Posts

Showing posts from October, 2023

लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर पुलिस कप्तान सोमेन बर्मा ने भावपूर्ण श्रद्धाजंलि दी

Image
लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर पुलिस कप्तान सोमेन बर्मा ने  भावपूर्ण श्रद्धाजंलि दी  सुलतानपुर । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट :- राहुल मिश्र  लौहपुरुष को किया पुलिस कप्तान सोमेन ने याद, सहकर्मियों को दिलाई राष्ट्र की एकता - अखंडता की शपथ देश के पहले डिप्टी पीएम लौहपुरुष सरदार  पटेल की जयन्ती पुलिस विभाग ने भी राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में जोशोखरोश से मनाई। इस अवसर पर कप्तान सोमेन बर्मा ने लौहपुरुष को भावपूर्ण श्रद्धाजंलि दी व उनके कृतित्व को याद किया। साथ ही सहकर्मियों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने की शपथ दिलायी।  इस अवसर पर बड़ी संख्या में मौजूद अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे ।

शॉर्ट सर्किट से किराना स्टोर एवं मिष्ठान भंडार की दुकान में लगी आग, करीब 5 लख रुपए का सामान जलकर हुआ राख फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर पाया काबू

Image
  शॉर्ट सर्किट से किराना स्टोर एवं मिष्ठान भंडार की दुकान में लगी आग, करीब 5 लख रुपए का सामान जलकर हुआ राख फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर पाया काबू मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी अमरगंज बाजार में सोमवार की रात करीब 11 बजे व्यापारी लव कुमार गुप्ता की किराना स्टोर एवं मिष्ठान भंडार में भीषण आग लग गई। आग से लगभग 5 लाख रुपये से अधिक का समान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।   प्राप्त जानकारी के अनुसार खंडासा थाना क्षेत्र के मिल्कीपुर से अमानीगंज जाने वाले मार्ग स्थित अमरगंज बाजार में सोमवार की रात लगभग 11 बजे किराना स्टोर एवं मिष्ठान भंडार की दुकान में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। इससे बाजार में अफरातफरी मच गई। बाजार वासी आग बुझाने में लगे लेकिन दुकान बंद होने के चलते आग बुझ नहीं रही थी। जिसके चलते बाजार वासियों ने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन मिल्कीपुर प्रभारी नितेश शुक्ला फायर ब्रिगेड के जवान अविनाश यादव, अखिलेश सिंह, विकास कुमार, विकास चौधरी, संदीप भट्ट व चालक दिनेश मिश्रा ने ...

संविदा लाइनमैन धर्मेंद्र यादव के सहायक के रूप में प्राइवेट लाइनमैन भगवान दास यादव की लखनऊ मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत

Image
  संविदा लाइनमैन धर्मेंद्र यादव के सहायक के रूप में प्राइवेट लाइनमैन भगवान दास यादव की लखनऊ मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत   मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी तहसील क्षेत्र मिल्कीपुर के अंतर्गत मजनाई कटिलवा निवासी प्राइवेट लाइनमैन भगवान दास संविदा लाइनमैन धर्मेंद्र यादव के सहायक के रूप में कार्यरत प्राइवेट लाइनमैन भगवान दास यादव 11000 की लाइन बनाने के लिए खंबे पर दिनांक 21.10.2023 को चढ़े ही थे कि अचानक 11000 के तार में लाइन प्रवाहित होने लगी जिससे प्राइवेट लाइन मैन भगवानदास लाइन की चपेट में आने से खंबे से नीचे गिर गए और लाइन  प्रवाहित होने की वजह से बहुत बुरी तरह झुलस गए थे जिनको ग्राम वासियों द्वारा आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने हालत देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था जिला अस्पताल में 2 दिन तक डॉक्टर के देखरेख में इलाज चला स्थिति खराब होने पर जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया था जिनका इलाज लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में चल रहा था 29/ 1...

विलक्षण एवं व्यक्तित्व के धनी थे आचार्य नरेंद्र देवः कुलपति

Image
  विलक्षण एवं व्यक्तित्व के धनी थे आचार्य नरेंद्र देवः कुलपति कृषि विवि में धूमधाम के साथ मनाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं आचार्य नरेंद्र देव की जयंती मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में मंगलवार को आचार्य नरेंद्र देव एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। कार्यक्रम से पूर्व कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने नरेंद्र उद्यान में आचार्य नरेंद्र देव की | प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जयंती के अवसर पर एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के प्रेक्षागृह में कार्यक्रम के साथ-साथ रन फॉर यूनिटी में शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने विवि परिसर में दौड़ लगाई। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया।            कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि आचार्य नरेंद्र देव को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पत्रकार, साहित्यकार एवं शिक्षाविद के रूप में जाना जाता है। वे परिस्थितियों के अनुरूप निर्णय लेते थे और स्वयं आगे बढ़कर कार्य करते थे। कुलपति ने कह...

लखनऊ में सम्मानित किये गये जिले के शिक्षक

Image
  लखनऊ में सम्मानित किये गये जिले के शिक्षक सुल्तानपुर।आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- राहुल मिश्र  जनपद के शिक्षक लगातार अपने उत्कृष्ट कार्य से प्रदेश स्तर पर सम्मान के अवसर पा रहे हैं। जिले के बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक प्रतिदिन नयी नयी सफलता अर्जित कर रहे हैं। राजधानी लखनऊ के रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल स्कूल में राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2023-24 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को उपशिक्षा निदेशक अजय कुमार सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। सभी शिक्षकों को सम्मान पत्र और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।  प्राथमिक विद्यालय कांपा बल्दीराय सुलतानपुर से वैभव सिंह को इस परीक्षा हेतु बच्चों और शिक्षकों मे जागरूकता तथा तैयारी के लिए अहम योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सत्येंद्र कुमार सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय साढ़ापुर प्रतापपुर कमैचा से जनपद में सर्वाधिक 11 बच्चों का चयन इस छात्रवृत्ति के लिए हुआ। सम्मानित होने वालों अन्य शिक्षकों में अजय पांडेय उच्च प्राथमिक विद्यालय बभनगवां दोस्तपुर 9 बच्चों के साथ रामजीत यूपीएस खनुअट मोतिगरपुर 7 बच्चे , अखि...

