Posts

Showing posts from March, 2022

Up:महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

Image
  Up:महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत कांग्रेस का धरना प्रदर्शन मुग़लसराय। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निर्देश पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामजी गुप्ता के नेतृत्व में कांग्रेसजनो ने पेट्रोल-डीज़ल गैस सिलेंडर व खाद्य पदार्थों के मूल्यों में जबरदस्त वृद्धि, आर्थिक मंदी, व्यापक बेरोज़गारी, महंगाई के विरोध में शहर के कालीमहाल चौराहा स्थित राजीव गांधी पार्क पर धरना-प्रदर्शन किया।  धरना- प्रदर्शन में मुख्यरूप से बृजेश गुप्ता, दशरथ चौहान, विजय कुमार गुप्ता, सतपाल सिंह, राकेश कुमार सिंह, डा. नंदलाल प्रसाद गुप्ता, संजय मिश्रा, अनवर सादात, मृत्युंजय शर्मा, अजित गिरी, रमेश सिंह रामा, टी.एन.सिंह, मोहन गुप्ता, दीपक सिंह, राजेश कुमार, संजय जायसवाल, सत्तन गुप्ता, विनोद यादव,इरफ़ान रब्बानी,  प्रमोद यादव, जियुत अग्रहरी, दीपक गुप्ता सहित भारी संख्या में कांग्रेसजन शामिल थे। (ब्यूरो) ................................................................................ अयोध्या: महंगाई के विरोध में कांग्रेस का

किसान भाई कृषि वानिकी तंत्रों को अपनाकर अपनी आय करें दोगुनी- डॉ ओ पी राव

Image
  उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय द्वारा आयोजित हुआ एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम। रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के कुशल मार्ग निर्देशन में कृषि वानिकी विभाग के अंतर्गत चल रही अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना के अंतर्गत ग्राम- जोरियम, जनपद- अयोध्या में एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम " मेड़ो पर वृक्षारोपण एवं कृषि वानिकी तंत्रों द्वारा लाभ" नामक विषय पर  आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ ओ पी राव, अधिष्ठाता, उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में पेड़ों पर पेड़ लगाकर एवं वानकी तंत्रों का प्रयोग कर कृषि आय को दोगुना करने हेतु कहा कि कृषि वानिकी तंत्र ऐसी प्रणाली है जिसे अपना कर मुख्य खाद्य फसलों से अधिक पैदावार, आय सृजन से किसान की आजीविका में वृद्धि, मिट्टी की संरचना और स्वास्थ्य में सुधार किया जा सकता है। प्रशिक्षण में विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ डी राम, ने फलों को कृषि वानकी के अंतर्गत लगान

Ayodhya:विदेश में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी, एजेंट ने टूरिस्ट वीजा पर भेजा दुबई

Image
  विदेश में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी, एजेंट ने टूरिस्ट वीजा पर भेजा दुबई। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । कुमारगंज थाना क्षेत्र के घोड़वल पूरे सेख गांव निवासी मंगल पुत्र सियाराम अपना जीवन यापन करने के लिए इधर-उधर मेहनत मजदूरी किया करते थे। मेहनत मजदूरी के दौरान मंगल की मुलाकात घोड़वल गांव के राकेश पुत्र लोमई से हुई उन्होंने कहा कि मैं आपको दुबई के लिए वीजा बनवा दूंगा और जाकर वहां काम करना इस काम के लिए आपको 82 हजार रुपए लगेंगे। पीड़ित मंगल ने 65 हजार रुपए राकेश के खाते में दे दिया उसके बदले में उन्होंने फर्जी वीजा देकर घोड़वल गांव निवासी शकील के साथ दुबई भेज दिया।दुबई जाकर शकील ने मंगल से 17000 रुपए छीन लिए किसी तरीके से दुबई जान बचाकर अपने गांव पहुंचा पीड़ित ने कुमारगंज पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की मांग की है। थानाध्यक्ष कुमारगंज वीर सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की जांच के लिए पुलिस चौकी प्रभारी देवगांव मनीष चतुर्वेदी को दे दी गई है जांच होने के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।

स्कॉर्पियो एवं सफारी सवार युवकों ने एक्सयूवी चालक को पीटा

Image
  स्कॉर्पियो एवं सफारी सवार युवकों ने एक्सयूवी चालक को पीटा चालक की तहरीर पर सात के विरुद्ध मारपीट एवं लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । इनायत नगर थाना क्षेत्र स्थित सिद्धनाथन मंदिर तिराहे के पास स्कॉर्पियो एवं सफारी सवार युवकों द्वारा एक्सयूवी वाहन चालक को रोककर मारपीटे जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पीड़ित एक्सयूवी चालक की तहरीर पर इनायत नगर पुलिस ने चार युवकों सहित तीन अन्य अज्ञात के विरुद्ध मारपीट व लूट की गंभीर आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इनायत नगर थाना क्षेत्र के खिहारन गांव निवासी मोहम्मद ताहिर पुत्र मोबीन अहमद ने इनायत नगर पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि वह गाड़ी सं यूपी 42 बी ए 6800 का चालक है। उसका आरोप है कि बीते 30 मार्च को शाम 4 बजकर 40 मिनट पर वह मिल्कीपुर से खंडासा थाना क्षेत्र स्थित अमरगंज बाजार जा रहा था। तभी अचानक मिल्कीपुर से सिद्धनाथन तिराहे के बीच सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी संख्या यूपी 32 एल एस 9574 एवं सफेद रंग की सफारी गाड़ी

