प्रमाणिक ने बताया कि कृषि विश्वविद्यालयों में बीएससी, एमएससी एवं पीएचडी में दाखिले के लिए परीक्षा फार्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.nduat.org.in  या upcatetexam.net पर उपलब्ध है। एक मार्च से छात्र-छात्राओं ने प्रवेश के लिए आवेदन क

वार्षिक परीक्षा के दौरान द्वितीय चरण के 135 शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू

Image
वार्षिक परीक्षा के दौरान द्वितीय चरण के 135 शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू बीईओ की हठधर्मिता के आगे विभागीय अधिकारी बेबस वार्षिक परीक्षा के दौरान ही विद्यालयों के जिम्मेदार शिक्षकों का हो रहा प्रशिक्षण क्षेत्र के अधिकांश विद्यालय हुए एकल रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र स्थित परिषदीय विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा अब प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों के प्रशिक्षण में प्रतिभा किए जाने के चलते राम भरोसे ही चल रही है। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी भी बीईओ की हठधर्मिता के आगे बेबस नजर आ रहे हैं। क्योंकि उन्हें वार्षिक परीक्षा से ज्यादा महत्वपूर्ण प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों का एफ एल एन प्रशिक्षण दिखाई पड़ रहा है। फिलहाल समूचे शिक्षा क्षेत्र स्थित परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा की केवल रस अदायगी बनकर रह गई है। बता दें कि बीते 23 मार्च से वार्षिक परीक्षा आरंभ हुई थी। वहीं दूसरी ओर परीक्षा आरंभ होने से 1 दिन पूर्व बीते बुधवार से खंड शिक्षा अधिकारी मिल्कीपुर द्वारा प्रधानाध्यापकों एवं सहायक अध्यापकों का दो दिव

सही समय पर टीबी का इलाज संभव- कुलपति

Image
  सही समय पर टीबी का इलाज संभव- कुलपति  विश्व टीबी दिवस पर कुलपति ने टीबी मरीजों को पोषण पोटली देकर किया प्रोत्साहित  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर  अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में विश्व टीबी दिवस (निक्षय दिवस) के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया गया। परिसर चिकित्सालय द्वारा सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कुलपति ने छह टीबी मरीजों को पोषण पोटली देकर उन्हें टीबी से लड़ने के लिए प्रोत्साहित किया।             कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा की अगर मरीज सही समय पर अपना उपचार कराएं तो टीबी का इलाज संभव है। उन्होंने कहा कि टीबी से बचाव के लिए अपने इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत करना होगा। टीबी के मरीजों को साफ-सफाई पर ध्यान देना चाहिए साथ ही कम रोशनी वाली जगहों से बचना चाहिए। कुलपति ने टीबी के मरीजों से समय पर दवा खाने की अपील करते हुए उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।   

घटना के कई दिन बाद भी इनायत नगर पुलिस नहीं दर्ज की प्राथमिकी

Image
  घटना के कई दिन बाद भी इनायत नगर पुलिस नहीं दर्ज की प्राथमिकी। पीड़ित किशोरी कई दिनों से लगा रही इनायत नगर थाने का चक्कर।  पीड़िता ने पुलिस पर लगाया विपक्षी से मिलीभगत का आरोप। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । इनायत नगर थाना के बारुन चौकी क्षेत्र अंतर्गत सारी चुमना गांव में जमीनी रंजिश को लेकर दबंगों द्वारा 16 वर्षीय किशोरी को बर्बरता पूर्वक मारे पीटे जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने पुलिस को नामजद तहरीर देते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई है। स्थानीय पुलिस द्वारा मामले में कार्यवाही करना तो दूर रही कई दिन बीत जाने के बावजूद भी मामले में अभी तक प्राथमिकी दर्ज करना मुनासिब नहीं समझा है। बता दें कि जमीनी रंजिश को लेकर दबंगों द्वारा एक 16 वर्षीय किशोरी को बर्बरता पूर्वक मारे पीटे जाने के मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा कई दिन बीत जाने के बावजूद भी अभी तक दबंगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करना मुनासिब नहीं समझा है। सारी चुमना गांव निवासी सबा बानो पुत्री मो० रईस ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया था कि रविवार की देर शाम जमीनी रंजिश को लेकर