सांसद मेनका का मंगलवार से तीन दिवसीय दौरा, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगी शामिल

Image
 सांसद मेनका का मंगलवार से तीन दिवसीय दौरा, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगी शामिल सांसद लंभुआ के नौगवा गांव में श्रीमदभागवत कथा में होगी सम्मिलित सांसद 1और 2 नवम्बर को प्रात: 7:00 बजे से 9:30 बजे तक करेंगी जनसुनवाई सुल्तानपुर।आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- राहुल मिश्र   पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी 3 दिवसीय दौरे पर मंगलवार 31अक्टूबर को संसदीय क्षेत्र पहुंच रही है।श्रीमती गांधी दिल्ली से प्रात: 8:00 बजे सड़क मार्ग द्वारा नोयडा,यमुना एक्सप्रेस-वें से आगरा - लखनऊ एक्सप्रेस -वें वाया लखनऊ- वाराणसी फोरलेन होते हुए 4 बजे असरोगा टोल प्लाजा पहुँचेगी।यहां पार्टी नेताओं द्वारा स्वागत किया जायेगा। इसके बाद सांसद श्रीमती गांधी 4:30 बजे लंभुआ के नौगवा में स्वामीनाथ दूबे के यहां आयोजित श्रीमदभागवत कथा में शामिल होगी।तत्पश्चात शास्त्रीनगर स्थित संदीप प्रताप सिंह के आवास पर कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात करने के बाद रात्रि विश्राम करेंगी।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया की श्रीमती गांधी 1 नवम्बर तथा 2 नवम्बर को अपराह्...

श्रीअन्न महोत्सव में कृषि विवि को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनी का पुरस्कार

Image
  श्रीअन्न महोत्सव में कृषि विवि को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनी का पुरस्कार राजधानी लखनऊ में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने डा. साधना सिंह को दिया पुरस्कार मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट :- वेद प्रकाश तिवारी यूपी की राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित तीन दिवसीय श्रीअन्न महोत्सव के दौरान प्रदर्शनी में आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय ने प्रथम स्थान हासिल किया है। प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वविद्यायलय द्वारा श्रीअन्न को बढ़ावा दिए जाने पर कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह व पूरे विवि परिवार की सराहना की। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डा. साधना सिंह को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।              मंच से कृषि मंत्री ने शाही ने विधानसभा के दौरान श्रीअन्न से तैयार लंच व्यंजन पर प्रशन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कृषि विवि श्रीअन्न को बढ़ावा देने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य कर रहा है। इस दौरान उन्होंने श्रीअन्न को बढ़ाव...

शिक्षामित्र परिवार से विहार लोक सेवा आयोग से बनी सहायक अध्यापक

Image
  शिक्षामित्र परिवार से विहार लोक सेवा आयोग से बनी सहायक अध्यापक  बल्दीराय/सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- राहुल मिश्र  ब्लॉक बल्दीराय के प्रा वि सिघनी मे कार्यरत शिक्षामित्र घनश्याम की पुत्री अर्चना तथा प्रा वि निनावा मे कार्यरत शिक्षामित्र विनय श्रीवास्तव की पुत्री आकृति श्रीवास्तव का चयन बिहार लोकसेवा आयोग में सहायक अध्यापक के पद होने से ब्लाक के सभी शिक्षामित्रों ने खुशी का इजहार किया। सभी शिक्षामित्रों ने बेटियों की सफलता पर ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं दी। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन सुलतानपुर के जिला संगठन मंत्री व ब्लॉक अध्यक्ष जग ध्यान यादव ने बेटियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इन बेटियों की सफलता पर शिक्षामित्र परिवार को गर्व है। साथ ही शिक्षामित्र  साथियों से अपने पाल्यो के शिक्षा पर ध्यान देने पर बल दिया।  बल्दीराय महिला प्रकोष्ठ मंजू मिश्रा ने बताया कि इन बेटियों से शिक्षामित्र परिवार के बच्चो को सीख लेकर जिम्मेदारी से अपना काम करना चाहिए। ब्लॉक कार्यकारिणी के सम्मानित सदस्य कंचन तिवारी कृष्ण कुमार सिंह राम...

गिट्टी लोड ट्राला अनियंत्रित होकर पलटा, बाल-बाल बचा चालक।

Image
  गिट्टी लोड ट्राला अनियंत्रित होकर पलटा, बाल-बाल बचा चालक। मिल्कीपुर, अयोध्या।आर्य प्रयास  न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पांच नंबर तिराहे के पास बीती रात कुमारगंज की ओर से गिट्टी लाद कर कुचेरा बाजार लौट रहा ट्राला अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे में चालक बाल बाल बच गया है।  बता दें कि इनायत नगर थाना क्षेत्र के अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पांच नंबर तिराहे के निकट हाइवे पर गिट्टी लोड ट्राला अनियंत्रित होकर पलट गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक निर्माणाधीन अयोध्या-रायबरेली राजमार्ग पर सड़क बनाए जाने का कार्य तेजी से हो रहा है। जिसका ज़िम्मा कार्यदाई संस्था पीएनसी कंपनी को मिला है। जिसके निर्माण के लिए कुमारगंज से गिट्टी लोड करके कुचेरा बाजार जा रहा ट्राला पांच नंबर तिराहे के पास पहुंचा ही था तभी अनियंत्रित होकर पलट गया। वही प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ट्राला चालक को नींद आने से तेज़ रफ़्तार ट्राला सड़क पर बने डिवाइडर से टकरा कर पलट गया। हालांकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई और चालक...

महिला सुरक्षा अभियान को ठेंगा दिखा रहे खंडासा थानाध्यक्ष

Image
  महिला सुरक्षा अभियान को ठेंगा दिखा रहे खंडासा थानाध्यक्ष विवाहिता  कार्यवाही के लिए थाने की चौखट पर रगड़ रही एड़ियां महिला संबंधी अपराधों में भी कार्यवाही करने से कतरा रही खंडासा पुलिस मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट :- वेद प्रकाश तिवारी प्रदेश सरकार जहां एक ओर महिलाओं के सम्मान एवं सुरक्षा को लेकर बृहद तौर पर पर मिशन नारी सुरक्षा अभियान चला रही है और उक्त अभियान के तहत चौथे फेज में उत्तर प्रदेश पुलिस सहित अन्य विभागों के कर्मियों द्वारा विविध कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर जिले के खंडासा थानाध्यक्ष महिला उत्पीड़न संबंधी अपराधों में भी कार्यवाही नहीं करना चाह रहे हैं। जिसके चलते पीड़ित महिला थाने का चक्कर लगाने को मजबूर है। बता दें कि खंडासा थाना क्षेत्र के कंजी गांव निवासी नव विवाहिता संगीतू पत्नी अनिल कुमार पुत्री हृदय राम ने खंडासा पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि उसका विवाह खंडासा थाना क्षेत्र के ही शिवदासपुर बनकटवा कीन्हूपुर गांव निवासी अनिल कुमार पुत्र राम यज्ञ के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार संपन्न हुआ था 51 हजार न...

कुलपति ने 25 प्रगतिशील किसानों को करनाल किया रवाना

Image
कुलपति ने 25 प्रगतिशील किसानों को करनाल किया रवाना कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किसानों के दल को किया रवाना मिल्कीपुर  अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी   आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने जनपद के 25 प्रगतिशील किसानों को पांच दिवसीय प्रशिक्षण के लिए हरी झंडी दिखाकर करनाल रवाना किया। करनाल स्थित राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान तथा भारतीय गेंहू एवं जौ अनुसंधान संस्थान पहुंच कर किसानों का दल प्रशिक्षण प्राप्त करेगा।         इस दौरान कुलपति ने कहा कि किसान की उन्नति से ही देश और समाज खुशहाल हो सकता है। देश की आर्थिक प्रगति में खेती का अहम योगदान है, ऐसे मे किसानो को खेती का तकनीकी ज्ञान होना बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बिना तकनीकी ज्ञान के मनुष्य किसी भी क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ सकता।            नाबार्ड  के सहयोग से ओंकार सेवा संस्थान द्वारा 25 किसानो को भ्रमण के लिए ले जाया जा रहा है। कार्यक्रम समन्वयक सूर्य कुमार...

मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों पर पेश 27 मामलों के सापेक्ष मात्र 06 का निस्तारण।

Image
  मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों पर पेश 27 मामलों के सापेक्ष मात्र 06 का निस्तारण। साहब दबंगों से हमारी भूमि को बचाइए, आप ही भगवान हो।   मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों कुमारगंज, खंडासा और इनायतनगर पर आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से 27 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की। जिनमें मात्र 06 मामले का निस्तारण मौके पर थाना प्रभारियों द्वारा करा दिया गया।  शनिवार को इनायत नगर थाने पर नायब तहसीलदार अमानीगंज आनंद प्रकाश राय की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में थाना क्षेत्र के परसवां गांव निवासी नीलम सिंह पत्नी अकबाल बहादुर पुत्री शिव बदल ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि साहब मेरी खतौनी गाटा संख्या 158 पर अहिरौली सलोनी गांव निवासी सुशीला पत्नी अवधेश प्रताप, अवधेश प्रताप पुत्र राम अभिलाख व राहुल उर्फ अमर सिंह पुत्र अवधेश प्रताप द्वारा दबंगई के बल पर कब्जा किया जा रहा है। साहब आप ही हमारे नाम दर्ज खतौनी को बचाकर हमारी मदद कर सकते हैं। जिस पर नायब तहसीलदार ने यह कहकर उसे दिवस से भगा दिया क...

विद्युत कनेक्शन के लिए दर दर भटक रहा कृषक

Image
  विद्युत कनेक्शन के लिए दर दर भटक रहा कृषक  कनेक्शन के एवज में 85 हजार 9 सौ 70 रुपए जमा किए जाने के बावजूद भी दो वर्ष में भी कृषक को नहीं मिला विद्युत कनेक्शन   मिल्कीपुर अयोध्या । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:-  वेद प्रकाश तिवारी  जहा एक ओर देश की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए संकल्पित है, वहीं दूसरी ओर विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी किसानो की भलाई के लिए बनाई कल्याणकारी योजनाओं पर पानी फेर रहे हैं। हैरिंग्टनगंज ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत हरीरामपुर गांव के किसान द्वारा विभाग की ओर से बनाए गए इस्टीमेट व एर्गीमेन्ट का पैसा जमा करवाने के बाद भी विद्युत विभाग की जिम्मेदार अधिकारी किसान को विद्युत कनेक्शन नहीं आवंटित कर सके हैं। व्यक्तिगत ट्यूबवैल कनेक्शन के लिए कृषक दर-दर भटक रहा है। हरीरामपुर गांव निवासी किसान घनश्याम तिवारी ने कनेक्शन के लिए बिजली मंत्री, मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल, समाधान दिवस काे भेजी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसने ट्यूबवैल बिजली कनेक्शन के लिए 2021 में सिक्योरिटी व एर्गीमेन्ट राशि जमा...

भारी व्यवस्थाओं के बीच शिक्षकों में बांटा गया टैबलेट

Image
  भारी व्यवस्थाओं के बीच शिक्षकों में बांटा गया टैबलेट शिक्षकों को पहले ब्लॉक सभागार फिर बाद में बीईओ कार्यालय तक दौड़ने को किया विवश व्यवस्थाओं को लेकर शिक्षक नेता से की बीईओ से हुई झड़प मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों में टेबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां भारी अव्यवस्थाओं एवं गरमा गहमी के बीच ब्लॉक शिक्षकों में टेबलेट वितरित किए गए। टेबलेट वितरण कार्यक्रम में भारी अव्यवस्थाओं को लेकर गहरा आक्रोश भी जताया। शुक्रवार को ब्लॉक मुख्यालय स्थित सभागार में आयोजित टेबलेट वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख विनीता सिंह के पति विनय कुमार सिंह टुनटुन रहे। टेबलेट वितरण कार्यक्रम में शिक्षकों को ब्लॉक मुख्यालय सभागार में बुलाया गया था। किंतु बाद में उन्हें टैबलेट प्राप्त करने हेतु खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर इनायत नगर जाने की बात कही गई। जिसको लेकर शिक्षकों में गहरा असंतोष व्याप्त हो गया और महिला शिक्षकों को भारी परेशानी भी उठानी पड़ी। अव्यवस्थाओं को लेकर ...