गोरखपुर: मेधावियों को मिले पुरस्कार, खिले चेहरे

Image
  मेधावियों को मिले पुरस्कार, खिले चेहरे रिपोर्ट:बेचन सिंह      गोरखपुर । आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। कौड़ीराम ब्लाक के उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रबंधन ने बच्चों के स्कूलिंग में अपना शानदार एवं प्रभावी योगदान दिया है जिससे सरकारी परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अपने आप को गर्वान्वित महसूस कर रहे हैं और अभिभावक भी प्राइवेट स्कूलों से बच्चों का नाम कटा कर प्राथमिक स्कूलों में भेज रहे हैं जो निश्चित रूप से सामाजिक क्रांति  का प्रतीक है । उक्त बातें ग्राम प्रधान अजीत यादव ने प्राथमिक विद्यालय धौसा में छात्रों के विदाई समारोह एवं  रिपोर्ट कार्ड वितरण पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कही । इस अवसर पर बच्चों ने स्कूल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी जिसमें खुशी अंजलि नमिता सुनीता अर्चना नेहा आदि ने उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया । प्रधानाध्यापिका प्रीति बाला राय ने अपने अपने क्लास में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन तीन बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया । ग्राम प्रधान अजीत यादव ने बताया कि बच्चों के हितार्थ एकेडमिक रिसोर्स पर्सन कौड़ीराम गोर

फर्हाइटेंशन: लाइन की चपेट में आने से दो युवक झुलसे, एक की मौत

Image
हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो युवक झुलसे, एक की मौत रिपोर्ट: विवेक मिश्र फर्रुखाबाद। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । शमसाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला सिकंदरपुर महमूद निवासी युसूफ खान का 18 वर्षीय पुत्र सैजी आज दोपहर लगभग 12:00 बजे पिकअप से घर व परिवार के सदस्यों के साथ भरगैन स्थित चिश्ती पीर बाबा की दरगाह पर चादर चढ़ाने के लिए जा रहा था।  रास्ते में कंपिल कटिया में रिश्तेदारों को लेने के लिए गया। और पिकअप पर चढने लगा ऊपर से निकली हाई टेंशन लाइन की चपेट में चचेरा भाई रिजवान, व सैजी पिकअप पर चढ़ते समय आ गए।जिसमें चचेरा भाई रिजवान झुलस गया और सैजी गंभीर झुलस गया।परिजन इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज लाए।जहां पर डॉक्टरों ने सैजी को मृत घोषित कर दिया। वही चचेरे भाई रिजवान का इलाज जारी है।मृतक की मां खुर्शीदा बेगम का रो रो कर बुरा हाल है।।अचानक हुई मौत से घर परिवार में मातम सा छा गया।मसाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला सिकंदरपुर महमूद निवासी युसूफ खान का 18 वर्षीय पुत्र सैजी आज दोपहर लगभग 12:00 बजे पिकअप से घर व परिवार के सदस्यों के साथ भरगैन स्थित चिश्ती पीर बाबा की दरगाह पर चाद

Up:12वीं बोर्डं का अंग्रेजी का पेपर लीक, बलिया डीआइओएस सस्पेेंड, एसटीएफ ने शुरु की जांच

Image
 Up:12वीं बोर्डं का अंग्रेजी का पेपर लीक, बलिया डीआइओएस सस्पेेंड, एसटीएफ ने शुरु की जांच रिपोर्ट:देव कुमार पांडेय लखनऊ। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा में पेपर लीक का मामला सामने आया है. बुधवार को दोपहर दो बजे से इंटरमीडिएट की अंग्रेजी विषय की परीक्षा होनी थी. इससे पहले ही पेपर लीक होने की वजह से प्रदेश के 24 जिलों में परीक्षा रद्द कर दी गई है. सचिव आराधना शुक्ला ने अंग्रेजी का प्रश्न पत्र लीक होने की जानकारी दी. हाईस्कूल अंग्रेजी की 24 जिलों में निरस्त हुई परीक्षा अब 13 अप्रैल को होगी. अपर मुख्य सचिव होम अवनीश अवस्थी ने बलिया के डीएम एवं एसपी से पेपर लीक मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. वहीं अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला का कहना है कि केवल बलिया के डीआइओएस को निलंबित कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी गई है. दोषियों पर एनएसए की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पेपर लीक मामले में बच्चों की कोई गलती नहीं है. उत्तर प्रदेश के बलिया और देवरिया में बुधवार को दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में अंग्रेजी का प

ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण नहीं आ रही पूर्णतया बिजली, ग्रामीण है काफी परेशान

Image
 ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण नहीं आ रही पूर्णतया बिजली, ग्रामीण है काफी परेशान। रिपोर्ट: देव कुमार पांडेय अयोध्या/ कुमारगंज। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।         अयोध्या जिले के मिल्कीपुर क्षेत्र के कुमारगंज के निकट ग्राम सभा सरूरपुर में काफी दिनों से बिजली सही नहीं आ रही थी। जिसके कारण ग्रामीणों ने सूचना खंडासा फीडर के लाइनमैन को दी। लाइनमैंन ने जब चेक किया तो उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब है। ग्रामीणों का  कहना है कि यह बिजली काफी दिनों से खराब है। लेकिन बिजली विभाग का कोई भी कर्मचारी इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।

समाजसेवी विजय सिंह मर्तोलिया च आंदोलनकारी बहादुर सिंह मेहरा ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से की मुलाकत

Image
 समाजसेवी विजय सिंह मर्तोलिया च आंदोलनकारी बहादुर सिंह मेहरा ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से की मुलाकत रिपोर्ट--रवि त्रिपाठी कानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। अखिल भारती असंगठित मजदूर यूनियन  के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कानपूर में कुमांऊ संघ के चेयरमैन समाजसेवी विजय सिंह मर्तोलिया ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी से शिष्टाचार मुलाकात की और उत्तराखण्ड और यूपी के राजनीतिक सांस्कृतिक विषयों पर चर्चा की ,और अगले साल होंने वाले कुमांऊ संघ के भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर  राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी को कार्यक्रम में आने का न्योता दिया.. वहीं विजय मर्तोलिया ने  बताया कि राज्यपाल बनने के बाद पहली बार महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी से मुलाकात हुई और उत्तराखण्ड के कई मुद्दों को लेकर चर्चा की गई..साथ ही मर्तोलिया ने कहा कि असंगठित मजदूरों को उनके हक के लिए सरकार बेहतर कानून बनाए इस पर भी राज्यपाल से विचार विमर्श किया गया..कोरोनाकाल में किए गए विजय मर्तोलिया के सहरानीय कार्यों की भगत दा ने जमकर तारीफ की।वहीं मर्तोलिया ने कहा कि उत्तराखण्ड कुमांऊ के दूरस्थ गां