अयोध्या के प्रगतिशील किसान को कृषि मंत्री ने प्रशस्तिपत्र देकर किया सम्मानित

Image
  अयोध्या के प्रगतिशील किसान को कृषि मंत्री ने प्रशस्तिपत्र देकर किया सम्मानित । रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर  अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । राष्ट्रीय वनस्पति अनु संधान  संस्थान लखनऊ में आयोजित पुष्प कृषि मेला एवं वोगनविलिया महोत्सव मे पुष्प उत्पादन के लिए मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के बासगॉव अमानी गंज के प्रगतिशील किसान उमानाथ शुक्ल  को कृषि राज्य मंत्री माननीय बल्देव सिंह औलख ने प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।कार्य क्रम में बोलते हुए माननीय मंत्री ने कहा कि किसान विविधीकरण अपना कर अपनी आय बढ़ा सकते हैं । निदेशक एन बी आर आई श्री ए के शासनी ने कहा कि आने वाले समय में राम मन्दिर बनने के बाद अयोध्या में फूल की मांग बढ़ेगी ।निदेशक सी मैप श्री पी के त्रिवेदी ने कहा कि फूलों से इत्र तथा खाद बनाकर अतिरिक्त आय प्राप्त की जा सकती है ।वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री एस के तिवारी ने फूलों से हर्बल कलर सिन्दूर आदि बनाने के बारे में बताया ।कार्यक्रम का आयोजन  संस्थान के वैज्ञानिक के जे सिंह के निर्देशन में तथा सहयोग डाक्टर सुरेश शर्मा ने किया ।

शिक्षक, संकुल बैठक की महत्वपूर्ण कड़ी; रजनीश कुमार द्विवेदी

Image
  शिक्षक, संकुल बैठक की महत्वपूर्ण कड़ी; रजनीश कुमार द्विवेदी रिपोर्ट:बेचन सिंह        गोरखपुर,पाली । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।  मंगलवार को डुमरी निवास शिक्षक संकुल की बैठक प्राथमिक विद्यालय सजनापार में संपन हुई बैठक के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी  रजनीश कुमार द्विवेदी रहे ।     बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा की शिक्षक संकुल बैठक की एक महत्वपूर्ण कड़ी है इस बैठक के माध्यम से हम एक दूसरे के नवाचारों को देखकर सीखते है और उससे अपने बच्चो को हमेशा कुछ बेहतर देते है । इस तरह की बैठक से हमे हमेशा कुछ नया तथा बेहतर सीखने को मिलता है और हमारे अंदर सकारात्मकता का भाव आता है और हम अपने प्रश्नों का उचित समाधान पाते है आप सभी पूर्ण मनोयोग से बैठक में प्रतिभाग करे हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है । बैठक का संचालन कृष्ण गोपाल पांडेय ने किया । बैठक में मुख्य रूप से प्रेम नारायण चौबे, अभिनय मद्धेशिया, स्नेहलता सिंह, कुलदीप दुबे, राजेश कुमार, संजीव राय ,संदीप राज, परमानद, साइस्ता नईम ,मनीषा राज,चंद्रभूषण जी आदि उपस्थित रहे । बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज

निर्विरोध चुने गए सभापति आचार्य सूर्यभान पांड़े

Image
  निर्विरोध चुने गए सभापति आचार्य सूर्यभान पांड़े सभापति का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत रिपोर्ट:राहुल मिश्र  सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । बल्दीराय ब्लाक के इसौली सहकारी समिति के निर्विरोध चुने गए सभापति आचार्य सूर्यभान पांड़े का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।इसौली गांव निवासी पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा आचार्य सूर्यभान पांड़े सभापति व कस्बा माफियात गांव निवासी अरविंद यादव निर्विरोध उप सभापति चुने गए।साधन सहकारी समिति के सदस्य के रुप में अरवल गांव निवासी हंसराज यादव,सैनी गांव निवासी मिथलेश सिंह,अशरफपुर गांव निवासी रामअचल,चककारी भीट गांव निवासी मिही लाल,मोहम्मदपुर काजी गांव निवासी अफसार,भवानीपुर गांव निवासिनी कलावती यादव,निसासिन गांव निवासिनी श्रीमती कृपा निर्विरोध चुने गए।चुनाव अधिकारी रोहित चन्द्रा की देख-रेख में साधन सहकारी समिति का चुनाव सकुशल संपन्न हुआ।इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि, प्रधान प्रतिनिधि बजरंग सिंह,सचिव कृष्ण राम यादव,राजधर शुक्ला,हाजी समसुज्जमा आदि लोग मौजूद रहे।

खंडासा अमानीगंज संपर्क मार्ग गड्ढे मे हुआ तब्दील

Image
  खंडासा अमानीगंज संपर्क मार्ग गड्ढे मे हुआ तब्दील  मुख्यमंत्री के आदेशों के बावजूद नहीं हो सकी  सडके गड्ढा मुक्त  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर  अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । तहसील मिल्कीपुर क्षेत्र के  अमानीगंज ब्लाक अंतर्गत कई सड़कें शासन के आदेशों के बाद भी गड्ढा मुक्त नहीं हो सकी है।बताते चले कि पिछडे क्षेत्र में शुमार तहसील क्षेत्र का अमानीगंज ब्लाक विकास से कोसों दूर है स्थानीय जनप्रतिनिधि भी विकास की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसका खामियाजा यहां की भोली भाली जनता को झेलना पड़ रहा है मार्गों की दुर्दशा बद से बदतर हैं। अमानीगंज से खंडासा होते हुए बहादुरगंज संपर्क मार्ग विगत कई वर्षों से पूर्ण रूप से गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। वर्ष 2021 22 में शासन द्वारा गड्ढा मुक्त अभियान चलाया गया था जिसकी समय सीमा 15 नवंबर तक उत्तर प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का फरमान भी जारी किया गया था। जिसके बावजूद भी लोक निर्माण विभाग द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया। बता दें कि हाल ही में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कहीं-कहीं गड्ढों में गिट्टियों को डालकर छोड़ दिया गया है। स्था

13 वर्षीय किशोरी के साथ युवक ने की छेड़खानी

Image
  13 वर्षीय किशोरी के साथ युवक ने की छेड़खानी। एक युवक के खिलाफ छेड़खानी, पास्को एक्ट सहित दलित उत्पीड़न का केस दर्ज।  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।कुमारगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी के साथ एक युवक द्वारा छेड़खानी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित किशोरी के पिता ने नामजद युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांगती है। पुलिस ने मामले में एक युवक के खिलाफ छेड़खानी, पास्को एक्ट सहित दलित उत्पीड़न का केस दर्ज कर लिया है। बता दें कि बीते रविवार की शाम को कुमारगंज थाना क्षेत्र में एक गांव निवासी 13 वर्षीय किशोरी घर से शौच के लिए घर से निकली तभी पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर के थाना बल्दीराय क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी युवक ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने लगा तभी किशोरी के हल्ला गुहार पर गांव के लोग दौड़े और युवक को बर्बरता पूर्वक जमकर मारा पीटा। घटना की जानकारी मिलने के बाद युवक के परिजन मौके पर पहुंचकर घायल युवक को इलाज के लिए पिछला स्थित सौ शैय्या चिकित्सालय ले गए जहां हालत नाजुक देख वहां के चिकित्सकों ने रेफर कर

निशुल्क स्वास्थ्य कैंप में उमडी मरीजों की भीड

Image
  निशुल्क स्वास्थ्य कैंप में उमडी मरीजों की भीड सैकडों मरीजों ने त्वचा व दांतों की बिमारियों का कराया उपचार डा.सौम्या सिंघल व डा.मेघा सेठी ने मरीजों की जांच की.... मेरठ, 20 मार्च । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । त्वचा व दांतों के रोग से जुडी बिमारियों को दूर करने के लिये शहर की प्रसिद्ध महिला चिकित्सकों द्वारा रविवार को जाग्रति विहार सैक्टर 8 स्थित स्किन हील क्लीनिक पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर का सैकडों मरीजों ने लाभ उठाया। कैंप में सुबह से ही मरीजों की भीड देखने को मिली, जिनका उपचार प्रसिद्ध त्वचा रोग विशेषज्ञा डा0सौम्या सिंघल द्वारा प्रसिद्ध दंत रोग विशेषज्ञा डा0मेघा सेठी द्वारा किया गया। उक्त दोनो चिकित्सकों द्वारा त्वचा व बालों बिमारियों के साथ साथ दांतों एवं मसूडों की बिमारियों का मुफ्त परामर्श दिया गया।

शॉट मूवी कृष्णा माफिया की शूटिंग हुई सम्पन्न

Image
  शॉट मूवी कृष्णा माफिया की शूटिंग हुई सम्पन्न रिपोर्ट: बेचन सिंह        गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।  देश बंधु फिल्म्स और दिलवाले स्टूडियो के संयुक्त बैनर तले बन रही भोजपुरी शॉर्ट मूवी कृष्णा माफिया की शूटिंग हुई संपन्न । फिल्म की कहानी कुछ इस प्रकार है, गांव के भोले भाले नायक को अपने परिवार के लिए जुर्म की दुनिया में जाना पड़ता है, और मंत्री की वज़ह से गुनाह करने पर विवश होना पड़ता है । हीरो को आखिर मे मंत्री को मारना ही पड़ता है । इस शॉर्ट फिल्म की शुटिंग गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर,में किया गया है । शॉर्ट फिल्म कृष्णा माफिया इसी माह रिलीज हो जाएगी,फिल्म में जिन कलाकारों ने काम किया है पिता की भूमिका में देश बंधु, मां हीरामोती,पूनम, ज्योति, अभिषेक गुप्ता, अजीत जैक,हरीश लाल , लाल बहादुर, गोलू, सन्नी (मुस्ताक), कृष्णा प्रेम,धीरज कुमार,सूरज  , दीपक (बाल कलाकार) ने काम किया । इस शॉर्ट फिल्म का सारा काम दिलवाले स्टूडियो में किया जाएगा ।

अटेवा कौड़ीराम ब्लॉक इकाई का हुआ गठन

Image
  अटेवा कौड़ीराम ब्लॉक इकाई का हुआ गठन रिपोर्ट: बेचन सिंह        गोरखपुर । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । सोमवार अटेवा पेंशन बचाओ मंच ब्लॉक इकाई कौड़ीराम का गठन जिला कार्यकारिणी की उपस्थिति में किया गया जिसमें ब्लाक अध्यक्ष  शिव प्रसाद शर्मा, ब्लॉक मंत्री  सुनील कुमार शर्मा, ब्लॉक उपाध्यक्ष प्रदीप साहनी, कोषाध्यक्ष,-विनय कुमार सिंह ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष -विनय कुमार गुप्ता, ब्लॉक संगठन मंत्री  अमरनाथ यादव को मनोनीत किया गया । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुनील कुमार दूबे, जिला मंत्री वरुण कुमार दूबे, जिला कोषाध्यक्ष विरेन्द्र प्रसाद, जिला संरक्षक प्रताप नारायण सिंह आदि जिला संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अटेवा  संगठन के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार दुबे ने  सभी शिक्षक और कर्मचारियों से पुरानी पेंशन की लड़ाई लड़ने के लिए एकजुट होने की बात करते हुए कहा आगामी 16 अप्रैल को नगर निगम रानी लक्ष्मीबाई पार्क से संवैधानिक  मार्च निकाला जाएगा जो डीएम कार्यालय तक जाएगा । ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष  शिव प्रसाद शर्मा  ने अपने स्वागत भाषण में जिलाध्यक्ष की भूरी भूरी प्रशंसा की और कार्यकारिणी के नवनियुक्त ब्लॉक

अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर

Image
  अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर   बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से हुए घायल  आनन फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना ।   दुर्घटना मे एक  युवक को डॉक्टरों ने  किया मृत घोषित   जबकि दूसरे की हालत गंभीर जिला अस्पताल रेफर  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर  अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। थाना कोतवाली इनायतनगर क्षेत्र  के उछाहपाली गांव निवासी कुलदीप 30 वर्ष व मीठे गांव निवासी जितेंद्र कुमार 25 वर्ष रात लगभग 8:00 बजे अयोध्या से मजदूरी कर घर वापस लौट रहे थे। अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित खिहारन गांव के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों व राहगीरों ने दुर्घटना की जानकारी चौकी पुलिस व एंबुलेंस को दी। जानकारी मिलने के बाद चौकी प्रभारी बारून दया शंकर तिवारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने देखते ही कुलदीप कुमार को मृत घोषित कर दिया। जबकि जितेंद्र कुमार की हालत गंभीर देख जिला चिकि

सात विश्वविद्यालय के छात्रों ने दिए बिजनेस आइडिया

Image
सात विश्वविद्यालय के छात्रों ने दिए बिजनेस आइडिया रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में सोमवार को मेधा फाउंडेशन द्वारा एग्रीस्केप-2023 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय स्थित हाईटेक हाल में किया गया। इस दौरान सात एग्रीकल्चर विश्वविद्यालयों के 28 छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।        बतौर मुख्यअतिथि कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय ने बैंकों के साथ एमओयू किया है। छात्र-छात्राओं को उद्यमिता के क्षेत्र में किसी प्रकार की आर्थिक बाधा उत्पन्न नहीं होगी। उद्यमिता के क्षेत्र में आने वाली हर प्रकार की आर्थिक बाधा को बैंक दूर करेगा।           इस दौरान चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय,कानपुर, बांदा कृषि विश्वविद्यालय, रानी लक्ष्मी बाई कृषि विश्वविद्यालय, ब्रह्मानंद महाविद्यालय हमीरपुर, आचार्य नरेंद्र देव कृषि विवि के छात्रों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। छात्र-छात्राओं ने शानदार एग्री बिजनेस आइडिया को प्रदर्शित किया जिस

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मनाया गया कन्या जन्मोत्सव

Image
  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मनाया गया कन्या जन्मोत्सव रिपोर्ट: राहुल मिश्र  सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया। इसमें बिटिया के जन्म पर कार्यक्रम का आयोजन कर मिठाई का वितरण किया गया।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की मुहिम के तहत आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह ने कहा कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। सरकार बेटियों को लेकर गंभीर है। शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक पर नजर है। कन्या सुमंगला योजना से बेटियों की शिक्षा को लेकर भविष्य सुरक्षित हो रहा है।एसडीएम महेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने जन्म लेने के 24 घंटे के भीतर 18 बेटियों की मां को बधाई पत्र व वस्त्र देते हुए मिठाई दी। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी वीपी वर्मा,ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह,चिकित्सा प्रभारी बल्दीराय डॉ राजेश कुमार,जिला पंचायत सदस्य नरेश चन्द्र उपाध्याय दीपू,जिला पंचायत सदस्य बद्रीनाथ यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की बैठक हुई संपन्न

Image
  भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की बैठक हुई संपन्न रिपोर्ट: पीपी सिंह  सुल्तानपुर । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की बल्दीराय ब्लॉक मुख्यालय पर पत्रकार महासंघ बल्दीराय तहसील अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में आयोजित की गई।बैठक में कई महत्वपूर्ण तथ्यों पर बारीकियों से विचार-विमर्श किया गया। जिसमें सरकार व आम जनता के मध्य एक मजबूत कड़ी के तहत पत्रकारों की स्वयं श्रम भूमिका के समक्ष अनेक चुनौतियों के बावजूद भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रुप में निर्भीक,निष्पक्ष व अडिग रहने आदि विषय पर जोर दिया गया। जिसमें सभी ने एक स्वर मे पत्रकार महासंघ के संगठन की मजबूती पर सहमति प्रदान की।संगठन की एकता पर बल देते हुए पत्रकार महासंघ तहसील अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जब भी संगठन की मीटिंग हो सभी की सहभागिता सुनिश्चित हो।इस मौके पर पीपी सिंह तकी मेहंदी शिवलाल यादव राम शुभावन रंजीत कुमार युधिष्ठिर सिंह मो इमरान खान अखिलेश कुमार श्रीराम यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

जिला न्यायालय फैजाबाद के तीन वरिष्ठ वैयक्तिक सहायकों को सेवानिवृत्ति पर समारोह पूर्वक दी गई विदाई

Image
 जिला न्यायालय फैजाबाद के तीन वरिष्ठ वैयक्तिक सहायकों को सेवानिवृत्ति पर समारोह पूर्वक दी गई विदाई रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । जिला न्यायालय फैजाबाद में कार्यरत वरिष्ठ वैयक्तिक सहायक उमा शंकर श्रीवास्तव, प्रेम शंकर श्रीवास्तव एवं दिनेश कुमार श्रीवास्तव के सेवानिवृत्ति पर जिला न्यायालय पीए एवं स्टेनोग्राफर्स एसोसिएशन फैजाबाद की ओर से शहर के एक रेस्टोरेंट में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिला जिला जज फैजाबाद के वैयक्तिक सहायक विनीत ओझा एवं विकास वर्मा के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के पूर्व सेवानिवृत्त सदस्य एवं संरक्षक रामविलास मिश्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अथिति के रूप में विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट श्याम शरण श्रीवास्तव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वैयक्तिक सहायक गण धीरज श्रीवास्तव एवं विवेकानंद तिवारी द्वारा किया गया। संघ के वरिष्ठ सदस्य एवं परिवार न्यायालय के वैयक्तिक सहायक सुभाष पाठक ने सर्वप्रथम सेवानिवृत्त कर्मियों का माल्यार्पण कर उनका अभिवादन एवं सम्मानित किया। इसके बाद सेवानिवृत्त कर्मियों द्वारा अपने व

किसान देश के लिए सबसे बड़े मसीहाः मंत्री

Image
  किसान देश के लिए सबसे बड़े मसीहाः मंत्री  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में चलने वाले दो दिवसीय राज्यस्तरीय किसान मेला एवं उद्योग प्रदर्शनी का शनिवार को समापन हो गया। किसान मेले के समापन के अवसर पर पहुंचे मत्स्य मंत्री डा. संजय निषाद को बुके एवं स्मृति चिह्न भेंटकर कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक प्रो. ए.पी राव के नेतृत्व में मोटे अनाज एवं किसान विज्ञान संचारिका पत्रिका का मत्स्य मंत्री ने विमोचन किया।        किसान मेले को संबोधित करते हुए बतौरमुख्य़अतिथि मत्स्य मंत्री डा. संजय निषाद ने कहा कि किसान इस देश के लिए मसीहा हैं। किसानों को ईमानदार की उपाधि दी गई और इसीलिए इसीलिए इन्हे धरती पुत्र कहा गया है। किसानों को ग्राम, ब्लाक एवं पंचायत स्तर तक जागरूक करने की आवश्यकता है। मंत्री निषाद ने कहा कि मछली पालन में सबसे अधिक मुनाफा है और लागत भी कम लगती है। किसान भाई मछली पालन करके अपनी आय को भी बढ़ा सकते हैं। मत्स्य मंत्री ने मोटा अनाज पर जोर देते हुए कह