डेढ़ साल बाद अपहृत किशोरी बरामद, आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अभी भी दूर।

Image
 डेढ़ साल बाद अपहृत किशोरी बरामद, आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अभी भी दूर। पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल।  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी खंडासा थाना क्षेत्र के एक गांव से डेढ़ साल पूर्व अपहृत किशोरी को पुलिस बरामद करने का दावा कर रही है। हालांकि किशोरी को अगवा करने का आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। बता दें कि खंडासा थाना क्षेत्र के एक गांव से बीते 18 अप्रैल 2022 को एक किशोरी को अगवा करने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज करके ठंडे बस्ते में डाल दिया था। वही स्थानीय पुलिस द्वारा मामले में कार्यवाही न होता देख किशोरी के परिजनों ने अपने बेटी की बरामदगी के लिए तहसील से लेकर जिला के उच्चाधिकारियों का दरवाजा खटखटाया था। लेकिन अधिकारियों द्वारा किशोरी के परिजनों को केवल आश्वासन ही मिलता रहा। वहीं दूसरी ओर किसान संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा नाबालिक बेटी की बरामदगी को लेकर थाना क्षेत्र में 38 दिनों तक धरना प्रदर्शन किया गया था। जिसके बाद अधिकारियों के आश्वासन पर किसान संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया था। ...

व्यापार मंडल इनायतनगर ने सीओ मिल्कीपुर को किया सम्मानित

Image
 व्यापार मंडल इनायतनगर ने सीओ मिल्कीपुर को किया सम्मानित क्षेत्राधिकारी कार्यालय के सामने हुई चोरी का पुलिस ने 12 घंटे में किया था खुलासा मिल्कीपुर, अयोध्या।आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी व्यापार अधिकार मंच इनायतनगर द्वारा क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर आशीष निगम को सम्मानित किया गया है। इनायत नगर थाना क्षेत्र के बगल तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय के सामने स्थित दो दुकानों को बीते 16 अक्टूबर की रात चोरों द्वारा दो दुकानों को निशाना बनाते हुए लाखों का सामान पार कर दिया गया था। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी आशीष निगम के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह ने पुलिस कर्मियों की टीम गठित कर दिया था। पुलिस टीम घटनास्थल के इर्द-गिर्द दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालते हुए घटना की गहन छानबीन शुरू कर दी थी। पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए घटना को 12 घंटे के अंदर चोरी के सामान सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। घटना का खुलासा होने के बाद व्यापार अधिकार मंच ने प्रसन्नता व्यक्त की थी। शुक्रवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय के साम...

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार अधेड़ की मौत, परिजनों में कोहराम।

Image
  ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार अधेड़ की मौत, परिजनों में कोहराम। घटना कारित गिट्टी लदी ट्रक व चालक पुलिस हिरासत में।  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित इनायत नगर थाना क्षेत्र के कुचेरा बाजार में बृहस्पतिवार को बाइक सवार अधेड़ को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल अधेड़ की मौत हो गई।  बता दे कि अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित इनायत नगर थाना के कुचेरा बाजार में कुमारगंज की ओर से गिट्टी लोड करके लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार से आ रही ट्रक के चालक ने बाइक सवार 55 वर्षीय अमर बहादुर यादव निवासी पलिया जगमोहन सिंह को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद व्यापारियों तथा ग्रामीणों द्वारा घटना कारित ट्रक व चालक को घेर लिया। जिसकी सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल अधेड़ को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभ...

मेरी माटी मेरा देश - अमृत कलश यात्रा‘ को जिला प्रशिक्षण केन्द्र दूबेपुर परिसर से हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना।

Image
मेरी माटी मेरा देश - अमृत कलश यात्रा‘ को जिला प्रशिक्षण केन्द्र दूबेपुर परिसर से हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना। सुलतानपुर । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- राहुल मिश्र  आजादी का अमृत महोत्सव योजना के अन्तर्गत ‘मेरी माटी मेरा देश - अमृत कलश यात्रा‘ को  अध्यक्ष, जिला पंचायत  ऊषा सिंह,  भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ0 आर0ए0 वर्मा, जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, ब्लाक प्रमुख दूबेपुर  शिल्पा सिंह, ब्लाक प्रमुख बल्दीराय शिवकुमार सिंह सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी गणों द्वारा जिला प्रशिक्षण केन्द्र दूबेपुर परिसर से हरी झंडी दिखाकर अमृत कलश यात्रा‘ को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राज्य स्तरीय कार्यक्रम अमृत वाटिका (निकट झूलेलाल पार्क गोमती तट लखनऊ) के लिये रवाना किया गया। उक्त कार्यक्रम में पल्लवी नाट्य सामाजिक संस्था के कलाकारों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।            अमृत कलश यात्रा में जनपद सुलतानपुर से कुल-19 अमृत कलशों को नेहरू युवा केन्द्र व जिला युवा कल्याण विभाग के वालेन्टियर्स द्वारा भव्...

