Posts

Showing posts from May, 2023

कड़ी निगरानी में सफलतापूर्वक संपन्न हुई यूपी कैटेट परीक्षा

Image
  कड़ी निगरानी में सफलतापूर्वक संपन्न हुई यूपी कैटेट परीक्षा   दूसरे दिन भी परीक्षा केंद्र पहुंचे कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह लिया जायजा परीक्षा के सफल संचालन के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिक प्रवेश परीक्षा-2023 (यूपी कैटेट) कड़ी निगरानी के बीच बुधवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई। आखिरी दिन परास्नातक, पीएचडी एवं एमबीए पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए कुल 4646 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। दूसरे दिन परीक्षा में 93.56 प्रतिशत अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही। दूसरे दिन भी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। यूपी कैटेट परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने पर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कुलसचिव कार्यालय के अधिकारियों एवं पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी साथ ही राज्य कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपति व कुलसचिवों का आभार प्रकट किया है।  ...

घूर गड्ढे की सरकारी जमीन पर दबंगों ने किया अतिक्रमण

Image
  घूर गड्ढे की सरकारी जमीन पर दबंगों ने किया अतिक्रमण जिलाधिकारी से शिकायत के बाद भी नही हटा अतिक्रमण  रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी   मिल्कीपुर अयोध्या । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरियारपुर मे सरकारी घूर गड्ढे के लिए आरक्षित जमीन गाटा संख्या 394 पर दबंगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है शिकायतकर्ता दुर्गेश कुमार तिवारी ने बताया कि थाना समाधान दिवस एवं संपूर्ण समाधान दिवस पर एसडीएम से लेकर के जिलाधिकारी महोदय तक शिकायत की गई लेकिन विपक्षियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए तहसील प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया जबकि शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा बार-बार यह निर्देश दिया जा रहा है कि शिकायतों का निस्तारण सक्षम अधिकारी मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण एवं निष्पक्ष जांच कर तथा शिकायतकर्ता को संज्ञान में लेकर निस्तारण करा दें । लेकिन विपक्षी गांव निवासी चंद्रभान पुत्र राधिका प्रसाद द्वारा लेखपाल से मिलीभगत कर फर्जी रिपोर्ट गाटा संख्या 394 के बजाय गाटा संख्या 395 की फर्जी रिपोर्ट लगाकर तहसील प्रशासन को गुमराह किया जा रहा है जिसके चलते शिकायत...

मां की ममता व प्यार का कोई मोल नहीं डां नमिता जोशी

Image
 मां की ममता व प्यार का कोई मोल नहीं  डां नमिता जोशी रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर  अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में मातृ दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारंभ अधिष्ठाता डा. नमिता जोशी ने महाविद्यालय के प्रेक्षागृह में दीप प्रज्वलन कर किया। यह कार्यक्रम कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशन में किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने नृत्य के जरिए मां के अनुभवों को साझा किया।             कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिष्ठाता डा. नमिता जोशी ने कहा कि मां बच्चे के लिए पहली शिक्षक और दोस्त होती है। मां बच्चे की सभी आवश्यकताओं का ध्यान रखती है, जिसकी बच्चे को आवश्यकता होती है। डा. जोशी ने कहा कि मां की ममता और प्यार का कोई मूल्य नहें होता। सभी माताएं अपने बच्चों के चरित्र और व्यक्तित्व को आकार देती हैं। मां हमेशा बच्चों को गलत रास्ते पर जाने से रोकती हैं और बच्चे की सौ गलतियों को माफ भी करती ...

प्राचीन तथा पावन बिजेथुआ महावीरन धाम पर श्रीरामचरितमानस पाठ का भव्य आयोजन

Image
 प्राचीन तथा पावन बिजेथुआ महावीरन धाम पर श्रीरामचरितमानस पाठ का भव्य आयोजन रिपोर्ट: राहुल मिश्र  सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर जिले में अति प्राचीन और पौराणिक धरोहर को समेटे प्रसिद्ध बिजेथुआ महावीरन धाम पर श्रीरामचरितमानस के पाठ का भव्य आयोजन 26 मई 2023 शुक्रवार के दिन किया गया है। जिसकी हवन एवं पूर्णाहुति 27 मई 2023 शनिवार को की जाएगी। इस भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला है ।समारोह के अध्यक्ष सुरेंद्र उपाध्याय और संतोष तिवारी हैं। भजन संध्या एवं स्वागत समारोह 27 मई शनिवार को सायं 6 बजे से शुरू होगी। इस भव्य आयोजन के संयोजक राम सजीवन तिवारी, राज पांडे, संजय गुप्ता, सचिन विश्वकर्मा, शैलेंद्र मिश्रा ,सुधाकर पांडे, विजय नाथ पांडे ,दिनेश अग्रहरी ,संदीप सिंह, जयप्रकाश मिश्रा, अवधेश शुक्ला एवं समस्त मानस परिवार मुंबई हैं। कार्यक्रम के शुभेच्छुक हिंदू धर्म नगरी के संस्थापक सुरेश मुन्ना पांडे ,प्रमुख मार्गदर्शक श्याम बाबा त्रिपाठी और प्रदीप तिवारी हैं।  इस कार्यक्रम में सभी भक्तजनों और श्रद्धालुओं ...

