हिंदी पत्रकारिता दिवस 2022
हिंदी पत्रकारिता दिवस 2022 नमस्कार ! पाठकों का यूथ चौपाल की अनोखी विश्लेषणात्मक चर्चा श्रृंखला -‘इन्द्र एन तिवारी के साथ-मुद्दे की बात’ के हिंदी पत्रकारिता दिवस विशेषांक में। आज भारतीय हिंदी पत्रकारिता की समृद्ध धरोहर का जश्न मनाने और वर्तमान समय में हो रही पत्रकारिता को लेकर चिंतन-मंथन करने की आवश्यकता है क्योंकि ये समय की मांग भी है। इसी कड़ी में आज मैं धर्मेन्द्र शुक्ला, हिंदी पत्रकारिता के इस सबसे अहम दिवस पर प्रख़्यात स्तम्भकार और पत्रकार श्री इन्द्र नारायण तिवारी जी के साथ चर्चा करूँगा आज की पत्रकारिता से जुड़े अहम मुद्दों पर। आइये प्रश्न-उत्तर का ये सिलसिला आरंभ किया जाए। हिंदी पत्रकारिता दिवस 2022 पर अहम सवाल-जवाब प्रश्न १ – २०२२ में भारत में पत्रकारिता कहां से कहां पहुंच चुकी है ? उत्तर १ – इस साल तीन मई को हमने ही नहीं, पूरी दुनिया ने देखा है कि भारत में पत्रकारिता कहाँ से कहाँ पहुँच चुकी है। मीडिया की आज़ादी ही उसकी गतिशीलता का द्योतक है और इस मामले में हम दुनिया के 150वें पायदान पर खिसके पड़े हैं। मीडिया अपनी विश्वसनियता से परे सरोकारविहीन है। उसकी चर्चा ही बेमानी है। प