राशन कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य हुआ पूरा।

Image
  राशन कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य हुआ पूरा। राशनकार्ड निर्गत कराना टेढ़ी खीर हुआ साबित  पूर्ति निरीक्षक कार्यालय पर राशन कार्ड लक्ष्य पूर्ण होने की नोटिस हुई चस्पा।  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी   जनपद में राशन कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य पूर्ण हो चुका है। जनपद के सभी तहसीलों में अब नया राशन कार्ड निर्गत होने के लिए इंतजार करना होगा। बता दें कि मिल्कीपुर तहसील मुख्यालय स्थित पूर्ति निरीक्षक कार्यालय मिल्कीपुर पर रोजाना दूर- दराज से आए ग्रामीणों को बगैर राशन कार्ड निर्गत कराए ही बैरंग घर को लौटना पड़ रहा है। पूर्ति निरीक्षक कार्यालय मिल्कीपुर पर प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में ग्रामीण राशन कार्ड निर्गत कराने के लिए चक्कर लगाने को मजबूर है। वही पूर्ति निरीक्षक मिल्कीपुर रषीश कुमार का कहना है की जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 की गाइड लाइन के अनुसार जिले में लोगों की कुल जनसंख्या 79.56 प्रतिशत का ही राशन कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य दिया गया था। लक्ष्य के अनुसार जनपद में राशन कार्ड निर्गत हो चुका है अब नया राशन का...

अमन खाद एवं बीज भंडार दुकान का हुआ भव्य शुभारंभ

Image
  अमन खाद एवं बीज भंडार दुकान का हुआ भव्य शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि/ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने फीता काटकर किया शुभारंभ। सुल्तानपुर-बल्दीराय। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- राहुल मिश्र   बल्दीराय विकास खंड के वलीपुर देहली सम्पर्क मार्ग पूरे ठाकुर तिवारी गांव के समीप मदर-डेरी के पास किसानों को खाद बीज सुलभ कराने के उद्देश्य से अमन खाद एवं बीज भंडार नाम से दुकान का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष/बल्दीराय ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने फीता काटकर किया। ब्लॉक प्रमुख ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के किसानों को खाद-बीज और कीटनाशक दवाएं आसानी से मिल जाए तो वह अपनी फसल को समय से बर्बाद होने से बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि दवाएं उपलब्ध होना बड़ी बात नहीं है बल्कि दुकानदार का प्रशिक्षित होना बड़ी बात है कि वह फसल के किस रोग में कौन सी दवाई चलाएगा इसके लिये दुकान के संचालक सुरेश तिवारी के प्रति उन्होंने आभार प्रकट करते हुए आये हुए क्षेत्रीय किसानों का अभिवादन किया  । इस मौके पर भावनीफेर मिश्र, हरिशंकर पांडेय"लल्लू", सुरेन्द्र प्रताप स...

अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की दर्दनाक मौत

Image
  अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की दर्दनाक मौत देर रात ढाबे से खाना खाकर कुमारगंज स्थित अपने घर वापस लौटते समय हुआ हादसा बाइक पर सवार तीसरा युवक बाल बाल बचा मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी सीमावर्ती जनपद सुल्तानपुर स्थित एक ढाबे से खाना खाकर अपने घर कुमारगंज वापस लौट रहे बाइक सवार तीन युवकों को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर के बाद अज्ञात वाहन चालक दो युवकों को रौंदता हुआ मौके से भाग निकला, जबकि बाइक सवार तीसरा युवक टक्कर में दूर जा गिरा। जिसके चलते वह बाल बाल बच गया। हालांकि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची कुमारगंज पुलिस ने आनन फानन में तीनों युवकों को इलाज के लिए घटनास्थल से चंद कदम दूरी स्थित संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया चिकित्सकों ने तीसरे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है। कुमारगंज पुलिस ने हादसे में मारे गए दोनों युवकों का शव कब्जे में लेकर पंचायतनामा कराने के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुमार...

छुट्टा गोवंश से टकराई बाइक, युवक की दर्दनाक मौत

Image
  छुट्टा गोवंश से टकराई बाइक, युवक की दर्दनाक मौत  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  खंडासा थाना क्षेत्र के अमरगंज बाजार के पास सोमवार देर शाम बाइक छुट्टा गोवंश से टकरा गई जिसमें बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इनायत नगर कोतवाली पुलिस ने युवक के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।       मिली जानकारी के अनुसार खंडासा थाना क्षेत्र के नागीपुर गांव निवासी मुकेश कुमार पुत्र रामतेज उम्र 24 वर्ष थाना क्षेत्र के ही चिरौली गांव में अपने रिश्तेदार को छोड़ने बाइक से जा रहा था। अमरगंज बाजार के पास मिल्कीपुर अमानीगंज रोड पर बाइक छुट्टा गोवंश से टकरा गई। जिसमें युवक मुकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन -फानन में खंडासा पुलिस और ग्रामीणों की सहायता से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक ने हेलमेट नहीं पहना था। घटना में बाइक पर सवार रिश्तेदार को भी चोटें आई हैं। जिसका इलाज सीएचसी मिल्कीपुर में चल रहा है। युवक के मृत्यु की...

वन विभाग एवं कृषि विश्वविद्यालय की आरक्षित भूमि पर दबंग ने किया अवैध कब्जा

Image
 वन विभाग एवं कृषि विश्वविद्यालय की आरक्षित भूमि पर दबंग ने किया अवैध कब्जा विभागीय अधिकारी मौन, कार्यवाही महज पत्राचार तक सीमित मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी   नगर पंचायत कुमारगंज अंतर्गत बंवा बाजार स्थित वन विभाग एवं कृषि विश्वविद्यालय के खाते में दर्ज सरकारी भूमि पर पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले की शिकायत नगर पंचायत वासी ने तहसील से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री से की है किंतु प्रकरण में शिकायतों के बावजूद भी राजस्व प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत कुमारगंज के राजस्व गांव बवां की गाटा संख्या 562, 563, 566, 561 539 वन विभाग के खाते की आरक्षित भूमि है जबकि गाटा संख्या 565 आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के नाम दर्ज कागजात है। सरकारी भूमि पर राजस्व कर्मियों की मिली भगत से दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है। इसके संबंध में अहमद अली उर्फ कमालू पुत्र जहूर निवासी बवां बाजार द्वारा मुख्यमंत्री जनसुनवाई पर ऑनलाइन शिकायत की गई थी। शिकायत के निस्तारण...

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जारी किया पुजारी के आवेदन की सूचना

Image
  श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जारी किया पुजारी के आवेदन की सूचना अयोध्या । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क                           रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जारी किया पुजारी के आवेदन की सूचना आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2023 आवेदन के बाद ली जाएगी प्रवेश परीक्षा परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों को दिया जाएगा विशेष प्रशिक्षण विशेष प्रशिक्षण के बाद होगी पुजारी की नियुक्ति प्रशिक्षण के दरमियान वैदिक को दिया जाएगा ₹2000 मासिक छात्रवर्ती

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने महानवमी पर किया कन्‍या पूजन

Image
  सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने महानवमी पर किया कन्‍या पूजन गोरखपुर।आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- बेचन सिंह   मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शारदीय नवरात्रि की महानवमी पर गोरखनाथ मंदिर में नौ कन्‍याओं का विधि-विधान के साथ पूजन किया और उनके पांव पखारे. शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि पर सदियों से गोरखनाथ मंदिर में विधि-विधान के साथ गोरक्षपीठाधीश्‍वर के द्वारा पांव पखार कर पूजन की परम्‍परा का निर्वहन होता चला आ रहा है. योगी आदित्‍यनाथ ने गोरक्षपीठ स्थित भवन में विधि-विधान के साथ परंपरागत कन्या पूजन किया. उन्होंने मां भगवती के नौ स्वरूपों की प्रतीक नौ कन्याओं, एक बटुक भैरव के पांव पखारकर पहले पूजा-अर्चना की. उसके बाद अपने हाथों से भोजन कराकर दक्षिणा के साथ उनकी विदाई की. इस दौरान मंदिर में पहुंची अन्य कन्याओं को भी उसी श्रद्धाभाव से भोजन कराया गया और विदाई की गई. इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा पूरे प्रदेशवासियों को महानवमी और विजयादशमी की शुभकामनाएं दी. उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें विश्‍वास है कि शारदीय नवरात्रि और विजयादशमी का पर्व हर प्रदेशवासी के जीवन में उ...

दबंगों ने महिला के बैनामे की भूमि व मकान पर किया अवैध कब्जा

Image
  दबंगों ने महिला के बैनामे की भूमि व मकान पर किया अवैध कब्जा पीड़िता ने तहसील व जिला के उच्चाधिकारियों सहित मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देते हुए अवैध कब्जा रोके जाने की लगाई गुहार पीड़िता न्याय की आस लिए तहसील व जिला के उच्चाधिकारियों की चौखट पर रगड़ रही एड़ियां देवरिया कांड के बावजूद भी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी नहीं ले सके सबब मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के इनायत नगर थाना अंतर्गत कुचेरा बाजार में महिला की बैनामा सुदा भूमि व मकान पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित महिला न्याय की आस लिए वर्षों से तहसील व जिले के उच्चाधिकारियों की चौखट पर एड़िया रगड़ रही है। लेकिन पीड़ित महिला को आज तक न्याय नहीं मिल सका है। प्रदेश के देवरिया जनपद में हुए नरसंहार कांड को लेकर भी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी सबक लेने का नाम नहीं ले रहे हैं।  प्रदेश सरकार जहां एक ओर मिशन शक्ति के तहत विशेष अभियान चलाकर महिलाओं की सुरक्षा की व्यवस्था कर रही है, वहीं दूसरी ओर इनायत नगर थाना क्षेत्र के कु...

धनपतगंज ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू ने श्री बाल दुर्गा पूजा समिति का फीता काटकर किया उद्घाटन

Image
  धनपतगंज ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू ने श्री बाल दुर्गा पूजा समिति  का फीता काटकर किया उद्घाटन बल्दीराय/ सुल्तानपुर।आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- राहुल मिश्र  इस खबर से संबंधित देखें वीडियो बल्दीराय तहसील क्षेत्र अंतर्गत बघौना बाजार नहर के पास श्री बाल दुर्गा पूजा समिति के द्वारा  शारदीय नवरात्र के उपलक्ष में मां नवदुर्गा की प्रतिमा का धनपतगंज ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू ने फीता काटकर किया उद्घाटन। और इस शारदीय नवरात्र के उपलक्ष में समस्त क्षेत्रवासियों एवं बाजार वासियों  को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी उपस्थित समिति के अध्यक्ष भास्कर मिश्र ,उपाध्यक्ष संजीव यादव ,कोषाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रहरि ,सुरेश अग्रहरि ,संचालक पवनेश यादव, रमेश अग्रहरि, राकेश शर्मा, सुनील दुबे, उमेश यादव ,अरविंद मिश्रा  ने"ब्लॉक प्रमुख "जी का स्वागत एवं सम्मान किया समस्त बाजार वासी मौजूद रहे

प्रशासन की मौजूदगी में कोटे का हुआ चुनाव, पंकज दुबे विजयी घोषित।

Image
  प्रशासन की मौजूदगी में कोटे का हुआ चुनाव, पंकज दुबे विजयी घोषित। मिल्कीपुर, अयोध्या।आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी अमानीगंज विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत टिकटी में प्रशासन की मौजूदगी में दो महीने बाद दुबारा कोटा का चुनाव कराया गया। कोटा चुनाव में चार प्रत्याशियों द्वारा आवेदन किया गया। चारों प्रत्याशियों में से पंकज दुबे को सबसे अधिक मत मिलने से उन्हें विजई घोषित किया गया।  बता दे कि अमानीगंज विकासखंड अंतर्गत टिकटी गांव में बीते 7 अगस्त को कोट का चुनाव संपन्न कराया गया था। जिनमें तीन प्रत्याशियों द्वारा आवेदन भी किया गया था। तीनों प्रत्याशियों में से पंकज दुबे को सबसे अधिक मत मिलने पर उन्हें विजई घोषित किया गया था। लेकिन ग्रामीणों की आपत्ति के बाद चुनाव प्रक्रिया में घोषित विजय प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र विभाग द्वारा यह कह कर नहीं दिया गया कि चुनाव प्रक्रिया दोबारा संपन्न कराई जाएगी। जिसके क्रम में बीते शुक्रवार को टिकटी गांव में दुबारा कोटा चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई। चुनाव में चार प्रत्याशियों द्वारा आवेदन किया गया। जिनमें सभी प्रत्या...