असंगठित कर्मचारी मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय सिंह मर्तोलिया ने किया उद्घाटन रिपोर्ट--रवि त्रिपाठी

Image
  असंगठित कर्मचारी मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय सिंह मर्तोलिया ने किया उद्घाटन  रिपोर्ट--रवि त्रिपाठी कानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। सिविल लाइंस होटल मंदाकिनी पैलेस में खोला फैशन इन द सिटी मेकअप सालोन एंड अकैडमी कानपुर सिविल लाइंस स्थित होटल मंदाकिनी पैलेस परिसर में फैशन इन द सिटी मेकअप स्टूडियो एवं सालोन एकेडमी का शुभारंभ हुआ इस मौके पर स्टूडियो की सीईओ मिसेज राधा वर्मा एवं डायरेक्टर मिस विभा वर्मा ने बताया कि उन्होंने फिल्मी दुनिया के कई कलाकारों का मेकअप किया है तथा उनका स्किन ट्रीटमेंट किया है इस स्टूडियो एवं एकेडमी की स्थापना मुंबई में हुई थी यह शहर में पहली शाखा खोली गई है लड़के और लड़कियों को इस एकेडमी में मेकअप संबंधी हर तरह की जानकारी दी जाएगी हमारे यहां वेल ट्रेंड स्टाफ है जिसके लिए कई तरह के कोर्स तैयार किए गए हैं उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति महिला के हिसाब से उनका मेकअप किया जाता है इसके लिए कई चीजों का विशेष ध्यान रखना पड़ता है उनसे सीखे कई छात्र वर्तमान समय में बॉलीवुड में काम कर रहे हैं। बहुत ही जल्द शहर में कई जगह और भी अन्य शाखाएं खोली जाएंगी मांगलिक कार

नई तकनीकों का प्रयोगकर बच्चों के ज्ञान विज्ञान को बढ़ाएं:रजनीश द्विवेदी

Image
  नई तकनीकों का प्रयोगकर बच्चों के ज्ञान विज्ञान को बढ़ाएं:रजनीश द्विवेदी रिपोर्ट बेचन सिंह       गोरखपुर, पाली आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ।  बुधवार प्राथमिक विद्यालय लखनापार ब्लॉक पाली जिला गोरखपुर में शिक्षक संकुल बैठक खंड शिक्षा अधिकारी पाली रजनीश द्विवेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़ाना और शिक्षा को नवाचार से जोड़ना है जिससे हमारे बच्चों का समुचित विकास हो । हमें इस बात पर विशेष ध्यान देना है कि हम बच्चों को कैसे पढ़ाएं ,गणित किट का प्रयोग कैसे करें ,टी एल एम का प्रयोग कैसे करें ? आप सभी नवाचारो और नई तकनीकों का प्रयोग करते हुए बच्चों के ज्ञान विज्ञान को बढ़ाएं हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं ।    बैठक को संबोधित करते हुए एआरपी प्रशांत पांडेय ने कहा कि हम सभी सामूहिक प्रयास से अपने ब्लॉक, अपने जिले को एक प्रेरक ब्लॉक बनाएं जिससे हमारे बच्चों का समुचित विकास हो । बैठक में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष एवं ब्लॉक पाली के अध्यक्ष विपिन बिहारी धर दुबे,

"कृषक परिवार के तीन युवाओं के जेई बनने पर गावों में खुशी की लहर"

Image
 "कृषक परिवार के तीन युवाओं के जेई बनने पर गावों में खुशी की लहर" हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के राज कुमार व ढेमा शिवबक्शराय के लालमणि तथा सोहावल के भवानी पुरवा के जयेन्द्र कुमार यादव का विद्युत विभाग में कनिष्ठ अभियंता पद पर हुआ चयन। रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ।    अथक परिश्रम और लगन ने जिले के तीन गांवों के किसान परिवारों में खुशी का माहौल उत्पन्न कर दिया। इन तीन किसान परिवारों से जुड़े युवाओं का बिजली महकमे में कनिष्ठ अभियंता पद पर चयन किया गया है।    (इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स कंट्रोल एंड इंस्ट्रुमेंटेशन, कंप्यूटर) पदों की लिखित परीक्षा उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड द्वारा आयोजित की गई थी। जिसमे मिल्कीपुर तहसील के हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के ग्राम आदिलपुर पूरे ईश्वर दूबे (रेवतीगंज) निवासी कृषक गंगाराम के पुत्र राजकुमार को उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत निगम लिमिटेड की कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा 2021 में सफलता प्राप्त हुई है। इससे पहले यूपीपीसीएल, एसएससी जेई मेंस, कनिष्ठ अभियंता पद पर भी चयन हो चुका है। बताते हैं क

मार्ग गड्ढे में तब्दील, राहगीरों का चलना हुआ दुश्वार

Image
 "मार्ग गड्ढे में तब्दील, राहगीरों का चलना हुआ दुश्वार" रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । मिल्कीपुर तहसील के हैरिंग्टनगंज- प्रभात नगर मार्ग के परसौली मोड़ से धन्जौ चौराहे को जाने वाली सड़क पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। इस सड़क पर अनगिनत गड्ढे हैं। गड्ढे इतने खतरनाक हैं कि आए दिन राहगीर रोड पर गिर कर चोटिल हुआ करते हैं।लोगों का कहना है कि इस सड़क को गड्ढा मुक्त करने की नही बल्कि नवनिर्माण की जरूरत है। जिम्मेदार अधिकारी आमजन को हो रही कठिनाई के प्रति बेपरवाह बने हुए हैं।  भाजपा सरकार प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाने का दम भर रही है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों की हकीकत इसके बिल्कुल विपरीत है। घुरेहटा के धन्जौ चौराहे से परसौली मोड़ तक इस सड़क में इतने गड्ढे हैं कि लोग अगल-बगल के मार्गों से जाना मुनासिब समझते हैं लेकिन इस मार्ग से खतरा महसूस करते हैं। चार पहिया व दो पहिया वाहन सड़क के गड्ढों में फंसकर खराब हो रहे हैं। यही नहीं अगल-बगल की एकाध सड़कें ऐसी भी हैं कि गड्ढा मुक्त करने के बाद से ही उखड़ने लगीं हैं। इन मार्गों की मरम्मत कई बार