टीचर प्रीमियम लीग क्रिकेट मैच का हुआ शुभारंभ

Image
  टीचर प्रीमियम लीग क्रिकेट मैच का हुआ शुभारंभ  खेल से आपसी भाईचारे व सौहार्द को बढ़ावा मिलता है: प्रभाकर दूबे खेल से अंतर्निहित शक्तियों का विकास होता है:रजनीश द्विवेदी रिपोर्ट:बेचन सिंह         पाली, गोरखपुर । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।  सोमवार को वैदिक धर्म इंटर कालेज डुमरी निवास गोरखपुर के प्रांगण में टीचर प्रीमियम लीग क्रिकेट मैच  का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पंचायत घघसरा के अध्यक्ष  प्रभाकर दुबे ,विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी पाली रजनीश कुमार द्विवेदी और कार्यक्रम अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष  राजेश घर दुबे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फीता काट कर किया ।     खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नगर पंचायत घघसरा के अध्यक्ष प्रभाकर दुबे ने कहा की एक स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिस्क का विकास होता है खेलों के माध्यम से ही हम खुद को स्वस्थ रख सकते है । खेल से आपसी भाईचारे और सौहार्द को बढ़ावा मिलता है । क्योंकि मानव होना भाग्य है परंतु खिलाड़ी होना सौभाग्य है । सभी को संबोधित करते ...

मिल्कीपुर अयोध्या से आर्य प्रयास की पांच बङी खबरों का खजाना

Image
सोहावल के अध्यक्ष बने राज नारायण पाण्डेय, महासचिव के पद पर हुई धर्मेन्द्र वर्मा की ताजपोशी भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंगठन की सोहावल तहसील कार्यकारिणी गठित पत्रकार महासंगठन के अयोध्या में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन पर हुई चर्चा सोहावल, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।    भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंगठन की सोहावल तहसील इकाई की बैठक कस्बे के एक होटल में संपन्न हुई। बैठक में तहसील की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। युवा पत्रकार राजनारायण पाण्डेय को संगठन के तहसील अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई दी गई। तहसील की नई कार्यकारिणी में तहसील अध्यक्ष राज नारायण पाण्डेय, तहसील उपाध्यक्ष गौरव कुमार, तहसील महासचिव धर्मेंद्र प्रताप बर्मा तथा शैलेंद्र कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से शशांक सिंह को सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्यों व अन्य पदाधिकारियों को चयनित करते हुए संगठन के उत्थान के लिए कार्य करने का आग्रह किया गया है। सोहावल के एक होटल में हुई बैठक की अध्यक्षता संगठन के तहसील अध्यक्ष राज नारायण पाण्डेय...

पंचायत भवन पर लटका मिला ताला पंचायत सहायक रही अनुपस्थित

Image
  पंचायत भवन पर लटका मिला ताला पंचायत सहायक रही अनुपस्थित रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । सरकार भले ही ग्रामीण  अंचलों में किसानों की समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम सचिवालयम का निर्माण लाखों रुपए खर्च कर बनवाने का काम किया तथा किसानों की जन समस्याओं को विभाग के आला अधिकारियों तक पहुंचाने के लिए पंचायत सहायकों की तैनाती की हो लेकिन ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के सौजन्य से सचिवालय पर ताला लगा कर अपने घरों पर बैठ सरकार के योजनाओं को किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज करते हुए पलीता लगा रहे हैं  मामला अयोध्या जनपद  के विकासखंड मिल्कीपुर क्षेत्र के अगरबा ग्राम सभा का है जहां पर पंचायत भवन पर लटक रहा ताला पंचायत सहायक नहीं दिखी मौजूद, वही बताते चलें कि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ तमाम योजनाओं का लाभ देने का वादा करते हैं और पंचायत सहायक को पंचायत भवन पर बिठाकर ग्रामीणों में तमाम योजनाओं का लाभ देने का काम करते हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है वही ताजा मामला अगरबा ग्राम पंचायत में पंचायत भवन पर देख...

दस दिवसीय एनसीसी प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

Image
  दस दिवसीय एनसीसी प्रशिक्षण  शिविर का हुआ  समापन  यूपी बटालियन की 61वीं कंबाइंड वार्षिक एनसीसी कैंप में  340 छात्र व 169 छात्राओं ने ली  ट्रेनिंग  रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर  अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में अयोध्या की 65-यूपी बटालियन की 61वीं कंबाइंड वार्षिक एनसीसी कैंप का समापन हो गया। इस अवसर पर बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल संतोष कुमार, डिप्टी कैंप कमान्डेन्ट एम.एस जावेद, एसोसिएट एनसीसी अधिकारी ज्ञानेश्वर शुक्ला, सूबेदार मेजर बहादुर सिंह ने कैडेटों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। एनसीसी के समापन अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतक कार्यक्रम पेश किया।            दस दिवसीय कैंप के दौरान कैडेटों को विशेष प्रशिक्षण दिए गए। एनसीसी कैडेटों को एकता व अनुशासन की सीख दी गई साथ ही ट्रेनिंग के बाद ए, बी और सी सर्टिफिकेट के बारे में विस्तार से      जानकारी दी गई। इस दौरान कैडेटों को सर्टिफिकेट के उपयोग जैसे अर्धसैनिक...

टीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर हुई बैठक

Image
  टीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर हुई बैठक     रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी   पाली,गोरखपुर । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। टीचर प्रीमियम लीग फेज वन क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में बीआरसी पाली पर एक बैठक आयोजित किया गया, जिसमे प्रतियोगिता को 22 मई 2023 से आयोजित करने पर सहमति बनी । यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष  राजेश धर दुबे  की अध्यक्षता में हो रही है जिसमें जिले के सभी ब्लॉक के शिक्षक अपने टीम के साथ प्रतिभाग कर रहे हैं। सभी मैच वैदिक धर्म इंटर कॉलेज डुमरी निवास के प्रांगण में होगा l  इस बैठक में ब्लॉक के प्रतिनिधि के रूप में बेलघाट से अविनाश त्रिपाठी, गोला से प्रशांत पांडेय, चरगांवा से ओमकार मद्धेशिया, पाली से मनीराम यादव और आयोजक मंडल के सदस्य मारकंडेश्वर नाथ चौबे, अभिनव मद्धेशिया, कुलदीप दुबे, सौरभ राज, कृष्ण गोपाल पांडेय, कोषाध्यक्ष ओमकार समेत सभी सदस्य उपस्थित रहे ।

स्वस्थ जीवन के लिए योग जरूरी - कुलपति

Image
  स्वस्थ जीवन के लिए योग जरूरी - कुलपति  योग से मिलता है स्वास्थ्य लाभ रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर  अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर स्थित खेल मैदान पर विशाल योग शिविर एवं कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने एनसीसी कैडेट एवं कर्मचारियों के साथ खेल मैदान में योग किया।                   इस योग शिविर में लगभग 400 एनसीसी कैडेट एवं 150 कर्मचारियों ने एक साथ योगाभ्यास किया। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने कहा कि निरोग रहने के लिए योग बहुत जरूरी है। योग करने से मनुष्य शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है। कुलपति ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने समय का कुछ हिस्सा योग के लिए जरूर देना चाहिए।        छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. डी.के द्विवेदी ने बताया कि योगाभ्यास शिविर 20 जून तक लगातार विश्व विद्यालय के खेल मैदान पर चलाया जाएगा। इसमें छात्र-छात्राएं कर्मचारी ...

नरेंद्र उद्यान में कुलपति का माल्यार्पण कर हुआ भव्य स्वागत

Image
  नरेंद्र उद्यान में कुलपति का माल्यार्पण कर हुआ भव्य स्वागत  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । डा. बिजेंद्र सिंह को दूसरी बार आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय का कुलपति बनाए जाने के बाद पूरे विश्वविद्यालय परिवार में जश्न का माहौल है। शनिवार को कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह अपने विश्वविद्यालय परिसर स्थित सरकारी आवास से निकलकर सीधे नरेंद्र उद्यान पहुंचे जहां उन्होंने आचार्य नरेंद्र देव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कुलपति ने सभी शिक्षकों, वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।            दूसरी बार कुलपति बनाए जाने के बाद नरेंद्र उद्यान में बधाई देने वालों का तांता लग गया। सुबह दस बजे सभी शिक्षक, वैज्ञानिक, कर्मचारी नरेंद्र उद्यान पहुंचे जहां कुलपति को माला एवं बुके भेंटकर उनका स्वागत किया जिसके बाद सभी लोग प्रशासनिक भवन पहुंचे। प्रशासनिक भवन पहुंचकर लोगों ने मिठाई खाई और मुंह मीठा किया। डा. बिजेंद्र सिंह के कुलपति बनने के बाद विश्वविद्यालय परिवार के लोगों में खुशी की लहर दौड़ ...

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महा संगठन ने मिल्कीपुर में आयोजित किया पत्रकारों का सम्मान समारोह

Image
  भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महा संगठन ने मिल्कीपुर में आयोजित किया पत्रकारों का सम्मान समारोह समारोह में संगठन के सदस्यों में वितरित किए गए परिचय पत्र एवं भेंट किए गए अंग वस्त्र आगामी जून माह के अंतिम सप्ताह में संगठन का आयोजित होगा राष्ट्रीय अधिवेशन जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाले संपूर्ण समाधान दिवस के दिन मिल्कीपुर तहसील संगठन की होती रहेगी बैठक रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महा संगठन अयोध्या के तहसील शाखा मिल्कीपुर के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का सम्मान समारोह एवं संगठन के राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर तैयारी बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम में मौजूद संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। मिल्कीपुर तहसील परिसर स्थित अधिवक्ता सभागार में शनिवार को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महा संगठन के प्रदेश महासचिव एवं जिला अध्यक्ष अयोध्या बलराम तिवारी की अध्यक्षता एवं तहसील इकाई अध्यक्ष वेद प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में सांगठनिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मौजूद पदाधिकार...