मनरेगा मजदूरों को किया गया सम्मानित।

Image
  मनरेगा मजदूरों को किया गया सम्मानित। सम्मान पाकर मजदूरों के खिले चेहरे। रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी   मिल्कीपुर अयोध्या । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  हैरिंग्टनगंज ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत डीह पूरे बीरबल में एक कार्यक्रम के दौरान मनरेगा मजदूरों को अंग वस्त्र व मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023 में मनरेगा में 100 दिन का रोजगार पूर्ण कर चुके सात महिला व सात पुरुष मनरेगा मजदूरों को अंग वस्त्र देकर व मेडल पहनाकर उनके कठिन परिश्रम के लिए सम्मानित किया गया। ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद ने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान रोजगार सेवक, सफाई कर्मचारी, ग्राम पंचायत से जुड़े अन्य कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम विकास अधिकारी रंजीत कुमार, सफाई कर्मी राजित राम व विमल कुमार, रंजीत यादव, विक्रम सिंह उर्फ ज्ञानी, राजकुमार तिवारी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

इसौली भारी में जय गुरुदेव सत्संग का हुआ आयोजन

Image
  इसौली भारी में जय गुरुदेव सत्संग का हुआ आयोजन  सैकड़ो अनुयायियों ने सत्संग में भाग लेकर शाकाहार एवं नशा मुक्ति का लिया संकल्प  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी    मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के इसौली भारी में जय गुरुदेव संगत अयोध्या संबद्ध जयगुरूदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा  के निर्देशन में शाकाहार सदाचार और अच्छे समाज के निर्माण के लिए  सत्संग का आयोजन किया गया। उपदेशक शिव नारायण शर्मा ने कहा कि नवरात्रि में लोगों को अपने आत्म कल्याण का विशेष प्रयत्न करना चाहिए। बिना शाकाहार अपनाए और नशा मुक्ति के कोई भी पूजा पाठ ईश्वर को स्वीकार नहीं है। सभी हिंदू भाइयों से अनुरोध है की नवरात्रि में नशा मुक्त होकर माताजी की आराधना करें पूजा पाठ में नशा करना निषेध माना गया है नशा करने वाले व्यक्तियों से माताजी रुष्ट हो जाती हैं परिवार में दुख और क्लेश व्याप्त हो जाता है बाबा जय गुरुदेव जी ने भी शाकाहार एवं नशा मुक्ति का संदेश हर प्राणियों तक भेजने का काम किया है। ज्ञातव्य हो कि इसी ग्राम सभा में राष्ट्रीय उपदेशक सतीश चन्द्र...

संविदा लाइनमैन का सहायक विद्युत करंट की चपेट में आने से झुलसा, जिला रेफर।

Image
  संविदा लाइनमैन का सहायक विद्युत करंट की चपेट में आने से झुलसा, जिला रेफर। मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी विद्युत उपकेंद्र मिल्कीपुर से संचालित मंजनाईं फीडर ग्यारह हजार की चपेट में आने से संविदा लाइनमैन की लापरवाही से 55 वर्षीय सहायक गंभीर रूप से झुलस गया। स्थानीय लोगों द्वारा घायल सहायक कर्मी को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पहुंचाया गया जहां हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।  बता दें कि विद्युत उपकेंद्र मिल्कीपुर से संचालित 1100 0हजार की  मंजनाईं फीडर पर हुए फाल्ट को संविदा लाइनमैन धर्मेंद्र कुमार यादव द्वारा रखे गए  सहायक  55 वर्षीय भगवानदास द्वारा  अलीपुर खजुरी गांव में बिजली के खंभे पर चढ़कर ठीक किया जा रहा था। तभी लाइनमैन धर्मेंद्र कुमार यादव द्वारा लिया गया ब्रेकडाउन को फोन करके संचालित करा दिया गया। मंजनाईं फीडर के संचालित होते ही 11 हजार वोल्टेज की चपेट में आने से लाइनमैन  का सहायक भगवानदास निवासी मंजनाईं पूरे कटिलवा गंभीर रूप से झुलस कर बिजली खंभे से नीचे...

संपूर्ण समाधान दिवस में ए डी एम ने सुनी जन शिकायतें ‍

Image
  संपूर्ण समाधान दिवस में ए डी एम ने सुनी जन शिकायतें  ‍ समाधान दिवस में प्रस्तुत 65 शिकायतों के सापेक्ष मात्र 5 का हुआ निस्तारण   मिल्कीपुर, अयोध्या।आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम वित्त एवं राजस्व ने जन शिकायतें सुनीं। समाधान दिवस में पेश हुई 65 शिकायतों के सापेक्ष मात्र 5 शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण हो सका। शनिवार को मिल्कीपुर तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम एफ आर महेंद्र कुमार सिंह ने तहसील क्षेत्र से आए फरियादियों की समस्याओं को सुना। एडीएम एफआर संपूर्ण समाधान दिवस को बीच में ही छोड़कर मुख्यालय चले गए। एडीएम के मुख्यालय चले जाने के बाद एसडीम राजीव रत्न सिंह व नायब तहसीलदार अमानीगंज आनंद प्रकाश राय ने क्षेत्र से आई शिकायतों को सुना। समाधान दिवस में संबंधित विभागों के अधिकारी सहित उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।

कार्यवाही न होने से गुस्साई महिलाओं ने डीडी सी का रोका वाहन

Image
  कार्यवाही न होने से गुस्साई महिलाओं ने डीडी सी का रोका वाहन सार्वजनिक रास्ते पर दबंगों द्वारा कब्जा कर निर्माण व खेती किए जाने का आरोप ग्रामीणों ने तहसील व जिला के उच्चाधिकारियों सहित मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देकर रास्ता खाली कराए जाने की लगाई गुहार  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत मलेथू बुजुर्ग के दलित बस्ती को जाने वाले सार्वजनिक रास्ते पर दबंगों द्वारा कब्जा करके निर्माण व खेती कर रास्ता बंद किए जाने का मामला पूरी तरह से गरमा गया है। हालांकि मलेथू बुजुर्ग गांव में अभी चकबंदी प्रक्रिया भी बीच अधर में लटकी पड़ी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के मलेथू बुजुर्ग गांव के दलित बस्ती को जाने वाले पुराने सार्वजनिक रास्ते पर गांव के कुछ लोगों द्वारा कब्जा करके पक्का निर्माण व कुछ भूमि पर खेती भी की जा रही है। दलित बस्ती के लोगों द्वारा एसडीएम मिल्कीपुर व जिलाधिकारी सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री को संयुक्त हस्ताक्षरित शिकायती पत्र देते हुए अभिलेखों में दर्ज सार्वजनिक रास्ते को खाली क...