भोजपुरी नाटक पछतावा का प्रसारण शुक्रवार रात आठ बजे

Image
  भोजपुरी नाटक पछतावा का प्रसारण शुक्रवार रात आठ बजे      गोरखपुर । गोरखपुर दूरदर्शन द्वारा तैयार किया गया भोजपुरी नाटक "पछतावा"  का प्रसारण शुक्रवार रात आठ बजे से होगा । विदित हो कि इसकी शूटिंग पिछले दिनो शुरू हुई जिसका शुभारंभ जिला पंजायत सदस्य रामउग्रह जेडी व ग्रामसभा छबैला के ग्राम प्रधान गुलाब यादव ने नारियल तोड़कर किया था ।       उ क्त आशय की जानकारी दूरदर्शन केंद्र गोरखपुर के कार्यक्रम प्रमुख  डा0ब्रजेन्द्र नारायण ने दी आगे उन्होंने बताया दूरदर्शन द्वारा इस समय तैयार किया जा रहा सभी कार्यक्रम डीडी यूपी से प्रसारण हो रहा है । इसी संदर्भ में सामाजिक विसंगतियों पर आधारित भोजपुरी नाटक "पछतावा" की शूटिंग गत दिनो विभिन्न लोकेशनो पर हुई  जो अब  प्रसारण के लिए तैयार है,जिसकी कहानी बहुत ही मार्मिक है । नाटक के लेखक नित्या सिंह,निर्देशक आबिद अली, कैमरामैन राजेश पटेल, एडिटर चक्रधारी सिंह, मेकअप गुलाम हसन खान, कलाकारों में प्रदीप जायसवाल, गिरजेश दुबे, प्रियंका, अंकिता, सुप्रिया रावत, रोहित, प्रियांशु, उपेंद्र नाथ तिवारी , ईश्वर राव, राधेश्याम, टेक्नीशियन धनेष, प्रदीप, जन

विद्वत् महासंघ कि होली मिलन समारोह मानसरोवर मंदिर पर सम्पन्न

Image
विद्वत् महासंघ कि होली मिलन समारोह मानसरोवर मंदिर पर सम्पन्न होली मिलन आपस में भाई चारा कायम रखने का है त्योहार: पं. बृजेश पाण्डेय रिपोर्ट बेचन सिंह गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । विद्वत् जनकल्याण समिति द्वारा संचालित भारतीय विद्वत महासंघ द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन अधियारीबाग रामलीला मैदान समिप मानसरोवर मंदिर परिसर मे संगठन के महामंत्री पं बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य के संचालन मे हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ.  कार्यक्रम कि अध्यक्षता पं रविन्द्र नाथ मिश्र एवं उपाध्यक्ष आचार्य राजेश मिश्र ने किया.  होली मिलन के दौरान सर्वप्रथम चाणक्य जी कि प्रतिमा पर  पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया गया तथा धूप-दीप प्रज्वलित कर पूजा किया गया, तत्पश्चात उपस्थित संगठन के विद्वतजन पदाधिकारियों व सदस्यों ने आपस में अबीर गुलाल का तिलक लगाकर एक दूसरे पर पुष्प वर्षा कर होली मिलन किये. संगठन महामंत्री पं बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य ने बताया कि संगठन द्वारा प्रत्येक वर्ष कि भाँति इस वर्ष भी प्रेम सौहार्द हेतु होली मिलन समारोह विद्वानों द्वारा किया,चाणक्य जी के सिद्धांतों का अनुसरण करते हुए उनके बताए

भागवत कथा के अंतिम दिन कथा व्यास आलोकानन्द ने सुदामा चरित्र का किया वर्णन

Image
 भागवत कथा के अंतिम दिन कथा व्यास आलोकानन्द ने सुदामा चरित्र का किया वर्णन रिपोर्ट:देव कुमार पांडेय मवई अयोध्या।आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । ग्राम हुनहुना बरतरा में आयोजित श्रीमदभागवत कथा का बुधवार को समापन हो गया। कथा के अंतिम दिन भी श्रीमद् भागवत का रसपान पाने के लिए भक्तों का सैलाब कथा स्थल पर उमड़ पड़ा। कथा प्रवक्ता पूज्य बाल आलोकानंद व्यास जी ने श्रीमद् भागवत कथा का समापन करते हुए कई कथाओं का भक्तों को श्रवण कराया जिसमें प्रभु कृष्ण के 16 हजार शादियां के प्रसंग के साथ, सुदामा प्रसंग और परीक्षित मोक्ष की कथायें सुनाई। इन कथाओं को सुनकर सभी भक्त भाव विभोर हो गए। कथा समापन के दौरान आलोकानन्द व्यास जी ने भक्तों को भागवत को अपने जीवन में उतारने की बात कही जिससे सभी लोग धर्म की ओर अग्रसर हो। कथा के अंतिम दिन सुदामा चरित्र के माध्यम से भक्तों के सामने दोस्ती की मिसाल पेश की और समाज में समानता का संदेश दिया। साथ ही भक्तो को बताया कि श्रीमद् भागवत कथा का सात दिनों तक श्रवण करने से जीव का उद्धार हो जाता है तो वहीं इसे कराने वाले भी पुण्य के भागी होते है।

असामयिक निधन पर शोक संवेदना की व्यक्त

Image
  असामयिक निधन पर शोक संवेदना की व्यक्त गोसाईगंज/सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । शिक्षक की बेटी की हुई असामयिक मौत के बाद जयसिंहपुर से विधायक के भाई जय बाबू अध्याय ने मृतकों के घर पहुंचे कर संवेदना प्रकट की। जय बाबू ने मृतक युवती रिचा के पिता अमरजीत पांडे से उन्होंने कहा कि मौत के सामने किसी की भी नहीं चलती है। बेटी की अचानक हुई मौत के गम में परिवार के साथ हैं। इस दौरान संपूर्णानंद पांडे, शिवम शुक्ला, गौरव पांडे आदि लोग मौजूद रहे। उन्होंने तक बेटी के परिजनों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

महाराज को हराने वाली महाराजी की बहू ने दाखिल किया बीजेपी के खिलाफ पर्चा

Image
  महाराज को हराने वाली महाराजी की बहू ने दाखिल किया बीजेपी के खिलाफ पर्चा सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। अभी हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा के चुनाव में अमेठी नरेश डॉक्टर संजय सिंह को भारी मतों से हराने वाली महाराजी की बहू ने समाजवादी पार्टी की तरफ से जिला कलेक्ट्रेट सुल्तानपुर पहुंचकर बीजेपी प्रत्याशी शैलेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ एमएलसी का पर्चा दाखिल किया पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति की बहू शिल्पा प्रजापति ने नामांकन करने के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अभी मैं अपनी रणनीति का खुलासा नहीं करूंगी शीघ्र ही आप लोगों को खुद ब खुद पता चल जाएगा कि इस चुनाव में मैं कितनी मजबूती से लड़ रही हूं । सोमवार को सपा प्रत्याशी एमएलसी चुनाव के लिए सपा के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ जिला मुख्यालय पहुंची उनके साथ अमेठी के महाराज को हराने वाली उनकी सासू मां महाराजी देवी गौरीगंज के तेज तर्रार विधायक राकेश प्रताप सिंह इसौली से तीसरी बार सपा की झोली में जीत डालने वाले मोहम्मद ताहिर खान के अलावा पार्टी के तमाम बड़े वह छोटे पदाधिकारी मौजूद रहे नामांकन के बाद  सपा प्रत्या

उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण के निर्माण हेतु संकुल बैठक संपन्न

Image
 उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण के निर्माण हेतु संकुल बैठक संपन्न गोरखपुर आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। रिपोर्ट बेचन सिंह उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण के निर्माण हेतु सभी अध्यापकों को अपने छात्रों और अपने बच्चों के प्रति समग्र भाव की सोच के साथ उनके संपूर्ण विकास का मार्ग प्रशस्त करना होगा तब स्कूलों की शैक्षणिक दिशा और दशा निर्धारित होगी और तब जाकर सरकारी प्राथमिक स्कूल के बच्चे लर्निंग आउटकम के मामले में  प्राइवेट स्कूल के बच्चों को भी मात देंगे उक्त बातें देवेंद्र कुमार गुप्ता एकेडमिक रिसोर्स पर्सन कौड़ीराम गोरखपुर ने बेला संकुल की मीटिंग जो मला व प्राथमिक विद्यालय प्रथम पर आयोजित थी में बतौर मुख्य अतिथि अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहीं इस अवसर पर ए आर पी अमिताभ मिश्रा ने टी एल एम का प्रेजेंटेशन करते हुए विज्ञान और गणित के मूल तत्वों से अध्यापकों को परिचित कराया कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संकुल के सदस्य संजय यादव ने किया जबकि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ मनोज पांडे मनोज कुमार प्रीति रंभा यादव कंचन लता त्रिपाठी सोनी सिंह विकास शुक्ला अखिलेश शुक्ला आदि की सहभागिता अत्यंत सराहनीय रही।

होली प्रेम और सद्भावना का राष्ट्रीय महापर्व है: सुनील पासवान

Image
 होली प्रेम और सद्भावना का राष्ट्रीय महापर्व है: सुनील पासवान  रिपोर्ट बेचन सिंह गोरखपुर आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । न्यू आंनद विहार कालोनी वार्ड संख्या 6 करीमनगर में बड़े धूम-धाम से होली मिलन समारोह मनाया गया। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख बत्तौर सरंक्षक  सुनील पासवान थे। न्यू आंनद विहार कालोनी वासियों ने शकुंतला मैरेज हाउस करीमनगर में होली मिलन समारोह में फगुआ गीत गाये और एक दुसरे को अबीर गुलाल लगा कर गले लगाए। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान ने कहा कि मैं आप सभी लोगों को सबसे पहले होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। होली प्रेम और सद्भावना का राष्ट्रीय महापर्व है जो बड़े खुशहाली पूर्वक मनाया जाता है। अध्यक्ष रविन्द्रनाथ पाण्डेय ने कहा कि बड़े गर्व की बात है कि हम सभी कालोनी वासी एक साथ मिलकर होली मिलन समारोह मना रहे हैं। इस कार्यक्रम के संचालक रवि बाब ने किया। इस अवसर पर कमेटी के उपाध्यक्ष संजय सिंह, मंत्री राजेन्द्र यादव, मिडिया प्रभारी संतोष श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र चंद्र सिंह, व्यवस्था प्रभारी नीरज श्रीवास्तव, प्रचार प्रभारी राजकुमार गुप्ता, डॉ

होली और शब-ए बारात को लेकर पाली थाने पर हुई पीस कमेटी की बैठक

Image
 होली और शब-ए बारात को लेकर पाली थाने पर हुई पीस कमेटी की बैठक हरदोई पाली। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क:होली के पावन पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर एसडीएम सवायजपुर व सीईओ शाहाबाद की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन थाना परिसर पर किया गया।एसडीएम सवायजपुर स्वाती शुक्ला ने बैठक में उपस्थित क्षेत्र के सभ्रांत व्यक्तियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि विद्युत तार नगर में बहुत कम दूरी पर झूल रहे है। विद्युत विभाग के अवर अभियंता से बात कर होली तक उन्हें दुरुस्त कराया जाएगा।जिससे किसी अनहोनी से बचा जा सके।एसडीएम ने होलिका दहन के स्थानों के बारे में जानकारी जुटाकर सभी को शांतिपूर्ण तरीके से होली पर्व मनाने की अपील की।इसके साथ ही उन्होंने कहा रंग खेलने के बाद अगर किसी को किसी प्रकार की शारिरिक समस्या उत्पन्न होती है तो उनके द्वारा निर्देश दे दिया गया है कि समुचित दवाइयों के साथ चिकित्सक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार करेंगे। क्षेत्राधिकारी शाहाबाद विशाल यादव ने कहा कि गांव में कहीं पर भी अराजक तत्त्व हुड़दंग कर त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने में

गुमशुदा बच्चे की हो रही तलाश,अभी तक नहीं लगा कोई सुराग, रेस्क्यू टीम का ऑपरेशन अभी है जारी

Image
  गुमशुदा बच्चे की हो रही तलाश,अभी तक नहीं लगा कोई सुराग, रेस्क्यू टीम का ऑपरेशन अभी है जारी रिपोर्ट देव कुमार पांडेय सुल्तानपुर/ बल्दीराय। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय थाना अंतर्गत अनूप कुमार शुक्ला पुत्र अवधेश शुक्ला ग्राम पुरे राम बक्स शुक्ल दखिनगांव थाना बल्दीराय जिला सुल्तानपुर का स्थाई निवासी था।  वह 12 .03. 2022 को सायं लगभग 5:00 बजे सौंच के लिए बाहर गया।  लेकिन सौंच के बाद वह घर काफी देर तक नहीं आया, तब घर के परिजन उसे ढूंढना प्रारंभ किए ,परंतु उसका कोई सुराग नहीं लगा।  काफी मशक्कत के बाद उसकी साइकिल नहर से बरामद हुई। जिससे लोगों का यह मानना हुआ कि इस बच्चे की मौत नहर में डूबने से हुई।  चाचा सुनील कुमार पुत्र रविंद्र नाथ ने इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना बल्दीराय में दर्ज कराई।  बाहर से आई रेस्क्यू टीम ने खोजबीन प्रारंभ किया।  लेकिन अभी तक उस बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा। बताते चलें कि  उस एरिया में एक मगरमच्छ दिखाई पड़ा है। लोगों का मानना है कि शायद उस मगरमच्छ ने कहीं उस बच्चे पर हमला क्यों न किया हो।  बच्चे के परिजनों का रो रो कर बड़ा बुरा हाल है।  बच

युवाओं के लिए प्रेरणाश्रोत बने सुलतानपुर के अमन सिंह "वत्स"

Image
  युवाओं के लिए प्रेरणाश्रोत बने सुलतानपुर के अमन सिंह "वत्स" सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । लखनऊ में भारतीय मीडिया प्लेटफॉर्म जोश टॉक्स द्वारा आज एक होस्ट आयोजित किया गया, होस्ट में लखनऊ के कमिश्नर डीके ठाकुर व युवा पत्रकार अमन सिंह "वत्स" सहित कई ऐसे चेहरे थे जिनके जीवन से लोगों प्रेरणा मिले उन्हें आमंत्रित किया गया था.  जोश टॉक्स के इस होस्ट में बड़े चेहरों के साथ शामिल होने वाले अमन सिंह "वत्स" सुलतानपुर जनपद के धम्मौर गांव के रहने वाले है और वह वरिष्ठ पत्रकार व भाजपा के जिला सहप्रवक्ता अशोक सिंह के सुपुत्र है. अमन ने लोगों को बताया कि कैसे वो अपने पिता के नक्शे कदम पर चल कर आज इस मुकाम तक पहुंचे है, बहुत कम उम्र से पत्रकारिता शुरू करने वाले अमन ने बताया की यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें कई संघर्ष करने पड़े, तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होने हार नही मानी, होस्ट में आए हर एक व्यक्ति की तालियों से पूरा हाल गूंजने लगा, जब अमन ने देहाती अंदाज में कहा कि "हमरे गांव मा सब कहत रहे कि धम्मौर कय लरिका कभव धम्मौर मा रहिके कुछ नाय कय

भाजपा हाईकमान कई हारे दिग्गजों को परिषद में भेजने की कर रही तैयारी

Image
 भाजपा हाईकमान कई हारे दिग्गजों को परिषद में भेजने की कर रही तैयारी लखनऊ.आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क . उत्तर प्रदेश में शानदार तरीके से ‘योगी रिटर्न’ के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश विधान परिषद के चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. परिषद  के स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र की 36 विधान परिषद सीटों पर चुनाव की प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू हो जाएगी. इन चुनावों के बाद विधान परिषद में भी भाजपा के बहुमत में आ जाने की संभावना काफी प्रबल है. दोनों सदनों में बहुमत होने का फायदा योगी सरकार-टू को मिलेगा, दोनों सदनों में बहुमत के बाद वह कई महत्वपूर्ण बिल पास करा सकते हैं, जो पिछली सरकार में परिषद में बहुमत नहीं होने के कारण अधर में लटके हुए थे. इसके साथ-साथ इन चुनावों के जरिए बीजेपी अपने उन दिग्गजों को भी परिषद का सदस्य बना सकती हैं,जो विधान सभा चुनाव में हार गए थे, लेकिन पार्टी के लिए इनका किरदार काफी अहम रहा है.  जानकार भी कहते हैं कि अभी तक उच्च सदन यानी विधान परिषद में समाजवादी पार्टी के मुकाबले कम सदस्य संख्या वाली भारतीय जनता पार्टी अब दोबारा सत्ता में लौटने के बाद एमएलसी के इस चुनाव में बह

UP में सरकार गठन के लिए अमित शाह और रघुवर दास पर्यवेक्षक नियुक्त, भाजपा संसदीय बोर्ड ने लगाई मुहर

Image
UP में सरकार गठन के लिए अमित शाह और रघुवर दास पर्यवेक्षक नियुक्त, भाजपा संसदीय बोर्ड ने लगाई मुहर नई दिल्ली.आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क . लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से प्रचंड जीत हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी ने यूपी के लिए अपने पर्यवेक्षकों के नाम का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश  में सरकार गठन करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रघुवर दास को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. भारतीय जनता पार्टी ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि भाजपा के संसदीय बोर्ड ने उत्तर प्रदेश के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक और सह-पर्यवेक्षक की नियुक्ति की है. भाजपा संसदीय दल ने उत्तर प्रदेश में सरकार गठन के लिए अमित शाह और रघुवर दास को जिम्मेदारी दी है. वहीं, उत्तराखंड के लिए राजनाथ सिंह को पर्यवेक्षक बनाया गया है. वहीं, माना जा रहा है कि होली के बाद यानी 19-20 मार्च में योगी सरकार के मंत्रिमंडल को लेकर दिल्ली में मीटिंग हो सकती है. माना जा रहा है कि बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के यह मीटिंग दिल्ली में होगी. सीएम योगी आदित्यनाथ, स्वतंत्र देव सिंह और सुनील बंसल दिल्ली में बीजेपी आलाकमान के साथ मी

अस्पताल गेट से मोटरसाइकिल चोरी

Image
अस्पताल गेट से मोटरसाइकिल चोरी रिपोर्ट विवेक मिश्र  फर्रुखाबाद। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। थाना क्षेत्र कंपिल के गांव कटिया निवासी शुएब खान पुत्र अनवर खान आज अपनी प्रसूता पत्नी को डिलीवरी के लिए कायमगंज नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए थे। उन्होंने अपनी बाइक संख्या यूपी 76- 2520 एचएफ डीलक्स अस्पताल गेट पर खड़ी कर दी। और वह पत्नी को भर्ती कराने के लिए अस्पताल के अंदर चले गए। लगभग 15 मिनट बाद जब वह वापस आए, देखा की बाइक वहां नहीं है ।चारों तरफ खोजबीन की किंतु कोई पता नहीं चला । बाइक नगर में सक्रिय हो गए अज्ञात वाहन चोरों ने पार कर दी थी ।बाइक चोरी की सूचना मिलते ही कस्बा चौकी पुलिस जांच पड़ताल के साथ ही खोजबीन में जुट गई है ।

अवैध मिट्टी खनन में लगी जेसीबी मशीन तथा ट्रेक्टर अभिरक्षा में ले पुलिस लाई कोतवाली

Image
  अवैध मिट्टी खनन में लगी जेसीबी मशीन तथा ट्रेक्टर अभिरक्षा में ले पुलिस लाई कोतवाली रिपोर्ट विवेक मिश्र कायमगंज/फर्रुखाबाद 14 मार्च 2022। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कोतवाली क्षेत्र के गांव लुधैया के पास अवैध रूप से मिट्टी खनन का काम किया जा रहा है। सूचना मिलने पर रात के लगभग 1 से 2:00 के बीच पुलिस टीम ने खनन स्थल पर छापा मारकर मौके से एक जेसीबी मशीन तथा ट्रैक्टर को पकड़ लिया। पकड़े गए ट्रैक्टर तथा मशीन को रात में ही पुलिस कोतवाली लेकर पहुंच गई। पुलिस को इस बात की जानकारी इसलिए हो गई कि खनन कार्य के स्थल पर खनन को लेकर दो पक्षों में विवाद के साथ ही मामला झगड़े तक जा पहुंचा था। इन्हीं में से किसी एक पक्ष ने पुलिस को सूचना दी थी। अवैध मिट्टी खनन करते हुए कब्जे में ली गई जेसीबी मशीन तथा ट्रैक्टर के संबंध में जानकारी करने पर कोतवाली पुलिस कुछ भी बताने को तैयार नहीं थी।  जब इस संबंध में जिला खनन अधिकारी से संपर्क कर जानकारी करने का प्रयास किया गया। तो उनका कहना था कि उनके संज्ञान में ऐसा कोई प्रकरण नहीं है। यदि जानकारी होगी तो कार्रवाई भी की जाएगी। बता

शाहगंज चौकी क्षेत्र में चौकी प्रभारी के नेतृत्व में बीएसएफ व पुलिस जवानों ने किया एरिया डोमिनेशन

Image
 शाहगंज चौकी क्षेत्र में चौकी प्रभारी के नेतृत्व में बीएसएफ व पुलिस जवानों ने किया एरिया डोमिनेशन सभी क्षेत्र वासियों से शांति पूर्ण ढंग से होली व शब्बेबरात पर्व मनाने की- की अपील रिपोर्ट:देव कुमार पांडेय के साथ देवेंद्र पांडे की रिपोर्ट। अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ।14 मार्च 2022 सोमवार को होली व शब्बेबरात पर्वों के मद्देनजर जिले के इनायत नगर थाने की शाहगंज पुलिस चौकी प्रभारी जय किशोर अवस्थी की अगुवाई में बीएसएफ व पुलिस जवानों ने एरिया डोमिनेशन किया। चौकी प्रभारी ने सभी क्षेत्र वासियों से आग्रह किया गया कि लोग शांति पूर्ण ढंग से त्योहारों को मनाएं ताकि प्रशासन को परेशान न होना पड़े। चौकी प्रभारी ने यह भी सबसे कहा कि किसी भी प्रकार के गलत कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चौकी प्रभारी ने कहा कि होली पर्व एक मिलनसार पर्व है और दिलों से दिलों को मिलाता है तो क्यों न हम इस पर्व को शांति और सौहार्द पूर्ण ढंग से खुशी-खुशी मनाएं।

समाजवादी एमएलए की जीत पर समर्थकों ने निकाला जुलूस, पाकिस्तान जिंदाबाद के लगाए नारे

Image
समाजवादी एमएलए की जीत पर समर्थकों ने निकाला जुलूस, पाकिस्तान जिंदाबाद के लगाए नारे बरेली। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।  की भोजीपुरा से विधायक शहजिल इस्लाम के जीतने के बाद निकाले गए जशन जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे. पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो बरेली के थाना क्षेत्र हाफिजगंज के रिठौरा का बताया जा रहा है. हिंदू संगठन के नेताओं का आरोप है कि वीडियो में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए अपशब्द कहे गए है और साथ ही पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए. हिंदू संगठन ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ ही अपशब्दों के साथ पोस्ट फेसबुक पर पोस्ट की गई. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर लोगों में आक्रोश है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि वीडिया की सत्यता परखने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे की वीडियो की कार्रवाई कराने के लिए विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष की तरफ से थाना हाफिजगंज में तहरीर दी गई

सत्र 2019-20 का सम्मान अब मिला

Image
 सत्र 2019-20 का सम्मान अब मिला रिपोर्ट बेचन सिंह      पाली । आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । बापू पीजी कॉलेज में सत्र 2019-20 में स्नातक में अध्ययनरत अखिलेश चंद को मिले प्रथम स्थान पर सोमवार को कालेज द्वारा सम्मानित किया गया ।       विदित हो कि 2019-20 में कोरोनावायरस प्रभावित होने के कारण अखिलेश चंद्र को सम्मानित नहीं किया जा सका था जो अब किया गया है । वर्तमान में अखिलेश चंद्र पंडित ठाकुर प्रसाद त्रिपाठी डीएलएड आभूराम तुर्कवालिया में भी अपनी प्रतिभा से सबको प्रभावित कर रहे हैं इस समय 30 दिवसीय प्रशिक्षण के तहत पाली ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बाघ नगर गोल्हियां में बच्चों को शिक्षण कार्य करा रहे हैं । अखिलेश चंद के पिता वर्तमान में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिला अध्यक्ष हैं । इन्होंने बच्चे के इस उत्कृष्ट कार्य के लिए इनके गुरु को धन्यवाद व बधाई देते हुए आभार प्रकट किया है ।

द कश्मीर फाइल्स फिल्म को टेक्स फ्री करने कि योगी जी से मांग करते युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय

Image
  द कश्मीर फाइल्स फिल्म को  टेक्स फ्री करने कि योगी जी से मांग करते युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय रिपोर्ट बेचन सिंह गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । युवा जनकल्याण समिति के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष गोरखपुर शहर के सुप्रसिद्ध युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार पर आधारित फिल्म द कश्मीर फाइल्स को पूर्णतया टेक्स फ्री करने कि मांग कि है, कुलदीप पाण्डेय ने मुख्यमंत्री जी को सोशल मिडिया व डिजिटली पत्र भेजकर टेक्स फ्री करने कि अपनी भावना प्रकट किया है. कुलदीप पाण्डेय ने कहा कि आतंकवादियों व सनातन धर्म विरोधियों के घिनौने कृत्य ने विगत 32 वर्ष पहले कश्मीरी पंडितों के साथ किया था वो सनातन धर्म को अपमानित करने का बहुत बड़ा अराजक तत्वों ने साजिश रच कर किया था,कश्मीरी पंडितों के बहु बेटियों को सरयाम काटा मारा गया, बहुत से कश्मीरी पंडित पलायन कर दिल्ली व अन्य राज्यों में दैनिय स्थिति में रहने के लिए मजबूर रहे. कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार कि सीमा का उल्लंघन होता रहा लेकिन किसी ने इनके अधिकार व हक कि बात नहीं कि. द कश्मीर फ

राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने रैली निकाली

Image
 राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने रैली निकाली। रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ।डॉ लोहिया महिला पी0जी0कॉलेज अहिरौली सलोनी में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के पांचवे दिन मुख्य अतिथि के रूप में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद, उच्च शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के प्रदेश कोऑर्डिनेटर डॉ0अनिल कुमार दुबे ने राष्ट्रीय स्वयं सेविकाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहाकि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से युवाओं में अपने व्यक्तित्व निर्माण के साथ साथ राष्ट्र के विकास के प्रति उनके अन्तर्मन में राष्ट्र प्रेम की भावना का भी विकास होता है।साथ उन्होंने भारत स्वछता मिशन के साथ जोड़ते हुए स्वछता एक्शन प्लान के बारे विस्तार से चर्चा करते हुए शिविरार्थियों को स्वच्छता, पर्यावरण, ऊर्जा संरक्षण हेतु प्रेरित किया। स्वछता जागरूकता अभियान के तहत स्वयंसेवकों ने रैली निकालकर जनमानस को जागरूक करने का प्रयास किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबन्धक सत्यम कृष्णा, प्राचार्य डॉ0 एस0पी0शुक्ला,कार्यक्रमाधिकारी अंजनी कुमार यादव सहित कई प्राध्यापक व छ

निःसंतान दम्पतियों के लिए आयोजित किया गया परामर्श शिविर

Image
  निःसंतान दम्पतियों के लिए आयोजित किया गया परामर्श शिविर     गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । दिव्यमान हॉस्पिटल और इण्डिया आईएस आइवीएफ़ के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित हुआ शिविर । निःसंतान दम्पतियों को दिया गया परामर्श      निःसंतानता पारिवारिक जीवन में तनाव का एक बड़ा कारण बन चुका है. आज के वैज्ञानिक युग में जहां इसका प्रभावी निदान एवं उपचार संभव है वहां इसे लेकर भ्रांतियों को निर्मूलन करना और लोगों को जागरूक करना परम आवश्यक है. उपरोक्त बातें दिव्यमान हॉस्पिटल और इण्डिया आईएस आइवीएफ़ के संयुक्त तत्त्वावधान में निःसंतान दम्पतियों के लिए आयोजित निःशुल्क परामर्श एवं काउंसिलिंग शिविर के उद्घाटन सत्र में आयोजन सचिव एवं दिव्यमान हॉस्पिटल की अधिशासी निदेशक एवं स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा नीना अस्थाना ने कहीं.  इस अवसर पर  एम्स नई दिल्ली से आईं IVF स्पेशलिस्ट डा.रुचिका सहाय शुक्ला  ने शिविर में आए हुए विभिन्न नि संतान दंपतियों को निशुल्क परामर्श देते हुए उनकी समस्याओं पर उनकी काउंसिलिंग की. उन्होंने बताया कि पूर्वांचल में निःसंतान सम्पतियो को अब परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्