वर्षों से जर्जर है धन्जौ-परसौली मार्ग, मार्ग पर चलना दुर्घटना को दावत देना जैसा

Image
  वर्षों से जर्जर है धन्जौ-परसौली मार्ग, मार्ग पर चलना दुर्घटना को दावत देना जैसा रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । जनपद के बीकापुर- इनायत नगर सम्पर्क मार्ग पर ग्राम घुरेहटा के धन्जौ से प्रभातनगर- हैरिंग्टनगंज सम्पर्क मार्ग पर परसौली को जोड़ने वाले धन्जौ-परसौली मार्ग पर चलना खतरे मोल लेने जैसा हो गया है। मार्ग की हालत इतनी बद्तर हो चुकी है कि रोड पर जगह जगह बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं। आस पास के लोगों ने बताया कि इस जर्जर मार्ग पर गिरकर कई राहगीर चोट खा चुके हैं। ग्राम घुरेहटा निवासी  अवधेश  सिंह ने डीएम को शिकायती पत्र देकर मार्ग दुरुस्त कराने की मांग की है।      अवधेश सिंह ने बताया कि धन्जौ-परसौली मार्ग की हालत इतनी खराब है कि इस मार्ग पर पग-पग पर गड्ढे हो गए हैं। सायकिल और बाइक से चलने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह से ग्राम हतवा निवासी कुलदीप शुक्ला ने कहा कि सरकार ने पिछले साल 30 नवम्बर और फिर दिसम्बर तक गड्ढा मुक्त अभियान चलाया गया था। लेकिन अभी तक इस मार्ग के ...

ग्रामीणों को दी गई जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

Image
  ग्रामीणों को दी गई जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पलिया लोहानी पंचायत भवन पर लगा मेला। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।  तहसील क्षेत्र अंतर्गत हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के पंचायत भवन पलिया लोहानी पर ग्राम प्रधान अभिषेक भद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित एक कार्यक्रम में सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इसी कार्यक्रम के दौरान समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया।   ग्राम प्रधान अभिषेक भद्र सिंह ने बताया कि गांव के पंचायत भवन पर एकत्रित लोगों को एचडीएफसी बैंक की तरफ सरकार द्वारा प्रदत्त ग्रामीण योजनाओं की जानकारी देने के साथ ग्रामीण बैंक मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मैनेजर सतेन्द्र त्रिपाठी ने सभी ग्रामीण योजनाओं के बारे विस्तार से बताया एवं समझाया। इस कार्यक्रम में बैंक अधिकारी लक्ष्मीकांत यादव, मैनेजर अभिषेक चौधरी आदि ने प्रमुख विषयों पर लोगों को जागरूक किया। बैंक की तरफ से समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मान पत्र भी दिया गया। सम्मानित होने वाले लोगों में  मुख्य र...

डा. बिजेंद्र सिंह दोबारा बने कृषि विवि के कुलपति

Image
  डा. बिजेंद्र सिंह दोबारा बने कृषि विवि के कुलपति  रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर  अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में तीन साल का कार्यकाल खत्म होने के बाद एक बार फिर कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल ने डा. बिजेंद्र सिंह को कृषि विवि का कुलपति नियुक्त किया है। यह निर्णय कुलाधिपति ने उत्कृष्ट कार्यों एवं विश्वविद्यालय की विभिन्न महत्वपूर्ण उपलब्धियों को देखते हुए लिया है। डा. सिंह सितंबर 2019 से विश्वविद्यालय में कुलपति के पद का दायित्व संभाल रहे हैं। उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद, लखनऊ में महानिदेशक के पद पर रहते हुए डा. बिजेंद्र ने आचार्य नरेंद्र देव में कुलपति का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया था। इसके बाद कुलपति को 26 मार्च 2020 में डा. बिजेंद्र सिंह को पूर्णकालिक कुलपति बनाया गया था। 26 मार्च 2023 को कुलपति का कार्यकाल खत्म होने के बाद कुलाधिपति ने एक बार फिर नियमित कुलपति नहीं होने तक डा. बिजेंद्र सिंह को आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि की जिम्मेदारी दे दी थी। डा. सिंह चंद्रशेखर कृषि एवं प्रौद...

बेस्ट ड्रामेबाज की खोज कर रहा रंगमंडल

Image
  बेस्ट ड्रामेबाज की खोज कर रहा रंगमंडल नृत्य संगीत का समावेश है बेस्ट ड्रामेबाज का रीयल्टी शो;अजीत प्रताप रिपोर्ट:बेचन सिंह         गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । वर्ष 2014 से गोरखपुर बेस्ट ड्रामेबाज जो कि एक रियलिटी शो है की शुरुआत रंगमंडल गोरखपुर द्वारा, गोरखपुर थियेटर एसोसिएशन के सहयोग से की गई अब तक इसकी चार  प्रस्तुतियां हो चुकी हैं । इस कार्यक्रम में अभिनय के साथ-साथ नृत्य संगीत का समावेश है यह प्रतिस्पर्धात्मक कार्यक्रम है, जिसमें कलाकारों का चयन ऑडिशन के माध्यम से किया जाता है अब तक इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राजपाल यादव, अतुल श्रीवास्तव, विभांशु वैभव इत्यादि जाने-माने  हस्तियां उपस्थित रही हैं इस वर्ष कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेता डॉक्टर अनिल रस्तोगी है । अबतक नेहा भारती, विवेक शुक्ला, सुधांशु राहुल, और सृष्टि पांडेय को गोरखपुर बेस्ट ड्रामेबाज़ का खिताब मिल चुका है, जिसमें से विवेक शुक्ला आजकल कपिल शर्मा के शो में अपने जलवे बिखेर रहे है। दिनांक 21 मई 2023 दिन रविवार को प्रातः 11:00 बजे महदीपुर स्तिथ रफी अहमद कि...

जिलाधिकारी द्वारा जनता दर्शन में सुनी गई जन समस्याएं

Image
 जिलाधिकारी द्वारा जनता दर्शन में सुनी गई जन समस्याएं रिपोर्ट: राहुल मिश्र  सुल्तानपुर: आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा आज कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में जनता दर्शन में आये हुए जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में प्राप्त प्रार्थना पत्रो को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु प्रेषण करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर  करना सुनिश्चित करें, ताकि लोगों का ज्यादा से ज्यादा भला हो सके। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ( प्रशासन) बी0 प्रसाद सहित जनता दर्शन में आए फरियादीगण उपस्थित रहे।

करंट की चपेट में आने से देवर भाभी की दर्दनाक मौत

Image
 करंट की चपेट में आने से देवर भाभी की दर्दनाक मौत। मृतक सुनील की 20 मई को थी सगाई  वर पक्ष एवं कन्या पक्ष के परिवारों में छाया मातम एक ही घर से निकली दो अर्थियां मचा कोहराम  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।थाना कोतवाली इनायत नगर  क्षेत्र अंतर्गत उछाहपाली मजरे कुर्मी गांव में बीती देर रात को  कमरे मे रखी अलमारी  में अचानक करंट उतरने से 33 वर्षीय पूनम तिवारी उर्फ खुशबू पत्नी अनिल तिवारी तथा 23 वर्षीय देवर सुनील तिवारी पुत्र अंजनी कुमार तिवारी उर्फ प्रमोद  की दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक युवक सुनील तिवारी की आगामी 20 मई को शादी थाना क्षेत्र के शाहगंज पुलिस चौकी अंतर्गत सरसों पुर गांव निवासी राघव राम मिश्रा की पुत्री इंदु मिश्रा के साथ होनी थी जिसकी तैयारी में पूरा परिवार लगा हुआ था। बीती रात को तेल पूजन के दिन बुधवार  को महिलाओं द्वारा घर पर गायन का कार्यक्रम किया जा रहा था तभी मृतका 33 वर्षीय पूनम तिवारी कमरे में गई और अलमारी खोलते ही करंट की चपेट में आ गई जब तक घर के लोग कुछ समझ पात...

होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी में है अपार संभावनाएं; डॉ मीतू

Image
  होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी में है अपार संभावनाएं; डॉ मीतू  *विश्वविद्यालय में एमएससी फूड टेक्नोलॉजी विभाग में समन्वयक किए गए  नियुक्त रिपोर्ट:बेचन सिंह  गोरखपुर: आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । डिपार्टमेंट ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी एवं एम0एस0सी0 फ़ूड टेक्नॉलोजी में नवनियुक्त समन्वयक डॉ अशोक कुमार डिपार्टमेंट ऑफ बॉटनी एवं समन्वयक डॉक्टर  मीतू सिंह ने औपचारिक तरीके से कार्यभार संभाला। अतिथि संकाय मोहम्मद कुरेश खान एवं प्रसनजीत सिंह ने प्राध्यापकों का स्वागत करते हुए विभाग के वर्तमान स्थिति एवं कार्यों के बारे में जानकारी दी। सह समन्वयक डॉक्टर मीतू सिंह ने आगामी सत्र में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने हेतु नवीन विचारों को साझा  करते हुए कहा की  यह अत्यधिक रोजगार उन्मुख क्षेत्र है। जहां छात्र कई उद्योगों में काम कर सकते हैं और अच्छा वेतन अर्जित कर सकते हैं। भारत के साथ-साथ विदेशों में भी होटल प्रबंधन और आतिथ्य उद्योग में शामिल होने के इच्छुक लोगों के लिए अपार संभावनाएं हैं जो इसे एक मूल्यवान कार्यक्रम बनाती हैं।हमारा विश्वविद्यालय कुलपत...

प्रधानाध्यापक की बैठक में नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष का हुआ स्वागत

Image
  प्रधानाध्यापक की बैठक में नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष का हुआ स्वागत रिपोर्ट:बेचन सिंह     पाली,गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । बुधवार को बीआरसी पाली के सभागार में प्रधानाध्यापको की एक बैठक खंड शिक्षा अधिकारी  रजनीश कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित हुई तथा बैठक में नगर पंचायत घघसरा के नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रभाकर दुबे जी का अध्यापकों द्वारा स्वागत और अभिनंदन भी किया गया । बैठक को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभाकर दुबे ने कहा की शिक्षक समाज का आइना होता है एक शिक्षक ही समाज को नई दिशा और दशा दिखाता है एक स्कूल से ही समाज का विकास होता है अगर हमारा स्कूल स्वक्ष और सुंदर होगा तो हमारा नगर सुंदर होगा हमारा प्रयास होगा की हमारा स्कूल अपने वार्ड का सबसे चमकता हुआ बिल्डिंग हो और शासन द्वारा निर्धारित सभी मानक जल्द से जल्द पूर्ण हो हम आप सभी के साथ सदैव तत्पर रहेंगे हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं ।     बैठक को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि हमारा  ब्लॉक एक निपुण ब्लॉक है और प्रदेश के 50 ब्लॉकों में चयनित है जिससे हमा...

वरिष्ठ पत्रकार बाबू शीतला सिंह का निधन पत्रकारिता के एक युग का अवसान: बलराम तिवारी

Image
वरिष्ठ पत्रकार बाबू शीतला सिंह का निधन पत्रकारिता के एक युग का अवसान: बलराम तिवारी रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंगठन के अयोध्या जिलाध्यक्ष बलराम तिवारी ने वरिष्ठ पत्रकार शीतला सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि बाबू शीतला सिंह का निधन पत्रकारिता के क्षेत्र में एक युग का अवसान है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय श्री सिंह का निधन लेखनी के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति की वेदना को पिरोने वाले कारीगर का निधन है।  बाबू शीतला सिंह ने 94 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। अपनी लेखनी के माध्यम से निष्पक्षता, सार्वभौमिकता के साथ गांव गरीब की वेदना लिखने वाले पत्रकारों के पुरोधा बाबू शीतला सिंह का निधन पत्रकारिता जगत की अपूर्णनीय क्षति है। वर्तमान में इसकी भरपाई कर पाना सम्भव नहीं है।  शोक व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से महा संगठन के केके मिश्रा, अशोक कुमार द्विवेदी, प्रमोद दुबे, राजेंद्र पाठक, वेद प्रकाश तिवारी, नरसिंह, गिरजा प्रसाद शुक्ला, महेंद्र तिवारी, दिनेश जायसवाल, विजय पाठक, रमानिवास पांडे, शिव कुमार...

रंगकर्मी राजेंद्र श्रीवास्तव के निधन पर शोक

Image
  रंगकर्मी राजेंद्र श्रीवास्तव के निधन पर शोक रिपोर्ट बेचन सिंह  गोरखपुर: आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।गोरखपुर रंगमंच जगत के लोकप्रिय रंगकर्मी राजेंद्र श्रीवास्तव का मंगलवार को आकस्मिक निधन हो गया। उनकी उम्र करीब 55 वर्ष थी । वह  लंबी बीमारी से पीड़ित थे । वो पूर्वोत्तर रेलवे में सीनियर टीटीआई पद पर कार्यरत थे । उनके निधन पर नगर के रंगकर्मियों ने अपनी शोक संवेदना प्रकट की है ।  राजेन्द्र श्रीवास्तव ने तमाम नाटकों में अभिनय तो किया ही साथ ही वो संगीत के क्षेत्र में भी अपना दखल रखते थे ,उन्होंने अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत विद्यार्थी जीवन से ही आरंभ की थी, बड़े भाई अशोक महर्षि जो गोरखपुर रंगमंच क्षेत्र के एक स्तंभ है से प्रभावित होकर उन्होंने रंगमंच की दुनिया मे अपना कदम रखा । सन 1990 के दशक के आसपास उन्होंने  रंगकर्मी मित्र शैलेश श्रीवास्तव के साथ प्रसिद्ध नाट्य संस्था "मंजूश्री" की स्थापना की । उन्होंने तमाम नाटकों में अभिनय किया । जिसमें प्रसिद्ध नाटक माटी गाड़ी, उसकी रोटी ,मलबे के मालिक इत्यादि है इसके बावजूद वे कभी भी संस्थागत नहीं रहे और अन्य संस्थाओं के साथ भ...

कृषि विवि में कैडेटों ने ब्रिगेडियर को दिया गार्ड ऑफ ऑनर

Image
  कृषि विवि में कैडेटों ने ब्रिगेडियर को दिया गार्ड ऑफ ऑनर प्रयागराज के एनसीसी ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर के.पी कृष्ण कुमार ने कैंप का किया दौरा  रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर  अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में अयोध्या की 65- यूपी एनसीसी बटालियन की 61वीं कंबाइंड वार्षिक कैंप का प्रयागराज के एनसीसी ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर के.पी कृष्ण कुमार ने दौरा किया और एनसीसी कैडेटों से मुलाकात कर बातचीत की। एनसीसी कैडेटों ने ब्रिगेडियर के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया और कैंप एरिया के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा उच्च स्तर के संसाधन एवं व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने पर कृषि विवि के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह का आभार व्यक्त किया।         ग्रुप कमांडर ने ट्रेनिंग एरिया, एमआई रूम, एनसीसी शिक्षण प्रक्षेत्र, लिविंग रूम, कुक हाउस, फायरिंग रेंज व मेस एरिया का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान ब्रिगेडियर ने एनसीसी कैडेटों का क्लास लिया और युवाओं के लिए रो...

ज्येष्ठ मास के दूसरे मंगलवार को तिरहुत में हुआ भव्य शर्बत वितरण

Image
  ज्येष्ठ मास के दूसरे मंगलवार को तिरहुत में हुआ भव्य शर्बत वितरण रिपोर्ट:राहुल मिश्र  बल्दीराय । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । ज्येष्ठ मास के पावन मंगलवार को तिरहुत बाजार में भब्य शर्बत वितरण हुआ । सर्वप्रथम मारुतिनंदन की पूजा अर्चना के साथ आरती के बाद जयकारों के गूंज के साथ शर्बत वितरण का शुभारंभ हुआ । जो कि देर शाम तक अनवरत चलता रहा शर्बत वितरण राहगीरों को रोक रोक युवाओं ने बुजुर्ग,महिला,बच्चो को जमकर शर्बत पिलाया सभी राहगीरों ने खूब सराहना की।  शर्बत वितरण के आयोजक पवन मिश्रा ने बताया कि शर्बत वितरण प्रति वर्ष ज्येष्ठ में किया जाता है राहगीरों को अति शीतल स्वादिष्ट शर्बत पिलाकर मन को बहुत ही खुशी प्राप्त होती है । यह कार्यक्रम ऐसे ही ज्येष्ठ में चलता रहेगा। बता दे शर्बत वितरण में दूर दराज से राहगीरों ने शर्बत का जलपान किया । इस अवसर पर कार्य्रकम आयोजक पवन मिश्रा,सुजीत मिश्रा ,सुरेन्द्र अग्रहरि,अनुज,अमरेंद्र कुमार,संतोष अग्रहरि, अनुराग साहू,शिवप्रसाद,विनोद अग्रहरि, संदीप,अमरीश के साथ सैकड़ो की संख्या में युवा मौजूद रहे ।

एनसीसी से बढ़ता अनुशासन एवं आत्मविश्वास - डा. बिजेंद्र

Image
  - एनसीसी से बढ़ता अनुशासन एवं आत्मविश्वास - डा. बिजेंद्र  65 यूपी बटालियन की 61वीं कंबाइंड वार्षिक एनसीसी कैंप का शुभारंभ,  340 छात्र व 169 छात्राएं ले रहे हैं ट्रेनिंग  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर  अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में अयोध्या की यूपी बटालियन-65 की 61वीं कंबाइंड वार्षिक एनसीसी कैंप का रविवार को शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह, अयोध्या बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल संतोष कुमार, डिप्टी कैंप कमान्डेन्ट एम.एस जावेद, एसोसिएट एनसीसी अधिकारी ज्ञानेश्वर शुक्ला, सूबेदार मेजर बहादुर सिंह, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. डी.के दिवेदी ने जल भरो कार्यक्रम व आचार्य नरेंद्र देव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।               कार्यक्रम को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित करते हुए कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि एनसीसी एकता व अनुशासन की सीख देता है। अनुशासन व प्रतिबद्धता जीवन को दर्शाता है। एनसीसी का उद्देश्य कै...

प्रवीन ने अपनी ऐतिहासिक जीत को नगरवासियों की जीत बताया

Image
  प्रवीन ने अपनी ऐतिहासिक जीत को नगरवासियों की जीत बताया रिपोर्ट: राहुल मिश्र   सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । भाजपा प्रत्याशी और दो बार चेयरमैन रहे प्रवीन कुमार अग्रवाल ने आज मतगणना पश्चात लगभग 19 हजार से अधिक मतों से अपने निकटतम कांग्रेस के प्रत्याशी वरूण मिश्रा को हराया।समाचार लिखे जाने तक मतगणना जारी है।गौरतलब है कि आज सुबह भाजपा प्रत्याशी प्रवीन कुमार अग्रवाल ने परिजनों व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सीताकुंड घाट स्थित खाटू श्याम बाबा के त्रिदेव मन्दिर पहुंचे और वहा पर परिजनों के साथ पूजा - अर्चना किया।जिसके पश्चात कार्यकर्ताओं के साथ प्रवीन अग्रवाल शहर के अमहट के सब्जी मंडी स्थित मतगणना स्थल पहुंचे। और मतगणना कार्य में लगे पार्टी कार्यकर्ताओ का हाल - चाल पूछा और उत्साहवर्धन किया।पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि समाचार लिखे जाने तक 19 हजार अधिक मतों की बढ़त मिलते ही प्रवीन अग्रवाल ने सभी मतदाताओं, पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओ एवं आम जनता के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा यह जीत सुल्तानपुर वासियों की जीत है।भाजपा की जीत है और पार्टी कार्यकर्ताओं ...

एनएसएस संग कुलपति ने दिया स्वच्छता का संदेश

Image
  एनएसएस संग कुलपति ने दिया स्वच्छता का संदेश    छात्र-छात्राओं से की पर्यावरण को स्वच्छ रखने की अपील  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर  अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज के राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम, द्वीतीय इकाई एवं छात्र- छात्राओं द्वारा शनिवार को गेट नंबर एक से लेकर नरेंद्र उद्यान तक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने भी एनएसएस की ईकाई के साथ मिलकर सफाई की और जमकर पसीना बहाया।              सुबह-सबह छात्र-छात्राओं द्वारा गेट नंबर एक से सफाई अभियान चलाया जा रहा था जिसे देखने के लिए कुलपति भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने छात्रों को सफाई करते देख स्वयं हाथ में फावड़ा लेकर काफी समय तक छात्रों के साथ श्रमदान किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों से कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ अपने आसपास के पर्यावरण को भी स्वच्छ रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने जीवन का कुछ समय साफ-सफाई व पौधरोपण में भी देना चाहिए। पर्यावरण सा...

मातृत्व कोमल अहसास का दूसरा नाम है : दिव्या रानी सिंह

Image
मातृत्व कोमल अहसास का दूसरा नाम है : दिव्या रानी सिंह सीआरडीएएमपीजी कॉलेज में वॉल ऑफ वूमेन का हुआ अनावरण। अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस के पूर्व समारोह में आयोजित हुई गोष्ठी। रिपोर्ट:बेचन सिंह  गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । चंद्रकांति रमावती देवी आर्य महिला पीजी कॉलेज गोरखपुर एवं दीप्तिमान संस्कृति फाउन्डेशन फॉर आर्ट कल्चर एंड हेरिटेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस के शुभ अवसर पर मातृत्व की करुणा, शक्ति, वात्सल्य, त्याग और कोमलता को समर्पित Wall of Women (WOW) वाल ऑफ वूमन (वाव) चित्र वीथिका का अनावरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ की गई। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की गृह विज्ञान विभाग की अध्यक्षा प्रो. दिव्या रानी सिंह ने कहा कि मातृत्व कोमलता का पर्याय है। मातृशक्ति की आध्यात्मिक उपासना का स्वरूप अगर पूरी दुनिया में कहीं देखने को मिलता है तो वो भारत है। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव ने कहा कि आज के समय में नारी सुरक्षा और नारी...

खेलकूद से होता शारीरिक व मानसिक विकास- कुलपति

Image
  खेलकूद से होता शारीरिक व मानसिक विकास- कुलपति  वॉलीबाल ग्राउंड पर कुलपति ने किया 15 लाइट का उद्घाटन, छात्रों में खुशी  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मुख्य खेल मैदान में बने वॉलीबाल ग्राउंड पर लगे 15 लाइट का उद्घाटन किया गया। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने लाइट जलाकर इसका उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों के साथ लगभग एक घंटे तक वॉलीबाल भी खेले।             कुलपति ने कहा की विश्वविद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा तत्पर है और किसी भी प्रकार की बाधा को सामने नहीं आने देंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी खेल को खिलाड़ी खेल की भावना से खेलें। पढ़ाई के साथ-साथ खेल बहुत जरूरी है, इससे छात्रों में शारीरिक व मानसिक विकास होता है।             मत्सियकी महाविद्यालय में पढ़ने वाले चतुर्थ वर्ष के छात्र करुणा शंकर सिंह ने बताया कि डे-नाइट मैच खेलने के लिए परेशानी झेलनी पड़ती थी जिसके...

जिद हो तो, कोई मंजिल दूर नहीं, मेहनत में छिपी है, सफलता की कुंजी

Image
  जिद हो तो, कोई मंजिल दूर नहीं,  मेहनत में छिपी है, सफलता की कुंजी  रिपोर्ट: राहुल मिश्र  गुप्तारगंज-सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आज बढ़ रही कमर तोड़ मंहगाई और बेरोजगारी के चलते युवाओं में काफी हताशा व निराशा अस्पस्ट रूप से झलकती देखी जा सकती है। फिर भी समाज में जो मजबूत जज्बा रखने वाले युवा हैं, वे अपनी कड़ी मेहनत व लगन के चलते अपनी मंजिल पा ही लेते हैं। किसी ने कहा है मेहनत में ही सफलता की कुंजी छिपी रहती है। अगर इरादा पक्का हो तो कोई भी मंजिल दूर नहीं हो सकती। बानगी के तौर पर विकास खंड कूरेभार के समाचार पत्र वितरक राम उजागिर भारती (58) निवासी सिद्धिगनेशपुर को देखा जा सकता है। जो युवा अवस्था में मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। लेकिन वद किस्मती से 28 वर्ष की उम्र में गेहूं मड़ाई के दौरान थ्रेसर में उनका दाहिना हाथ कट गया और बेरोजगार हो कर असहायों की तरह घर बैठ गए, जिससे उनके घर की माली हालत खराब होने लगी, और उनकी चिंता बढ़ने लगी। उन्होंने परिवार का भरण पोषण करने के लिए साइकिल की दुकान खोलने के साथ साथ इंडिया मार्का हैंडपंप बनाने का कार्य पांच ...