एकमुश्त समाधान योजना में ₹120337 का राजस्व वसूला गया
एकमुश्त समाधान योजना में ₹120337 का राजस्व वसूला गया। दो दिवसीय कैंप में 14 उपभोक्ताओं का डिसकनेक्शन किया गया। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर-अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । विद्युत उपकेंद्र मिल्कीपुर के फीडर शाहगंज अंतर्गत कर्मडांडा गांव में विद्युत विभाग ने कैंप लगाकर ₹120337 का राजस्व कैंप लगाकर वसूला गया। शासन द्वारा 1 जून से 30 जून तक चलाई जा रही एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत लगाए गए विशेष कैंप में बिजली विभाग ने उक्त राजस्व को वसूला एवं ज्यादा बिल बकाया होने के कारण 14 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन भी काटा गया। कैंप में 28 जून को ₹70269 एवं 29 जून को ₹50068 विद्युत बिल के रूप में राजस्व वसूला गया।दो दिवसीय कैंप में प्रमुख रूप से टेक्नीशियन ग्रेड टू अनुराग मौर्य,लाइनमैन अखिलेश कुमार,कृष्ण कुमार,धर्मेंद्र कुमार,संतोष कुमार,पंकज शर्मा, संजय वर्मा, मीटर रीडर राम अवध,राज प्रकाश, दीपक कुमार,रत्नेश कौशल,राहुल श्रीवास्तव,दिनेश द्विवेदी व अन्य मौजूद रहे।