लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर पुलिस कप्तान सोमेन बर्मा ने भावपूर्ण श्रद्धाजंलि दी
लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर पुलिस कप्तान सोमेन बर्मा ने भावपूर्ण श्रद्धाजंलि दी सुलतानपुर । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क रिपोर्ट :- राहुल मिश्र लौहपुरुष को किया पुलिस कप्तान सोमेन ने याद, सहकर्मियों को दिलाई राष्ट्र की एकता - अखंडता की शपथ देश के पहले डिप्टी पीएम लौहपुरुष सरदार पटेल की जयन्ती पुलिस विभाग ने भी राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में जोशोखरोश से मनाई। इस अवसर पर कप्तान सोमेन बर्मा ने लौहपुरुष को भावपूर्ण श्रद्धाजंलि दी व उनके कृतित्व को याद किया। साथ ही सहकर्मियों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने की शपथ दिलायी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मौजूद अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे ।