Posts

Showing posts from June, 2022

एकमुश्त समाधान योजना में ₹120337 का राजस्व वसूला गया

Image
  एकमुश्त समाधान योजना में ₹120337 का राजस्व वसूला गया। दो दिवसीय कैंप में 14 उपभोक्ताओं का डिसकनेक्शन किया गया। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर-अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । विद्युत उपकेंद्र मिल्कीपुर के फीडर शाहगंज अंतर्गत कर्मडांडा गांव में विद्युत विभाग ने कैंप लगाकर ₹120337 का राजस्व कैंप लगाकर वसूला गया। शासन द्वारा 1 जून से 30 जून तक चलाई जा रही एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत लगाए गए विशेष कैंप में बिजली विभाग ने उक्त राजस्व को वसूला एवं ज्यादा बिल बकाया होने के कारण 14 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन भी काटा गया। कैंप में 28 जून को ₹70269 एवं 29 जून को ₹50068 विद्युत बिल के रूप में राजस्व वसूला गया।दो दिवसीय कैंप में प्रमुख रूप से टेक्नीशियन ग्रेड टू अनुराग मौर्य,लाइनमैन अखिलेश कुमार,कृष्ण कुमार,धर्मेंद्र कुमार,संतोष कुमार,पंकज शर्मा, संजय वर्मा, मीटर रीडर राम अवध,राज प्रकाश, दीपक कुमार,रत्नेश कौशल,राहुल श्रीवास्तव,दिनेश द्विवेदी व अन्य मौजूद रहे।

शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया गया

Image
  शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया गया। रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर अंतर्गत न्याय पंचायत देवरिया के प्राथमिक विद्यालय सफदरभारी में शिक्षक संकुल की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से नवीन नामांकन,निपुण भारत अभियान,चहक कार्यक्रम,टीएलएम आदि पर विस्तार से चर्चा किया गया।मुख्य वक्ता एआरपी गणित सुनील शर्मा ने निपुण भारत अभियान के मुख्य उद्देश्य-समझ के साथ पढ़ना,बेसिक गणित की समझ,बुनियादी कौशल का विकास तथा कक्षा 1 से 3 तक छात्रों को निपुण भारत अभियान द्वारा निर्धारित प्रमुख लक्ष्यों को अर्जित करने के संबंध में शिक्षकों को विस्तार से बताया।बैठक की अध्यक्षता शिक्षक संकुल अजय गुप्ता  तथा संचालन वंदना श्रीवास्तव ने किया। बैठक को शिक्षक संकुल सावन कुमार तिवारी,निधि सिन्हा,राजेश कुमार विश्वकर्मा,उमेश श्रीवास्तव,मनीष मयंक मिश्र आदि ने भी संबोधित किया। बैठक में प्रमुख रूप से अजय कुमार,नंदिता हरीश,बृजेश यादव,चांदबाबू खान,आनंद सिंह,दीपशिखा, कुमकुम पांडेय,किरण तिवारी,अमिता शर्मा,रागिनी सिंह, दिव्या गोस्वामी,श्रुति शर्मा,कु

पुलिस व वनविभाग की मिलीभगत से दबंगों ने काट डाले 100 हरे-भरे शीशम के

Image
 "पुलिस व वनविभाग की मिलीभगत से दबंगों ने काट डाले 100 हरे-भरे शीशम के पेड़" बिना परमिट के हो रहा अवैध कटान, हैरिंग्टनगंज पुलिस सहित कुमारगंज वन कर्मी मौन। रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। कुमारगंज वन रेंज अंतर्गत इनायत नगर थाना क्षेत्र के मलेथ बुजुर्ग गांव में दबंग द्वारा 100 शीशम के हरे भरे पेड़ों को बिना परमिट के काट कर गिरा दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के बाद पीड़ित खातेदार मामले में कार्यवाही हेतु हैरिंग्टनगंज चौकी इंचार्ज से इनायत नगर थाना और कुमारगंज वन रेंज की परिक्रमा कर रहा है। किंतु शिकायतों के बावजूद भी मामले में कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। इनायत नगर थाना क्षेत्र के हैरिंग्टनगंज चौकी क्षेत्र अंतर्गत मलेथू बुजुर्ग गांव के पूरे टूड़ी निवासी श्याम बरन पुत्र छोटूराम ने इनायत नगर थाना पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि वह गाटा संख्या 3179 का संक्रमणीय भूमिधर है और मौके पर काबिज एवं दखील है। जिसमें उसके पुराने डेढ़ सौ शीशम के हरे भरे पेड़ भी खड़े हैं। गांव में चकबंदी प्रक्रिया चल रही है। जिसमें उनके गांव क

युवती ने नहर में कूदकर दी जान

Image
  युवती ने नहर में कूदकर दी जान। रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । खण्डासा थाना क्षेत्र के मेंहदी मजरे चंदौरा में मंगलवार सुबह एक 18 वर्षीय युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में शारदा नहर मे कूदकर जान दे दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकलवाकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मेहंदी गांव निवासी राम सुरेश की पुत्री पूनम ने मंगलवार सुबह गांव के बगल से बह रहे शारदा नहर के डिहवा पुल के पास छलांग लगा दी। जब तक लोग कुछ समझ पाते और बचाने का प्रयास करते हैं युवती गहरे पानी में डूब गई। लोगों ने पुलिस को सूचना देकर युवती की तलाश शुरू की। ग्रामीणों की गहन खोजबीन के बाद युवती का शव अमानीगंज के रामनगर पुल के पास से बरामद हुआ। खंडासा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवती पूनम इंटरमीडिएट पास है । वहीं परिजनों का कहना है कि वह कुछ दिनों से मानसिक रूप से बीमार चल रही थी। थानाध्यक्ष खंडासा संतोष कुमार सिंह ने बताया है कि युवती के बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए

चोरों का गिरोह सक्रिय, पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल

Image
  ताबड़तोड़ चोरियो से दहला हैरिंग्टनगंज   चोरों का गिरोह सक्रिय, पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल वेद प्रकाश  तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या । आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । इनायतनगर  कोतवाली के हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र में चोरों का गिरोह सक्रिय हो गया है। आये दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं। पुलिस एक भी घटना का पर्दाफाश नहीं कर पा रही है। यही वजह है कि लोग अब पुलिस चौकी पर चोरी की घटनाओं की सूचना देने से भी कतराने लगे हैं। हालांकि लोगों को मिल्कीपुर के नवागत पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी से उम्मीद जगी है। क्योंकि बगल के बीकापुर सर्किल में उन्होंने अपनी तैनाती के समय खुद सक्रियता दिखाते हुए अपराधियों के कई गिरोहों पर कार्यवाही की थी।  बताते चलें कि अभी चंद दिनों पूर्व हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के परसपुर सथरा में पंचायत भवन का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों का सामान पार कर दिया। यही नहीं पाराताजपुर कम्पोजिट विद्यालय का ताला तोड़ कर चोरों ने लाखों का सामान पार कर दिया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया, लेकिन खुलासा नहीं कर पाई। रेवतीगंज में कई चोरी की घटनाएं हो गई। एक का भी खुलास

कविता भीतर से बदलने का काम करती है;डा0 विनय

Image
कविता भीतर से बदलने का काम करती है;डा0 विनय कविता हमारे अवचेतन मन में घटनाओं के संग्रहण  का प्रस्फुटन है;देवेंद्र आर्य देवेन्द्र आर्य मन और चेतना के कवि हैं-श्रीधर मिश्र रिपोर्ट :बेचन सिंह        गोरखपुर । आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । रविवार प्रेस क्लब के सभागार में देवेन्द्र आर्य की पुस्तक  'मन कबीर' की पुस्तक का लोकार्पण किया गया l कवि देवेन्द्र आर्य की इस पुस्तक का प्रकाशन दिल्ली के न्यू वर्ल्ड पब्लिकेशन ने एक साथ सात भाषा मेंं प्रकाशित किया है l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए कवि और पेशे से मनो चिकित्सक , पटना से आये इंडियन साएकेट्रिस सोसाइटी के वाइस प्रेसिडेंट डॉ विनय कुमार ने कहा की कविता भीतर से बदलने का काम करती है l देवेन्द्र आर्य की ग़ज़लें हमें भीतर से बदलने के लिए विवश ही नहीं  करती हैं बल्कि हमारे भीतर इस प्रक्रिया की शरुवात कर देती है l उन्होंने कहा की कविता हमारे अवचेतन मन में घटनाओं के संग्रहण  का प्रस्फुटन है l कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे साहित्य अकादमी के हिंदी भाषा के संयोजक प्रो चितरंजन मिश्र ने कहा की कबीर मन को बदलना चाहते हैं और कविता का

गोरखपुर से तीन बङी ख़बरें

Image
  समाज कल्याण हेतु चलाया जा रहा आरती का कार्यक्रम संगठन का उद्देश्य समाज में  फैले असुरत्व,जाति-पाति, छुआछूत, संप्रदायिकता आदि के भेदभाव को मिटाना है           गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । भगवती मानव कल्याण संगठन के संस्थापक ,संचालक, धर्म सम्राट युग चेतना पुरुष परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के दिशा निर्देशन में भगवती मानव कल्याण संगठन, शाखा -गोरखपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक माह में चौथे रविवार को गणपति लान ,पिंकी टेंट हाउस ,देवरिया रोड, सिंघड़िया, कूड़ाघाट ,गोरखपुर में महा आरती का क्रम मात्र समाज कल्याण हेतु चलाया जा रहा है। कार्यकर्ताओं द्वारा गुरुवर श्री के निर्देशानुसार देश स्तर पर नशा विरोधी आंदोलन, जन-जन में निशुल्क दुर्गा चालीसा व आरती का क्रम कराकर समाज के लोगों को नशे-मांस से मुक्त चरित्रवान, चेतनावान बनाने का लक्ष्य निर्धारित है ।         आज दिनांक 26 जून 2022 ,दिन रविवार को सुबह 10:00 बजे से महाआरती का क्रम गणपति लान, सिंघड़िया में संपन्न हुआ। जिसमें भगवती मानव कल्याण संगठन, शाखा- गोरखपुर के जिलाध्यक्ष  इंद्रदेव यादव ने बताया कि संगठन का मुख्य उद्देश

बहादुर सिपाही को एसपी ने किया सम्मानित

Image
  बहादुर सिपाही को एसपी ने किया सम्मानित रिपोर्ट: पीपी. सिंह सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । सुल्तानपुर बीते दिनों एक अधेड़ कुएं में गिर गया था जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर बल्दीराय थानाध्यक्ष मैं फोर्स के साथ पहुंचे। ग्रामीणों ने अधेड़ की जान बचाने के लिए कड़ी मशक्कत की लेकिन ना कामयाब रहे। मामला बल्दीराय थाना क्षेत्र के आलामऊ गांव का है, जहां बीते दिनों एक अधेड़ कुएं में गिर गया।अधेड़ व्यक्ति को बचाने के लिए ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत की लेकिन सफलता नहीं पाई। इतने में बल्दीराय थाने में तैनात सिपाही मुकेश कुमार ने अदम्य साहस दिखाते हुए कुएं में उतर गए और उस अधेड़ को जान बचाकर कुएं से बाहर निकाला। सिपाही मुकेश कुमार की साहस और बहादुरी की चर्चा क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई।हालांकि सिपाही मुकेश कुमार की साहस व निडरता की खबर जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा तक पहुंची तो उन्होंने बल्दीराय थाने में तैनात सिपाही मुकेश कुमार को पत्र देकर सम्मानित किया। सिपाही मुकेश कुमार के प्रमोशन के लिए प्रपत्र डीजी ऑफिस भेजा गया है।सिपाही मुकेश कुमार के साथ बल्दीराय थानाध्यक्ष अमरेंद्र

साधुओं ने शराब के ठेके का विरोध किया।सड़क जाम कर दिया धरना

Image
  साधुओं ने शराब के ठेके का विरोध किया।सड़क जाम कर धरना दिया। साधुओं ने जल्द कार्यवाही के आश्वासन पर धरना समाप्त किया। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर-अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ।थाना कोतवाली इनायतनगर के चौकी क्षेत्र बारुन बाजार अन्तर्गत खिहारन गांव में साधुओं ने अंधीअंधा आश्रम के निकट खुले सरकारी शराब के ठेके का विरोध किया और दोपहर साढ़े बारह बजे आश्रम के सामने से जा रही काली सड़क को जाम करते हुए वहीं धरने पर बैठ गए।अंधीअंधा आश्रम के महंत कृष्णाचार्य जी महाराज की अगुवाई में दर्जनों साधुओं ने मौके पर मौजूद प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर अमरजीत सिंह को जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन दिया।साधुओं के धरने के दौरान आश्रम के आसपास काफी गहमागहमी रही।पुलिसकर्मियों के मान मनौव्वल और जल्द कार्यवाही के आश्वासन पर साधुओं ने लगभग दो घंटे तक चले धरने को समाप्त कर दिया।पूरे घटनाक्रम के दौरान चौकी प्रभारी अमित कुमार व थाना इनायतनगर की पुलिस टीम के साथ साथ खुफिया एजेंसियों भी मुस्तैद रहीं।

एंबुलेंस में गूंजी किलकारी।महिला ने पुत्री को दिया जन्म

Image
  एंबुलेंस में गूंजी किलकारी।महिला ने पुत्री को जन्म दिया। रास्ते में ईएमटी इंद्रपाल की अगुवाई में एंबुलेंस में ही कराया गया सुरक्षित प्रसव। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर-अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ।एंबुलेंस से सीएचसी खंडासा जा रही एक महिला का सुरक्षित प्रसव एंबुलेंस में ही कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है।ग्राम पंचायत रामपुर गौहनिया की गर्भवती महिला गुंजा पत्नी अशोक कुमार का सुरक्षित प्रसव रास्ते में ही एंबुलेंस कर्मियों ने आपातकालीन परिस्थितियों में एंबुलेंस में ही कराया।महिला के परिजनों ने 108 पर कॉल करके एम्बुलेंस यूपी32ईजी4735 को गांव में बुलाया और प्रसव हेतु अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस में बैठाया।रास्ते में सीएचसी से 3 किलोमीटर पहले ही भीखी का पुरवा के पास महिला को अत्यधिक लेबरपेन होने लगा जिस पर एंबुलेंस में मौजूद ईएमटी इंद्रपाल ने आशाबहू निर्मला व ड्राइवर गिरीशचंद्र त्रिपाठी के सहयोग से सुरक्षित प्रसव एम्बुलेंस में ही कराया गया।महिला ने एक पुत्री को जन्म दिया।इसके बाद जच्चा और बच्चा को सीएचसी खंडासा ले जाकर भर्ती कराया जहां ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ नर्स मीन

अमृत कवि सम्मेलन में होगा नामी कवियों का जमावड़ा, तैयारियां पूरी

Image
  अमृत कवि सम्मेलन में होगा नामी कवियों का जमावड़ा, तैयारियां पूरी रिपोर्ट:पी.पी. सिंह  सुल्तानपुर26जून। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । शहर के रामनरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित कवि सम्मेलन की तैयारियां पूरी हो गई है। कवि सम्मेलन में देश के नामचीन कवियों को आमंत्रित किया गया है।रविवार को देर शाम से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में  ओज,श्रृंगार,हास्य,समेत तमाम कविआमंत्रित किए गए हैं।कार्यक्रम के आयोजक उपजा के जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार अनिल द्विवेदी ने बताया कि कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी की जा चुकीहैं।उल्लेखनीय है अखिल भारतीय स्तर पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है।इसी कड़ी में सुल्तानपुर में आयोजित अमृत कवि सम्मेलन के संयोजक आचार्य अभिमन्यु शुक्ला "तरंग" ने बताया कि रविवार को देश के नामचीन कवियों का आगमन हो रहा है। जिसमें अशोक टाटम्बरी मोहन मुन्तजिर,मोनिका देहलवी, गौरव चौहान,सुरेंद्र जैन,योगेंद्र सुंदरियाल,पंकज सिद्धार्थ,अमरपालअंबर, राजेश पांडेय पूर्वांचल, सुरेंद्र द्विवेदी कलंक जैसे कलमकार अमृत कवि सम्मेलन में अपनी रचना प्रस्तुत करेंगे। यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसि

दलित आंदोलन जमीन की तलाश का आंदोलन है;डा0अलख निरंजन

Image
दलित आंदोलन जमीन की तलाश का आंदोलन है;डा0अलख निरंजन रिपोर्ट:बेचन सिंह गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । अंबेडकर जन मोर्चा के द्वारा गोकुल अतिथि गृह के सभागार में 'दलित समाज जमीन के अधिकार से वंचित क्यों' विषय पर विचार संघोष्ठि का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम में विषय प्रवर्तन करते हुए डॉ सिद्धार्थ ने कहा की खेती योग्य जमीन पर मालिकाना हक प्राप्त किए बिना दलितों पर होने वाले शोषण और उत्पीरन् समाप्त नहीं हो सकता है और ना ही सामाजिक जीवन में पूरी तरह सामाजिक समता स्थापित किया जा सकता है l बाबा साहब अंबेडकर जमीन के मुददे पर बहुत गंभीर थे और उन्होंने कहा था की खेती योग्य भूमि है उसको सरकार अपने अधीन ले कर उस पर सामुदायिक खेती कराई जाए l बाबा साहब का प्रस्ताव जाति के प्रश्न को हल कर देता, और समता, बंधुत्व और भाई चारा के समाज की स्थापना के लिए रास्ता खोल देता इस विषय पर मुख्य वक़्ता के तौर पर बोलते हुए डॉ अलख निरंजन ने कहा की दलित आंदोलन जमीन की तलाश का आंदोलन है l पहले हमने इतिहास की जमीन की तलाशी,  संस्कृति की जमीन तलाशी, अपने धर्म की जमीन तलाशी फिर राजनीतिक की जमीन तलाशी और अब

बाल प्रशिण शिविर में संगीतमय नाटक की हो रही तैयारी

Image
  बाल प्रशिण शिविर में संगीतमय नाटक की हो रही तैयारी रिपोर्ट: बेचन सिंह      गोरखपुर । आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । भारतेंदु नाट्य अकादमी लखनऊ संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश और साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था दर्पण के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 6 जून से  बाल प्रशिक्षण शिविर एवं संस्कार कार्यशाला जो सरस्वती शिशु मंदिर बालिका विद्यालय सूरजकुंड में आयोजित है ,कार्यशाला में बच्चे पंडित रामप्रसाद बिस्मिल के जीवन गाथा पर संगीतमय नाट्य प्रस्तुति तैयार कर रहे है।    पंडित रामप्रसाद बिस्मिल भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के क्रांतिकारी धारा के एक प्रमुख सेनानी थे वे कवि, शायर अनुवादक, बहुभाषा भाषी ,इतिहासकार और साहित्यकार भी थे, प्रसिद्ध "काकोरी कांड "के प्रमुख योजनाकार के रूप में ब्रिटिश सरकार ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था और मात्र 30 वर्ष की आयु में 19 दिसंबर सन 1927 में गोरखपुर जेल में उनको फांसी दे दी गई थी । बाल कार्यशाला में इस नाटक को वरिष्ठ रंगकर्मी अजीत प्रताप सिंह और मानवेंद्र त्रिपाठी बच्चों को अभिनय के तकनीक एवं गुण के साथ साथ इस नाट्य प्रस्तुति को तैयार करा रहे हैं । इनके अलावा व

मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों पर समाधान दिवस मेें पेश हुए 80 मामलेे

Image
  मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों पर समाधान दिवस मेें पेश हुए 80 मामलेे रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों कुमारगंज, इनायतनगर और खंडासा मुख्यालयों पर आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्रों सेे 80 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की। जिनमें से 5 मामलों का निस्तारण तत्काल मौके पर करा दिया गया। हालांकि समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे थाना प्रभारियों ने राजस्व से संबंधित मामलो के लिए पुलिस एवं राजस्व कर्मियों की संयुक्त टीमें गठित कर मौके पर निस्तारण के लिए रवाना किया। शनिवार को कुमारगंज थाने पर थानाध्यक्ष वीर सिंह यादव की मौजूदगी में आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से एक दर्जन फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की। जिनमें से 2 मामलों का तत्काल मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। शेष बचे मामलों के निस्तारण के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीमें गठित करते हुए मौके हेतु रवाना की गई। सर्किल के इनायतनगर थाना मुख्यालय पर आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से 42 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की। जिनमें

किसानों ने मांगों को लेकर कोतवाली इनायतनगर परिसर में दिया धरना

Image
  किसानों ने मांगों को लेकर  कोतवाली इनायतनगर परिसर में दिया धरना। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर-अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ।थाना कोतवाली इनायतनगर परिसर में नव भारतीय किसान संगठन से जुड़े किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया। मिल्कीपुर तहसील के ग्राम पंचायत करमडांडा,बसवार खुर्द, मुंगीशपुर व अस्थाना से जुड़े किसानों की गंभीर समस्याओं को लेकर 4 सूत्री मांग पत्र किसानों ने कोतवाली इनायतनगर के प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह को सौंपा।प्रशासन द्वारा किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान करने के आश्वासन पर किसानों ने अपना धरना समाप्त किया।धरने में प्रमुख रूप से संगठन के जिला अध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा,प्रदेश उपाध्यक्ष शिव प्रसाद पांडे,महिला जिला अध्यक्ष चिंतामणि मिश्रा,रामानंद दुबे,रामचंद्र मौर्य,राम शंकर, देवी प्रसाद,पंचम राम,राम अवतार, दिलदार अली, अनुज कुमार,नकछेद,रेखा,भानुमति, मालती,बाल गोविंद,संतोष कुमार,दुर्गेश कुमार,मुरारी लाल,दीपचंद,प्रदीप यादव,दुर्गेश कुमार, संतोष कुमार समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

जीवन जीने की कला सिखाती है भागवत कथा: आलोकानन्द व्यास जी

Image
  जीवन जीने की कला सिखाती है भागवत कथा: आलोकानन्द व्यास जी रिपोर्ट: देव कुमार पांडेय अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । श्रीमद्भागवत कथा बड़े से बड़े पापियों को भी पापमुक्त कर देती है। जो व्यक्ति भागवत कथा आत्मसात कर लेता है, वह सांसारिक दुखों से मुक्त हो जाता है। यह विचार भिटरिया स्थित बाबा रामसनेही घाट मंदिर के ठीक बगल ओम शांति सेवा आश्रम अघोर आश्रम माँ कल्याणी तट पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा में  श्री अयोध्या धाम के सुप्रसिद्ध कथा प्रवक्ता पूज्य बाल आलोकानन्द व्यास जी ने बताया कि जीवन में यदि मान, पद या प्रतिष्ठा मिला जाए तो उसे ईश्वर की कृपा मानकर भलाई के कार्य करना चाहिए। उन्होंने महाभारत के कई प्रसंग भी सुनाए। कर्ण और भगवान श्रीकृष्ण के बीच संवाद को बताते हुए उन्होंने कहा कि युद्ध के दौरान जब कर्ण की भगवान कृष्ण से चर्चा हुई तो कर्ण ने कहा कि मृत्यु के बाद ऐसी जगह मेरा दाह संस्कार हो जहां आज तक किसी का नहीं हुआ। भगवान ने उसकी मृत्यु के बाद कर्ण का अंतिम संस्कार अपने हाथों से किया। उन्होंने कहा कि भगवान प्रेम के भूखे हैं।।इस मौके पर मुख्य यजमान अघोरी बाबा गिरी विजय नाथ जी महाराज,गि

सार्वजनिक रास्ते पर खड़ंजा निर्माण रोके जाने का मामला पहुंचा सीएम दरबार

Image
  सार्वजनिक रास्ते पर खड़ंजा निर्माण रोके जाने का मामला पहुंचा सीएम दरबार रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । तहसील क्षेत्र के ग्राम रेवना मजरे पूरे तुलापुर में आम रास्ते पर खड़ंजा निर्माण रोके जाने का मामला मुख्यमंत्री दरबार तक पहुंच गया है। जिला अधिकारी ने भी मिल्कीपुर तहसीलदार को समस्या के समाधान के लिए निर्देशित किया है। वहीं शिकायतकर्ता ने हल्का लेखपाल व राजस्व निरीक्षक पर दिये गए प्रार्थना पत्रों पर फर्जी आख्या लगाने का आरोप लगाया है।    ग्राम रेवना निवासी श्रवण कुमार पांडे ने बताया कि ग्राम रेवना के मजरे तुलापुर में गांव के दक्षिण चकमार्ग से निकलकर एक बहुत पुराना सार्वजनिक रास्ता अखिलेश पांडे, अवधेश पांडे, सच्चिदानंद पांडे व सुरेश कुमार तथा कामाख्या प्रसाद के दरवाजे से होते हुए गांव के पश्चिम चकमार्ग के माध्यम से सिंधौरा आहरन सुवंश संपर्क मार्ग से पक्की सड़क में जुड़ा हुआ है। जिस पर गांव के दक्षिण चकमार्ग से अखिलेश पांडे व अवधेश पांडे के दरवाजे तक पहले से ही खड़ंजा लगा हुआ है। गांव के पश्चिम कामाख्या पांडे के दरवाजे से पक्की सड़क तक मुख्यमं

"आरटी एकेडमी में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस"

Image
  "आरटी एकेडमी में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस"  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के आरटी एकेडमी में योग दिवस मनाया गया। आयोजित योग शिविर में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों के साथ योग किया। इस कार्यक्रम का आयोजन बच्चों को योग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया। योग के माध्यम से शरीर के सामंजस्य को ठीक रखा जा सकता है। कार्यक्रम की शुरूआत ऊं व गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ हुई। उसके बाद योग शिक्षिका चांदनी पांडे व मुस्कान ने बच्चों को विभिन्न आसन व प्राणायामों के बारे में व उनसे होने वाले लाभ के बारे में बताया। विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रियंका शुक्ला ने भी बच्चों को योग के बारे में बताया तथा योग से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक फायदों को गिनाया। विद्यालय की एमडी सुनीता यादव ने बच्चों बताया कि नियमित रूप से योग करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। स्वस्थ रहने के लिए जीवन में योग करना आवश्यक है, क्योंकि नियमित रूप से योग करने से शारीरिक एवं मानसिक

गोरखपुर से चार बङी ख़बरें

Image
  अपने बच्चों का सम्मान होता देख भावुक हुए अभिभावक। रिपोर्ट: बेचन सिंह 21जून परतावल बाज़ार। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ।     पंचायत इंटरमीडिएट कॉलेज परतावल बाजार में आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र और छात्राओं का भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।                            महाराजगंज जनपद में हाई स्कूल की परीक्षा में जनपद महाराजगंज में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पंचायत इंटरमीडिएट कॉलेज के दसवीं के छात्र सोनू गोंड को मेडल प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती जयंती त्रिपाठी ने कहां की कड़ी मेहनत और लगन से अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है ।समस्याओं के आने के बाद भी जो छात्र अपने पथ से विचलित नहीं होते , वे समाज में अपना स्थान सुनिश्चित कर लेते हैं । छात्र सोनू गौड़ ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान लाकर केवल अपना ही नहीं बल्कि विद्यालय, समाज और अपने परिजनों के साथ - साथ जिले का भी नाम रोशन किया है साथ ही उन्होंने सोनू गोंड की आगे की पढ़ाई का पूरा खर्च विद्यालय द्वारा वाहन करने की

अयोध्या: राम की पौड़ी में स्नान करते समय दंपत्ति ने की अश्लील हरकत, लोगों ने युवक को पीटा

Image
  अयोध्या: राम की पौड़ी में स्नान करते समय दंपत्ति ने की अश्लील हरकत, लोगों ने युवक को पीटा रिपोर्ट देव कुमार पांडेय के साथ देवेंद्र पांडे की रिपोर्ट। अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम की पैड़ी में स्नान करते समय एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक दंपति स्नान करने के दौरान कुछ अश्लील हरकत कर रहे थे। यह देखकर पहले तो लोगों ने उन्हें टोका लेकिन जब बार-बार मना करने के बावजूद वह दंपत्ति नहीं मानें तो कुछ लोग भी वहां पहुंचे और स्नान करने वाले दंपति को पानी से बाहर खींचा और युवक की जमकर पिटाई कर दी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।  लोग दंपति को खरी-खोटी सुना रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक अयोध्या राम की पैड़ी में काफी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने के लिए आते हैं। वहीं अश्लील हरकत करना एक दंपति को बहुत ही भारी पड़ गया। राम की पैड़ी में स्नान के दौरान अश्लीलता परोसने पर स्थानीय लोगों ने जताई कड़ी आपत्ति। इसके बावजूद युगल जोड़े नहीं मानें। इसके चलते राम की पैड़ी में स्नान कर रहे अन्य युवकों ने उससे अश्लीलता करने से मना किय

पूर्ण मनोयोग से लोगों ने किया योग

Image
  पूर्ण मनोयोग से लोगों ने किया योग। अयोध्या विद्यापीठ में जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री धराचार्य जी महाराज ने योग कराया। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर-अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर क्षेत्र के दर्जनों विद्यालयों,शिक्षण संस्थाओं व अन्य स्थानों पर योग का आयोजन किया गया।योग दिवस के अवसर पर क्षेत्र के कर्मडांडा स्थिति अयोध्या विद्यापीठ कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी एंड नर्सिंग में योग का आयोजन पूर्ण मनोयोग से किया गया।कालेज में अध्ययनरत 160 छात्रों को जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री धराचार्य जी महाराज ने योगा कराया।यहां मौजूद कालेज के नर्सिंग डायरेक्टर डॉ प्रशांत शुक्ला, प्राचार्य पवन त्यागी,नर्सिंग विभागाध्यक्ष मनोज कुमार समाधियां,फार्मेसी विभागाध्यक्ष रुकुमकेश वर्मा सहित अन्य स्टाफ ने भी योगाभ्यास में हिस्सा लिया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कर्मडांडा में खेल- अनुदेशक वकार अहमद ने उपस्थित 66 छात्र-छात्राओं को योग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि योग के क्रमशः 8 अंग होते हैं यम,नियम,आसन,प्राणायाम,प्रत्याहार,धारणा,ध्यान, समाधि इसलिए इसे अष्टांग

नियमित योग करने से तन मन रहता है स्वस्थ -आशीष तिवारी

Image
  नियमित योग करने से तन एवं मन दोनों स्वस्थ रहते हैं आशीष तिवारी /जिला महा मंत्री , भाजपा युवा मोर्चा। रिपोर्ट: देव कुमार पांडेय अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ।मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की पावन नगरी अयोध्या  21 जून 2022 अंतरराष्ट्रीययोग दिवस पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी एवम् जिला नेतृत्व अयोध्या के आवाहन पर अमृत महोत्सव के तहत ग्राम पंचायत विशुनपुर सारा। नबी गंज/रौनाही में आशीष तिवारी के द्वारा अपने आवास पर योग शिविर का आयोजन किया गया , जिसका संचालन आशीष तिवारी द्वारा किया गया।   जहाँ पर योग की विभिन्न मुद्राओं एवम आसनों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर आयोजित योगासन योग और  प्राणायाम में बताया कि हमारी अनियमित जीवन शैली एवं  खान पान से हमारा समाज बहुत सी गंभीर बीमारियों जैसे शुगर, बी पी, सर्वाइकल, अस्थमा आदि रोग से ग्रसित हो रहा है। नियमित योग के माध्यम से हम सब इन बीमारियों से दूर रह सकते हैं। हमारा संगठन आगे भी इस तरह के योग शिविरों का आयोजन करता रहेगा जिससे जन जन तक हर घर तक योग पहुँच सके। इस अवसर पर रमेश कुमार ने बताया कि हम नियमित

ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने वाले मनीषी थे -दानबहादुर पांडेय

Image
  ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने वाले मनीषी थे -दानबहादुर पांडेय  प्रथम पुण्यतिथि हजारों लोगो ने शिदद्त से अर्पित की श्रद्वांजली मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। अयोध्या जनपद के सुदूर ग्रामीण अंचल तथा अति पिछड़े क्षेत्र में शुमार खंडासा गांव में 70 के दशक में शिक्षा की अलख जगाने वाली मनीषी दान बहादुर पांडे की प्रथम पुण्यतिथि पर हजारों लोगों ने उन्हें श्रद्धा पूर्वक स्मरण करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। राम सरदार पांडे स्मारक पीजी कॉलेज व  शिवपुरी इंटर कॉलेज खंडासा के संस्थापक /प्रबंधक रहे दान बहादुर पांडे ने इस पिछड़े क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने के लिए 70 के दशक में कार्य प्रारंभ किया। जिसके बाद आज उनकी अनुपस्थिति में उनके  इकलौते पुत्र आलोक पांडे उनके द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलते हुए विद्यालय के उत्तरोत्तर विकास में लगे हुए हैं। शिवपुरी पीजी कॉलेज खंडासा में आयोजित पुण्यतिथि के श्रद्धांजलि समारोह में संत भीखा दास रामजस पीजी कॉलेज महोली के संस्थापक प्रधानाचार्य डा एन सी तिवारी , संजय स्मारक इंटर कॉलेज गदुरही के प्रबंधक मथुरा प्रस

नारियल तोङ अमरनाथ यात्रा को किया रवाना

Image
 नारियल तोङ अमरनाथ यात्रा को किया रवाना रिपोर्ट: देव कुमार पांडेय बाराबंकी।18 जून 2022, आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । बाराबंकी शहर के नागेश्वर नाथ मंदिर से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा बर्फानी महादेवा सेवा समिति द्वारा अमरनाथ यात्रा को नारियल तोड़ कर पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने रवाना किया।     इस मौके पर पूर्व मंत्री अरविंद गोप ने कहा कि बाबा बर्फानी सेवा समित का यह कार्य बहुत ही सराहनीय है। आयोजन समिति के सभी सदस्यों को बहुत बहुत शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।  लगातार नौ वर्षो से बाराबंकी से अमरनाथ यात्रा ले जाकर अमरनाथ में भंडारा करते हैं। बाबा भोले नाथ आप सबका हमेशा भला करे। यह भंडारा ईश्वर करे और ऊंचाइयों तक जाए यही मेरी कामना है। इसके उपरांत पूर्व मंत्री ने विधिवत पूजा अर्चना कर यात्रा को रवाना किया।     इस मौके पर मौजूद लोगों में पूर्व विधायक राम गोपाल रावत,पूर्व अध्यक्ष डा कुलदीप सिंह,अजय वर्मा बबलू,समिति अध्यक्ष कैलाश नाथ शर्मा, राजेश गुप्ता किल्टू,राजन शर्मा, भरत सिंह,सानू राठौर, ताज बाबा राइन,आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

"हाई स्कूल परीक्षा में जिले में स्थान पाने वाले छात्र शिवम को जिलाध्यक्ष ने किया सम्मानित"

Image
  "हाई स्कूल परीक्षा में जिले में स्थान पाने वाले छात्र शिवम को जिलाध्यक्ष ने किया सम्मानित"  रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ।शनिवार को आए हाई स्कूल के रिजल्ट में हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के एक मजदूर के बेटे शिवम ने जिले में स्थान प्राप्त किया है। इस मेधावी छात्र को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंगठन के जिलाध्यक्ष बलराम तिवारी ने सम्मानित किया है।   बताते चलें कि हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के ग्राम परवरपारा निवासी बुद्धू प्रजापति के बेटे शिवम ने हाई स्कूल में 95% अंक प्राप्त करके जिले में नाम रोशन किया है। शनिवार को हाई स्कूल का रिजल्ट आते ही मजदूर के घर में खुशियों की झड़ी लग गई। चारों तरफ से बुद्धू और उनके बेटे शिवम को लोग बधाई देने पहुंचने लगे। बेटे का हाईस्कूल परीक्षा में जिले में स्थान आने पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंगठन की जिलाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता बलराम तिवारी ने शिवम को सम्मानित करते हुए कहा कि शिवम एक गरीब परिवार से निकला मेधावी छात्र है और शिवम के आगे की पढ़ाई में जो भी कठिनाई आएगी, उसके निवारण के लिए भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार म

एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी

Image
  एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी। एंबुलेंसकर्मियों ने सूझ-बूझ से कराया रास्ते में ही सुरक्षित प्रसव। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर-अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर जा रही एक महिला का सुरक्षित प्रसव रास्ते में ही एम्बलेंसकर्मियों की सूझ बूझ से कराया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत खिहारन की आशाबहू लीलावती ने 102 पर कॉल करके एम्बुलेंस यूपी 32ईजी1516 को गांव में बुलाया जहां वनराजा बस्ती की गर्भवती महिला जनकलली पत्नी जोखूराम को प्रसव हेतु अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस में बैठाया गया।थोड़ी दूर जाने पर ही महिला को अत्यधिक लेबरपेन होने लगा जिस पर एंबुलेंस में मौजूद ईएमटी अली अहमद अंसारी ने आशाबहु लीलावती व ड्राईवर पवन कुमार के सहयोग से महिला का सुरक्षित प्रसव एम्बुलेंस में ही कराया।इसके बाद जच्चा और बच्चा को सीएचसी मिल्कीपुर ले जाकर भर्ती कराया जहां ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ नर्स ने दोनो बताया कि सुरक्षित प्रसव होने के कारण जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।वही एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराने के कारण एंबुलेंस सेवा प्रदाता संस्था जीवीके इए

"मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत 134 जोड़ो ने लिए सात फेरे"

Image
  "मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत 134 जोड़ो ने लिए सात फेरे" रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ।  हैरिंग्टनगंज ब्लॉक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 134 जोड़ो का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। जिसमें हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के 45, मिल्कीपुर ब्लॉक 53 व अमानीगंज ब्लाक के 36 जोड़ों की शादी संपन्न करायी गयी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिल्कीपुर के विधायक अवधेश प्रसाद द्वारा नवविवाहित जोड़ों आशीर्वाद‌ दिया गया। वैवाहिक कार्यक्रम में सरकार द्वारा दिये जाने वाले उपहार में ब्रांडेड साड़ी, ज्वेलरी पैकेजिंग कोंबो गिफ्ट, सैमसंग मोबाइल, पायल, बिछिया, प्रेशर कुकर, कड़ाही, बाल्टी, थाली, कटोरी, चम्मच दो ग्लास, लोटा व अन्य दैनिक प्रयोग के सामान के साथ बैग आदि समान दिया गया। कार्यक्रम में गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल था। यहाँ तक कि पीने के पानी के लिए भी लोग परेशान दिखे। उक्त कार्यक्रम में तीनों बिकास खण्डों के अधिकारी व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

एडीएम ने समाधान दिवस में सुनी जन शिकायत

Image
  एडीएम ने समाधान दिवस में सुनी जन शिकायत। रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र कुमार सिंह ने मिल्कीपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मौजूद अधिकारियों से कहा कि जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना जाए। उनकी समस्याओं का तत्काल गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जाए। शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। यदि समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण सही तरीके से कर दिया जाएगा, तो  शिकायतकर्ता दोबारा तहसील दिवस में नहीं आएगा। अपर जिलाधिकारी अयोध्या वित्त एवं राजस्व महेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में मिल्कीपुर तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में तहसील क्षेत्र से 197 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की जिनमें से 5 मामलों का तत्काल मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। समाधान दिवस में खंडासा थाना क्षेत्र के सिड़सिड़ गांव निवासी सबल किशोर मिश्र ने गांव स्थित मंदिर के पास लगने वाले मेले के आरक्षित भूमि पर गांव के मुस्लिम लोगों द्वारा अवैध कब

खण्डासा बाजार में सांड का आतंक तीन लोग हुए चोटिल

Image
  खण्डासा बाजार में सांड का आतंक तीन लोग हुए चोटिल         जिम्मेदार के बेतुका बोल हिंसक सांड़ के आतंक की शिकायत पर बीडीओ बोले- हमें सांड़ों को पकड़ने का प्रशिक्षण थोड़ी न मिला है रिपोर्ट: देव कुमार पांडेय अमानीगंज। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।  मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में कई गांव में सांड़ के हमले से दर्जनों किसान व राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिम्मेदार अधिकारी ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी हिंसक सांड़ों को नहीं पकड़वा रहे हैं। 15 दिन के अंदर सांड़ के हमले से दर्जनों लोग अस्पताल की राह देख चुके हैं। जब इस संबंध में बीडीओ से शिकायत की गई तो उन्होंने बड़ा ही बेतुका जवाब दिया‘क्या करें, हमें सांड़ों को पकड़वाने का प्रशिक्षण नहीं मिला है। खंडासा थाना क्षेत्र के खंडासा बाजार निवासी दिनेश कुमार नाई अपनी दुकान पर बैठे हुए थे। उसी बीच 2 सांड आपस में भिड़ गए। लड़ते-लड़ते एक सांड़ दिनेश पर गिर गया। नीचे दबने से उसका पैर टूट गया। सांड़ ने भागते वक्त विजय कुमार पांडे को भी टक्कर मारी। इतना ही नहीं भोला यादव व बकचुना गांव के एक युवक को भी अपनी सींगों से उछाल दिया। उनको भी मामूली चोटें आई। वहीं दूसरी ओर कुमारगं

भाजपाइयों का आज भी जारी रहा बूथ जनसंपर्क अभियान

Image
  भाजपाइयों का आज भी जारी रहा बूथ जनसंपर्क अभियान मंडल अध्यक्ष प्रदीप पांडे व महामंत्री जनार्दन द्विवेदी ने अन्य पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ गांव गांव में मोदी सरकार की उपलब्धियों का बांटा पत्रक। पीपरगांव मंडल के कई गांव में कार्यकर्ताओं के साथ घर घर पहुंचे पदाधिकारी। बल्दीराय सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । आगामी लोकसभा 2024 का चुनाव होने में अभी करीब 2 वर्ष का समय शेष है। लेकिन भाजपाइयों ने अपनी तैयारी अभी से ही शुरू कर दी है। गांव गांव घूम घूम कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों का पत्रक बांटा जा रहा है और उपलब्धियां जन जन तक पहुंचाई जा रही हैं। इसी कड़ी में भाजपा मंडल अध्यक्ष व महामंत्री जनार्दन द्विवेदी ने आज  भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा इसौली के मंडल पीपर गांव में शक्ति केंद्र गंगा वलीपुर के बूथों पर घर घर जाकर भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा किए गए 8 सालों में विकास कार्य की बुकलेट घर-घर वितरण किया।  इस मौके पर मंडल उपाध्यक्ष कल्लू पाल, मंडल मंत्री राकेश कुमारी, युवा नेता राकेश पांडे, मोहित मिश्रा आदि कार्यकर्

एसडीएम का आदेश खंडासा पुलिस के आगे हुआबौना साबित

Image
  एसडीएम का आदेश खंडासा पुलिस के आगे हुआबौना साबित  एक सप्ताह बाद भी सार्वजनिक रास्ते को बहाल नहीं करा सकी पुलिस। सार्वजनिक बंद रास्ते को बहाल करने के लिए पीड़ित थाना व तहसील की चौखट पर रगड़ रहा है एडिया। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । खंडासा थाना क्षेत्र अंतर्गत अघियारी गांव में दबंगों द्वारा सार्वजनिक रास्ते पर मिट्टी पाटकर अवैध अतिक्रमण कर बंद किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। एसडीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए खंडासा पुलिस को सार्वजनिक रास्ते तत्काल बहाल किए जाने का दिया निर्देश। प्राप्त जानकारी के अनुसार खंडासा थाना क्षेत्र के अघियारी गांव में सार्वजनिक रास्ते पर गांव के ही धर्मचंद पुत्र जयपाल द्वारा मिट्टी पाटकर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है। जिससे पूरे गांव के लोगों का आवागमन बाधित हो गया है। मामले में अघियारी गांव निवासी कृष्ण कुमार ने बीते सप्ताह तहसील दिवस सहित एसडीएम को शिकायती पत्र देते हुए दबंगों द्वारा किए गए सार्वजनिक रास्ते पर अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटवाए जाने तथा अवरुद्ध सार्वजनिक रास्ते से आवागमन बहाल करने की मांग क

सबसे बड़ी पूजा है मानव सेवा-लाल विहारी

Image
  सबसे बड़ी पूजा है मानव सेवा-लाल विहारी  "उपजा" की सराहनीय पहल बड़े मंगल पर हुआ शर्बत वितरण सुल्तानपुर१४जून। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। सबसे बड़ी पूजा मानव मात्र की सेवा है।भूखें को भरपेट भोजन एवं प्यासों को पानी पिलाना अत्यंत पुनीत कार्य है। शास्त्रों के अनुसार हम सभी को अपनी आय दशांश भाग समाज के हितार्थ निकाल देना चाहिए।धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जेष्ठ महीने की बड़ी महिमा है। उक्त बातें शिक्षक नेता व जिला समरसता प्रमुख लाल बिहारी पांडेय ने कही।श्री पांडेय मंगलवार को पत्रकारों के संगठन यूपी जर्नलिस्ट्स एशोसिएशन की ओर से  आयोजित शर्बत वितरण कार्यक्रम के शुभारंभ के उपरांत कही। जेष्ठ मास के अंतिम मंगलवार को जिला नेतृत्व के आह्वान पर उपजा कूरेभार इकाई की तरफ से शर्बत वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। संगठन के जिला महामंत्री इन्द्र नारायण तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों मुसाफिरों को रोककर शरबत पिलाकर उनका गला तर किया।   प्रयागराज-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़े मंगलवार के अवसर पर दोपहर से शुरू हुआ शरबत वितरण कार्यक्रम देर शाम तक अनवरत चलता रहा। सैकड़ों राहगीरों को