उपजिलाधिकारी विदुषी सिंह कीअध्यक्षता में संपन्न हुआ तहसील समाधान दिवस

Image
  उपजिलाधिकारी विदुषी सिंह कीअध्यक्षता में संपन्न हुआ तहसील समाधान दिवस                  बल्दीराय/सुलतानपुर, ।आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- राहुल मिश्र  तहसील सभागार में अक्टूबर माह के तीसरे शनिवार को तहसील  समाधान दिवस उपजिलाधिकारी विदुषी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। तहसील समाधान दिवस पर कुल 48 शिकायते आयी। जिसमें  राजस्व विभाग 25 पुलिस विभाग 10, विकास विभाग 07, पूर्ति विभाग 03, सिंचाई विभाग 01, चकबंदी विभाग 01 शिकायतें आई जिसमें से मौके पर एक का निस्तारण तत्काल प्रभाव से किया गया। उपजिलाधिकारी विदुषी सिंह ने संबंधित कर्मचारियों अधिकारियों को समयावधि में निस्तारण हेतु सख्त हिदायत देते हुए शिकायत पत्रों को सौंपा।इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सौरभ सामंत, बीडीओ सत्यनारायण सिंह, हलियापुर थाना अध्यक्ष अंजू मिश्रा, खंड शिक्षा अधिकारी रोजी सिंह, नायब तहसीलदार गुलाब सिंह सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

मूर्ति विसर्जन से पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण करें अधिकारी : जिलाधिकारी

Image
  मूर्ति विसर्जन से पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण करें अधिकारी : जिलाधिकारी जिलाधिकारी ने मूर्ति विसर्जन स्थल का किया निरीक्षण सुलतानपुर/ बल्दीराय। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- राहुल मिश्र  जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा दशहरा व दुर्गापूजा के दृष्टिगत थाना हलियापुर अन्तर्गत मूर्ति विसर्जन स्थल आमघाट व बल्दीराय थाना क्षेत्र के इसौली घाट का निरीक्षण कर थाना हलियापुर में सभी सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा घाट की साफ-सफाई,विद्युत व्यवस्था,यातायात,वैरीकेटिंग,टेंटलाॅ एण्ड आर्डर,शुद्ध पेयजल की व्यवस्था,मूर्ति विसर्जन स्थल,लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्गों व सड़कों का मरम्मतीकरण आदि का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी के साथ उप जिलाधिकारी बल्दीराय विदुषी सिंह तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ सावंत,बल्दीराय थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह, हलियापुर थानाध्यक्ष अंजू मिश्रा आदि उपस्थित रहे। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया गया कि मूर्ति विसर्जन स्थल पर पर्याप्त साफ-सफाई,विद्यु...

परास्नातक में 675 व पीएचडी में 272 रिक्त सीटों पर प्रवेश

Image
  परास्नातक में 675 व पीएचडी में 272 रिक्त सीटों पर प्रवेश  सफलतापूर्ण तरीके से काउंसिलिंग प्रक्रिया संपन्न होने पर कुलपति ने दी बधाई     मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में रिक्त सीटों पर चल रही विशेष ऑफलाइन काउंसिलिंग की प्रक्रिया गुरुवार को संपन्न हो गई। काउंसिलिंग की प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न किए जाने पर कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने प्रशन्नता जाहिर की  साथ ही सभी जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी है। इस दौरान परास्नातक में कुल 675 एवं पी एचडी में 272 अभ्यर्थियों ने रिक्त सीटों पर प्रवेश लिया।             कृषि विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव डा. सुशांत श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि परास्नातक में आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय, अयोध्या में कुल 269 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया जबकि 74 का अपग्रेडेशन हुआ। वहीं चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर में परास्नातक में 221 ने प्रवेश ...

चिकित्सा शिविर में 600 लोगों को हुई जांच व दी गई निःशुल्क दवा

Image
  चिकित्सा शिविर में 600 लोगों को हुई जांच व दी गई निःशुल्क दवा गोरखपुर । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- बेचन सिंह  डॉ रजनीकांत श्रीवास्तव समिति सेवा प्रकल्प द्वारा गुरुवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर में लोगों की भीड़ उमड़ी। पहले आने वाले लोगों को प्राथमिकता देने की घोषणा के बाद भी यहां रोगियों का शाम 4:00 बजे तक आने का सिलसिला चलता रहा।  पुर्दिलपुर स्थित डॉ रजनीकांत क्लीनिक परिसर में सुबह 8 बजे से रोगियों के आने का सिलसिला शुरू हुआ और शाम तक चला। सीवान, गोपालगंज, महाराजगंज, कौड़ीराम,बड़हलगंज, बस्ती एवं गोरखपुर के आसपास के क्षेत्रों के करीब 600 रोगियों ने पंजीकरण कराया था।  जिसमें विभिन्न बीमारियों के करीब 600 लोगों को शहर के वरिष्ठ चिकित्सकों ने परामर्श दिया साथी उन्हें मुफ्त दवाइयां भी दी। इसके अलावा आंख के करीब 100 ऐसे लोगो  का निशुल्क ऑपरेशन किया गया जिन्हें मोतियाबिंद की शिकायत थी।  5 वर्ष से कम आयु के बच्चों के कान का ऑपरेशन निशुल्क किया गया जो बच्चे जन्म से बहरे थे। साथ ही कटे होंठ एवं तालू का भी ऑपरेशन निशुल्क किया जायेगा।शिविर में आंख की ...