Posts

Showing posts from May, 2022

हिंदी पत्रकारिता दिवस 2022

Image
  हिंदी पत्रकारिता दिवस 2022  नमस्कार !  पाठकों का यूथ चौपाल की अनोखी विश्लेषणात्मक चर्चा श्रृंखला -‘इन्द्र एन तिवारी के साथ-मुद्दे की बात’ के हिंदी पत्रकारिता दिवस विशेषांक में। आज भारतीय हिंदी पत्रकारिता की समृद्ध धरोहर का जश्न मनाने और वर्तमान समय में हो रही पत्रकारिता को लेकर चिंतन-मंथन करने की आवश्यकता है क्योंकि ये समय की मांग भी है। इसी कड़ी में आज मैं धर्मेन्द्र शुक्ला, हिंदी पत्रकारिता के इस सबसे अहम दिवस पर प्रख़्यात स्तम्भकार और पत्रकार श्री इन्द्र नारायण तिवारी जी के साथ चर्चा करूँगा आज की पत्रकारिता से जुड़े अहम मुद्दों पर।  आइये प्रश्न-उत्तर का ये सिलसिला आरंभ किया जाए। हिंदी पत्रकारिता दिवस 2022 पर अहम सवाल-जवाब  प्रश्न १ – २०२२ में भारत में पत्रकारिता कहां से कहां पहुंच चुकी है ? उत्तर १ – इस साल तीन मई को हमने ही नहीं, पूरी दुनिया ने देखा है कि भारत में पत्रकारिता कहाँ से कहाँ पहुँच चुकी है। मीडिया की आज़ादी ही उसकी गतिशीलता का द्योतक है और इस मामले में हम दुनिया के 150वें पायदान पर खिसके पड़े हैं। मीडिया अपनी विश्वसनियता से परे सरोकारविहीन है। उसकी चर्चा ही बेमानी है। प

आगरा जाने से पहले नजरबंद किए गए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी। भाजपा नेता के घर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

Image
  आगरा जाने से पहले नजरबंद किए गए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी। भाजपा नेता के घर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। शुक्रवार को जुमे की नमाज का विरोध करते हुए आगरा स्थित ताजमहल में शिव चालीसा पढ़ने हेतु जाने की तैयारी कर रहे भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डॉ रजनीश सिंह को कुमारगंज थाना क्षेत्र के बहबरमऊ स्थित उनके पैतृक आवास पर पुलिस ने उन्हें जाने से रोकते हुए नजर बंद कर दिया। उनके आवास पर पुलिस  तैनात कर कड़ा पहरा लगा दिया गया है। बताते चलें कि भाजपा नेता एवं जिला मीडिया प्रभारी डॉ रजनीश सिंह ने अयोध्या धाम स्थित भगवान नागेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक कर श्री नागराज अग्रिश्वर महादेव आगरा में पूजन के लिए सोमवार को अपने घर से निकलने ही वाले थे कि तभी कुमारगंज पुलिस ने घर में नजर बंद किया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डॉ रजनीश सिंह ने आगरा स्थित ताजमहल में नमाज पढ़े जाने का विरोध करते हुए स्वयं ताज परिसर में शिव चालीसा पढ़ने का ऐलान कर दिया था। उनका आरोप है कि कि पुलिस जब नमाज पढ़ने वाले को सुरक्षा प्रदान कर सकती है। तब ताज पर

जब दरोगा जी ही नहीं खोल पाए पिस्टल लॉक

Image
  जब दरोगा जी ही नहीं खोल पाए पिस्टल लॉक एसपीआरए ने कुमारगंज थाने का किया मुआयना मुआयने के दौरान पिस्टल लॉक न खोल पाने पर चौकी प्रभारी चिलबिली को लगाई कड़ी फटकार अभिलेखों का रखरखाव दुरुस्त करते हुए लावारिस वाहनों की नीलामी के दिए निर्देश रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर अयोध्या ‌‌। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने कुमारगंज का अर्ध वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में पहुंचे एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर को गारद सलामी दी गई। थाना मुआयना में पहुंचे एसपी ग्रामीण ने थाने में मौजूद अस्त्र शस्त्र का निरीक्षण किया उन्होंने थाना प्रभारी उप निरीक्षक शशांक शुक्ला से पिस्टल लॉक खोलने को कहा तब दरोगा जी पिस्टल लॉक खोलने के लिए जूझते नजर आए किंतु पिस्टल लॉक नहीं खोल सके इस पर एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर ने उपनिरीक्षक शशांक शुक्ला को कड़ी फटकार लगाया और शस्त्र खोलने बंद करने में अक्षम पुलिसकर्मियों की फिर से ट्रेनिंग कराए जाने की बात कही। उन्होंने थाने के स्थलीय निरीक्षण में मेस तथा आवासीय भवन एवं परिसर का निरीक्षण कर साफ सफाई एवं रखरखाव की स्थिति जांची। एसपी ग्रामीण के निरीक

11000 हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से बंदर की इलाज के दौरान हुई मौत

Image
  11000 हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से बंदर की इलाज के दौरान हुई मौत महराजगंज ,रायबरेली। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ।तहसील क्षेत्र कुशमहुरा गांव में राम अवध मौर्या के खेत के ऊपर से 11000 हाईवोल्टेज लाइन के चपेट में एक बंदर जख्मी हुआ था जिसकी सूचना सूरज मौर्य व शिवम मौर्य ने गांव के अनुराग मिश्रा को दी, सूचना मिलते ही अनुराग मिश्रा ने 108 और 112 पर तुरंत सूचना दी। वहीं वन विभाग व पशुचिकित्सालय को जानकारी दी, लेकिन तत्काल में कहीं से मदद न मिलने पर डायल 112  पी. आर. बी. संख्या up32DG3285 के तैनात सिपाही मुकेश कुमार व परमानंद बाजपेयी ने घायल बंदर को अनुराग मिश्रा व शिवम मौर्य की मदद से जानवरों के अस्पताल पहुंचाया जहां पर चिकित्सालय डॉक्टर अजय कनौजिया द्वारा बंदर का इलाज किया गया, इलाज के बाद  बंदर कुछ स्वास्थ्य हुआ अगले दिन ग्रामीणों ने उसकी दवा पानी की उसके बाद लगभग 12 बजे के आस-पास बंदर की मृत्यु हो गई। मृत्यु की ख़बर पाते ही लोगों में  सन्नाटा पसर गया । कुशमहुरा के बाबा मौनी दास की कुटी पर  हिंदू रीति रिवाज के अनुसार मंदिर परिसर में दाह संस्कार किया  गया अंतिम यात्रा में गांव के नव

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

Image
  सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन रिपोर्ट: देव कुमार पांडेय अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के क्रीड़ा विभाग व एक्टिविटीज क्लब  एवं महिला अध्ययन केंद के संयोजन में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन शनिवार को दोपहर स्वामी विवेकानंद सभागार में किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर रविशंकर सिंह ने सभी को सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कराई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने की। मुख्य अतिथि के रूप में रचना गोविल, अर्जुन आवार्डी भारत सरकार रही। विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के विकास सिंह, लखनऊ विश्वविद्यालय के शरीरिक शिक्षा विभाग के डाॅ0 मोo तारिक व क्रीड़ा सचिव डाॅ0 आशीष सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अविवि के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह इस अवसर पर कहा कि हमें रोड सेफ्टी के नियमों को ध्यान में गाड़ी चलानी चाहिए तथा पैदल चलते वक्त रोड सेफ्टी के नियमों भी अपनाना चाहिए। ड्राइविंग करते समय हमें ओवरस्पीडिंग  ड्रंक ड्राइविंग, मोबिल का प्रय

स्वावलंबी भारत अभियान की कार्यशाला में लिया गया युवाओं को रोजगार देने का संकल्प

Image
  स्वावलंबी भारत अभियान की कार्यशाला में लिया गया युवाओं को रोजगार देने का संकल्प दस संगठनों के समन्वय से अभियान को बनाया जायेगा सफल।  जिला कार्यकारिणी की भी हुई घोषणा।  रोजगार सृजन केंद्र की होगी स्थापना।  विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों का भी लिया जाएगा सहयोग। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी अयोध्या/मिल्कीपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । स्वदेशी जागरण मंच द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे स्वावलंबी भारत अभियान की जिले में एक दिवसीय कार्यशाला साकेत निलयम में संपन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय, लघु उद्योग भारती की प्रांत अध्यक्ष रीता मित्तल, सेवा भारती के प्रांत मंत्री रजनीश एवं स्वदेशी जागरण मंच के दीपक शुक्ला द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यशाला दो सत्रों में हुई। प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय ने कार्यशाला में आए हुए समस्त कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह अभियान स्वरोजगार, नए लघु उद्यम, स्टार्टअप्स,  सहकारिता आधारित उद्योगों को प्रोत्साहन व सहयोग भी करेगा। अभियान प्रत्येक ज

साहित्य के क्षेत्र में काव्योम परिवार ने की नई पहल कवि सम्मेलन का आयोजन धूमधाम से संपन्न

Image
  साहित्य के क्षेत्र में  काव्योम परिवार ने की नई पहल कवि सम्मेलन का आयोजन  धूमधाम से संपन्न रायबरेली। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । शहर के प्रभुटाउन में काव्योम परिवार के तत्वाधान कवि सम्मेलन भव्यता के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभांरभ मुख्य अतिथि राइजिंग चाइल्ड स्कूल के प्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव, एडवोकेट ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया, तदुपरांत उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए कवियों का सम्मान भी किया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक काव्योम परिवार रायबरेली शाखा के समन्वयक प्रदीप मौर्य ने आए हुए अतिथियों और कवियों का स्वागत किया। लखनऊ से आई कवियत्री अंशिका शुक्ला, कवि अनमोल मिश्रा, अभिषेक आनंद, धर्मेंद्र तिवारी, कौंतेय जय द्वारा प्रस्तुत कविताओं और रचनाओं का सभी श्रोताओं ने खूब लुत्फ उठाया। कवि सम्मेलन का संचालन अमर पाल "अमर" द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे संयोजक विमल पाल, सलाहकार ज़मीर, अक्षोभ्य मोहन, गोविंद त्रिवेदी, शुभम यादव, नितेश कुमार का सहयोग सराहनीय रहा।

ग्रामीण परिवेश से निकलकर पहले ही प्रयास में बने पीसीएस, शुभम पान्डेय बने वरिष्ठ प्रावधिक सहायक

Image
  ग्रामीण परिवेश से निकलकर पहले ही प्रयास  में बने पीसीएस, शुभम पान्डेय बने वरिष्ठ प्रावधिक सहायक रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । पीसीएस परीक्षा यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन 2020 का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही अमानीगंज विकास खंड के रामपट्टी पूरे मंशा मिश्र  गांव में खुशी का माहौल है। गांव निवासी  पेशे से किसान इन्द्रेश पांडेय  व मीरा पांडे के छोटे बेटे शुभम पांडेय  ने पीसीएस परीक्षा में पहले ही प्रयास मे  सफलता प्राप्त कर पिता के सपनों को साकार कर दिखाया। उनका चयन वरिष्ठ प्रावधिक सहायक के पद पर हुआ है। जिसके बाद पूरे गांव में खुशी का माहौल है । अयोध्या जनपद के अमानीगंज विकासखंड के राय पट्टी गांव निवासी इन्द्रेश पांडेय के दो पुत्र है। बड़ा बेटा शिवम एयरफोर्स में अधिकारी है। दूसरे नम्बर के शुभम की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा गांव में ही हुई। जिसके बाद उन्होंने इंटरमीडिएट की पढ़ाई उदय इंटरमीडिएट कॉलेज संत नगर नौगंवा से एग्रीकल्चर से पूरी की। बीएससी एजी चंद्रशेखर आजाद यूनिवर्सिटी आफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी कानपुर से करने के बाद एमएससी की पढ़ाई डॉक्टर र

समाजसेवी ने प्रतिभावान छात्र को किया प्रोत्साहित

Image
  समाजसेवी ने प्रतिभावान छात्र को किया प्रोत्साहित अमेठी। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत फुन्दनपुर के पूरे टोंडी़ शुक्ल निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख बाजार शुक्ल अमेठी स्वर्गीय विष्णु दत्त शुक्ला के भतीजे नीरज कुमार शुक्ल के सुपुत्र अवनी शुक्ला ने के डी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में आयोजित जिला स्तरीय अंडर 20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेकर क्रमशः 100 एवं 200मीटर दौड़ में स्वर्ण जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है जिससे प्रेरित होकर ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी पी के तिवारी ने छात्र अवनी शुक्ला के निवास पर पहुंचकर डायरी एवं पेन देकर प्रोत्साहित कर उज्जवल भविष्य की कामना की। समाजसेवी श्री तिवारी ने उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना सविता यादव से मुलाकात कर श्रीमद्भागवत गीता की पुस्तक सप्रेम भेंट कर तहसील क्षेत्र के सर्वांगीण विकास कार्यों पर चर्चा की।  खंड विकास अधिकारी बाजार शुकुल से भी मुलाकात करते हुए श्रीमद्भागवत गीता की पुस्तक भेंट कर विकास खंड के ग्रामीण विकास की गति और तेज करने की बात कही। बताते चलें कि श्री तिवारी समाज में जागरूकता

हिन्दू महासभा ने मनाई बीर सवारकर की जयंती

Image
  हिन्दू महासभा ने मनाई बीर सवारकर की जयंती बलदीराय। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ।हिन्दू महासभा  के कार्यकर्ताओं ने विनायक दामोदर सावरकर की जयंती मनाई। इस बीच गूगल मीट के माध्यम से आपस में संवाद भी किया। शनिवार को अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जनार्दन दूबे ने कहा कि विनायक दामोदर सावरकर का जन्म 28 मई को हुआ था। वह राष्ट्रवादी नेता थे। हिंदुत्व को विकसित करने में उनका बड़ा श्रेय है। उन्होंने परिवर्तित हिंदुओं को हिंदू धर्म में वापस लौटने के लिए अनेक उपाय किए। कहा कि वह ऐसे क्रांतिकारी थे। जिन्होंने विदेशी वस्त्रों का दहन किया। तब बाल गंगाधर तिलक ने उन्हें अपने पत्र केसरी में शिवाजी के समान बताकर उनकी प्रशंसा की। सावरकर की जयंती पर उनके चित्र पर हिंदू महासभा कार्यालय पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।इस मौके पर आलोक दूबे, अजय दूबे,रबि प्रकाश, महेंद्र, सत्येन्द्र,देबेश,अंबुज, सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कृषि विश्वविद्यालय द्वारा प्रशिक्षण आयोजित कर अनुसूचित जाति के 86 किसानों को नि:शुल्क बीज का किया गया वितरण

Image
  कृषि विश्वविद्यालय द्वारा प्रशिक्षण आयोजित कर अनुसूचित जाति के 86 किसानों को  नि:शुल्क बीज का किया गया वितरण। वैज्ञानिकों द्वारा प्रशिक्षण में कम लागत एवं तकनीक अपनाकर अधिक गुणवत्तायुक्त उत्पादन हेतु किया गया प्रेरित। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ।आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या के प्रसार निदेशालय द्वारा भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान कानपुर एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा वित्त पोषित अनुसूचित सबप्लान परियोजना के अंतर्गत किसानो को समय से उच्च कोटि के धान एवं सब्जियों के बीज उपलब्ध कराकर अधिक गुणवत्ता युक्त उत्पादन हेतु कार्य किया जा रहा है। इसके लिए अनुसूचित सबप्लान परियोजना के तहत जनपद अयोध्या के  ग्राम सभा चौधरीपुर, अकमा, बॅवा, धमथुआ, तेंधा, गड़ौली, पूरबगाॅव, ऐंजर, इसौलीभारी, सिधौना, रतापुर एवं कड़ैला आदि के 86 कृषकों को धान की प्रजाति बीपीटी 5204, एनडीआर 2065, एनडीआर 359, किसानों की मांग अनुसार सरयू 52 व खरीफ में उगाई जाने वाली सब्जियों के बीज भिण्डी, तराई, कद्दू, लौकी, करैला, पालक,

कृषि विश्वविद्यालय के 32 छात्र उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में चयनित

Image
  कृषि विश्वविद्यालय के 32 छात्र उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में चयनित। भविष्य में भी छात्रो को रोजगार परक एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा से निरंतर रोजगार का अवसर उपलब्ध कराएगा विश्वविद्यालय- कुलपति, डॉ बिजेंद्र सिंह विश्वविद्यालय में पहली बार इतनी संख्या में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में छात्रों का हुआ चयन। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर. अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के कृषि, उद्यान एवं कृषि अभियांत्रिकी संकाय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर की शिक्षा प्राप्त करने वाले अभी तक प्राप्त सूचना के आधार पर 32 से अधिक छात्रों ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा कृषि सेवा के अंतर्गत, उच्च शिक्षा, (पीसीएस)एवं सचिवालय आदि में वरिष्ठ तकनीकी सहायक, सहायक अध्यापक, समीक्षा अधिकारी आदि पदों पर चयनित किया गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने समस्त चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों को रोजगार परक एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा दिए जाने का ही परिणाम है कि विश्वविद्यालय के छात्र प्रतियोग

भैंस चरा रहे नाबालिक को पीटा

Image
  भैंस चरा रहे नाबालिक को पीटा। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । खंडासा थाना क्षेत्र के बकचुना गांव में जानवर चरा रहे 13 वर्षीय नाबालिक बालक की दबंग ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा अपने साथियों सहित जमकर मारपीट जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में बालक के पिता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर न्याय की गुहार की है।  प्राप्त जानकारी के मुताबिक खंडासा थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी क्षेत्र खंडासा के बकचुना गांव निवासी लाल बहादुर यादव पुत्र जग बहादुर यादव ने एसएसपी को दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि कोलकाता 13 वर्षीय बेटा बीते 25 मई को दोपहर करीब 12 बजे अपने खेत में गाय और भैंस चराने गया था। इसी बीच गांव के ही प्रधान प्रतिनिधि राजेश यादव पुत्र राम बक्स यादव उनके खेत पहुंच गए और उनके नाबालिग पुत्र आकाश को जमकर मारने पीटने लगे हल्ला गुहार सुनकर रेवतराम, रामावती शुभम रानी और दीपा भी मौके पर पहुंच गई सब लोगों ने मिलकर उनके बेटे को लात घूसों से जमकर पिटाई कर दी तथा भद्दी भद्दी गालियां एवं जान से मारने की धमकियां देते हुए मौके से भा

लोकसभा चुनाव में सपा की जमानत जप्त करा कर अति पिछड़ा समाज लेगा केशव प्रसाद मौर्य के अपमान का बदलाः अजीत मौर्य

Image
  लोकसभा चुनाव में सपा की जमानत जप्त करा कर अति पिछड़ा समाज लेगा केशव प्रसाद मौर्य के अपमान का बदलाः अजीत मौर्य रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ।  विधानसभा सत्र के दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा किए गए अमर्यादित  असंसदीय भाषा के प्रयोग करने पर प्रदेश का अति पिछड़ा समाज आक्रोशित दिखाई दे रहा है। इसके विरोध में गुरुवार को मिल्कीपुर तहसील के खिहारन निवासी व पिछड़े समाज के नेता अजीत मौर्य की अगुवाई में सपा प्रमुख अखिलेश यादव का पुतला फूंका गया और अतिपिछड़े समाज के लोगों ने अखिलेश यादव मुर्दाबाद, केशव प्रसाद मौर्य जिंदाबाद के नारे लगाये। अजीत मौर्य ने कहा कि सदन में अखिलेश यादव द्वारा किए गए कृत्य से उनके सामंतवादी सोच तथा अतिपिछड़े समाज को  आगे बढ़ता हुआ देख उनके मन में जलन के भाव को प्रकट करता है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि पिछड़ा समाज उनका जूता ढोता रहे और कभी आगे न ‌बढ़ने पाये। अजीत ने कहा कि आज जब केशव प्रसाद मौर्य प्रदेश का नेतृत्व कर रहे हैं, समाज के हर वर्गों में उनके प्रति विश्वास और उनकी लोकप्र

कृषि विश्वविद्यालय लगे एक दर्जन सीसीटीवी कैमरे

Image
  कृषि विश्वविद्यालय लगे एक दर्जन सीसीटीवी कैमरे। विश्वविद्यालय के कुलपति का एक और प्रयास। विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था हुई हाईटेक। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह के प्रयास से अब कृषि विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार सहित परिसर स्थित अन्य प्रमुख स्थल सीसीटीवी कैमरे से लैस हो गए हैं। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में एक दर्जन कैमरे विश्वविद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार व गेट नं दो, वीवीआइपी गेट महिला छात्रावास गेट एवं नरेंद्र उद्यान पर लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे का समूचा मॉनिटरिंग सिस्टम विश्वविद्यालय के सुरक्षा कार्यालय में स्थापित किया गया है जहां तैनात सुरक्षाकर्मी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी करते हुए हर गतिविधि पर नजर रखेगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा मेरे द्वारा स्वयं मॉनिटरिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति के प्रयास से सीसीटीवी कैमरा लग जाने के बाद अब विश्वविद्या

ग्रामीण क्षेत्र में स्वरोजगार हेतु बैंक ऋण पर 35 प्रतिशत एकमुश्त अनुदान केेे अलावा 03 वर्षों तक ब्याज में भी छुट की सुविधा।

Image
  ग्रामीण क्षेत्र में स्वरोजगार हेतु बैंक ऋण पर 35 प्रतिशत एकमुश्त अनुदान केेे अलावा 03 वर्षों तक ब्याज में भी छुट की सुविधा। रिपोर्ट: बेचन सिंह       गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा संचालित ‘‘प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम’’ (PMEGP) के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में अधिकतम रू0 25.00 लाख तक के लागत की विभिन्न स्वरोजगार परक ग्रामोद्योगी नई इकाइयों की स्थापना हेतु बैंको के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जायेगा, जिसमे सामान्य वर्गके पुरूष लाभार्थी को कुल प्रोजेक्ट लागत का 10% एवं आरक्षित वर्ग जैसे अनु0जाति/अनु0 जनजाति, पिछड़ावर्ग, अल्पसंख्यक, दिव्यांग, भूतपूर्व सैनिक एवं महिलाओं को मात्र 5 प्रतिशत स्वयं का अंशदान लगाना होगा।बैंक से कुल स्वीकृत ऋण पर सामान्य वर्ग के पुरूष लाभार्थी को 25 प्रतिशत व अन्य सभी आरक्षित वर्ग को 35 प्रतिशत का एक मुश्त अनुदान के साथ ही स्व-अंशदान एवं एकमुश्त अनुदान को छोड़कर शेष बैंक ऋण पर 03 वर्षो तक बैंक द्वारा प्रभारित ब्याज की छुट की अतिरिक्त सुविधा भी अनुमन्य है। अतः ग्रामीण क्षेत्र के परम्परागत/प्रशिक्षित, बेरोजगार, नवयुवक/

बर्ड हाउस से पंछियों को नया आशियाना देंगे नियो अम्बियन्स के छात्र

Image
  बर्ड हाउस से पंछियों को नया आशियाना देंगे नियो अम्बियन्स के छात्र        रिपोर्ट: बेचन सिंह                               .              गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । प्रकृति संरक्षण के  संकल्प दिशा में पंछियो के लिये नियो अम्बियन्स स्कूल  के  विद्यार्थियों ने बर्ड हाउस बनाकर गर्मियों में उनके दाने और पानी की ब्यवस्था का संकल्प लिया।  भीषण गर्मी में तेजी से बदल रहे वातावरण की चुनोतियों को देखते हुए नियो अम्बियन्स के छात्रों ने रचनात्मक कला से पंछियों के सेल्टर हाउस का निर्माण किया ।300 छात्रों ने स्कूल मैनेजमेंट, गुरुजनो और अभिभावकों के निर्देशन में पंछियो के लिये बर्ड हाउस का निर्माण कर प्रकृति के प्रति जागरूक किया।  नियो अम्बियंस एकेडमी के  निदेशक  जे. पी . नायक , और प्रधानचार्य रोशन सर ने  छात्रों की इस रचनात्मक कला की सराहना करते हुए कहा कि  पृथ्वी एवं पर्यावरण संरक्षण के संकल्प में हम सभी की जिम्मेदारी अहम है। पशु , पंछी तपते धूप में पानी और दाने के बिना तड़प तड़प कर जान दे रहे है। वातावरण से संतुलन बिगड़ने से पंछी लुप्त हो रहे है। इसमे  बुद्ध बिहार पार्ट सी तारामंडल के नि

गायत्री परिवार ने किया आरोग्य वाटिका एवं आदर्श दम्पति अभियान की स्थापना

Image
  गायत्री परिवार ने किया आरोग्य वाटिका एवं आदर्श दम्पति अभियान की स्थापना          गोरखपुर । आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । अखिल विश्व गायत्री परिवार, शान्तिकुंज, हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट द्वारा गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में पादरी बाजार क्षेत्र के ओंकार नगर निवासी अमित श्रीवास्तव , प्रियंका श्रीवास्तव एवं सांई नगर निवासी आशुतोष जायसवाल , खुशबू जायसवाल के घर पर आरोग्य वाटिका, आदर्श दम्पति एवं महाकाल का सत्संकल्प की स्थापना मुख्य ट्रस्टी एवं युवा समन्वयक के नेतृत्व में राज कौशिक, राज कुमार सिंह, रणजीत बहादुर सिंह, आनंद श्रीवास्तव, जितेंद्र वर्मा, परिव्राजक हेमंत त्रिगुणायत, कैलाश चौहान के द्वारा की गई।   इसी क्रम में मुख्य ट्रस्टी एवं युवा समन्वयक दीना नाथ सिंह ने बताया कि युवा प्रकोष्ठ के द्वारा घर घर आदर्श परिवार, आदर्श व्यक्ति, गमले में स्वास्थ्य के अंतर्गत गुड़हल, कड़ी पत्ता, तुलसी, सदाबहार, पथरचुर के पौधों का रोपण एवं महाकाल के सत्संकल्प की स्थापना कराई जा रही है जो प्रत्येक रविवार को चयनित परिवार के घर पर किया जाता है।  इस क्रम से हम घरो मे

समृद्धि संस्था ने लगवाया हैंडपंप

Image
  समृद्धि संस्था ने लगवाया हैंडपंप रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । ग्रामीण विकास एवं समृद्धि संस्थान गोकुला द्वारा पूरे छीटन तिवारी में बड़े मंगल के शुभ अवसर पर  ग्रामीणों व राहगीरो की सुविधा के लिए हैंडपंप स्थापित कराया गया है। यह जानकारी देते हुए संस्थान के अध्यक्ष सुरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि हमारी संस्था समग्र ग्राम्य विकास पर काम कर रही है समाज में मूलभूत सुविधाओं से वंचित लोगों सहित सर्व समाज के कल्याण के लिए संस्थान पूरी तरह से कृत संकल्पित है। वहीं दूसरी ओर हैंडपंप स्थापित हो जाने के बाद से ग्रामीणों में खुशी का माहौल छाया हुआ है ग्रामीणों का कहना है कि उक्त हैंडपंप की स्थापना के बाद अब रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों ग्रामीणों सहित आमजन को पेयजल की समस्या से निजात जरूर मिल जाएगी। संस्थान के सदस्य रूद्र प्रताप सिंह, हरी प्रताप सिंह, आसतोष सिंह एवं अर्चना सिंह ने बताया कि हमारी संस्था समाज के हर तबके के लिए निरंतर कार्य कर रही है और भविष्य में भी जनहित का कार्य करती रहेगी।

जनकल्याण पुस्तक का निर्माण कर रही युवा जनकल्याण समिति

Image
 *जनकल्याण पुस्तक समाजसेवा एक सच्ची डगर कि है प्रेरणा-कुलदीप पाण्डेय* जनकल्याण पुस्तक का निर्माण कर रही युवा जनकल्याण समिति रिपोर्ट: बेचन सिंह गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । समाजसेवा एक सच्ची डगर को चरितार्थ कर रहे गोरखपुर शहर के सुप्रसिद्ध युवा समाजसेवी व सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति के प्रमुख व राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने समाज सेवा को जनमानस में व्याप्त स्तर पर प्रसारित करने हेतु जनकल्याण पुस्तक का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया है। युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने बताया कि संगठन द्वारा जनकल्याण पत्रिका भी विगत पांच वर्षों से निर्मित होती चली आ रही है, परन्तु पंजिकृत संगठन के पांच वर्ष पूर्ण होने पर जनकल्याण पुस्तक का निर्माण किया जा रहा है जिसका विमोचन 10 जून को होना सुनिश्चित है। समाज सेवी कुलदीप पाण्डेय ने बताया कि जनकल्याण पुस्तक द्वारा समाज सेवा को जनमानस में चेतना स्वरूप जागृत करने व समाज हित में जन जागरूकता संदेश देने हेतु एक कुशल माध्यम बनाया जायेगा. जनकल्याण पुस्तक के सौ पन्नों में सामाजिक कार्यों के प्रति झुकाव व जरूरतमंदों कि सेवा का सचित्र वर्णन किया जायेग

समर कैंप में बच्चों ने सीखा योगा के गुर

Image
 समर कैंप में बच्चों ने सीखा योगा के गुर रिपोर्ट: बेचन सिंह      गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में विद्यालयों में कैंप लगाकर बच्चों के मनोरंजन हेतु तरह-तरह के क्रियाकलाप कराए जा रहे हैं जिससे पढ़ाई के साथ साथ उनके अंदर अन्य रचनात्मक गतिविधियां भी विकसित हो सके इसी क्रम में नवल्स नेशनल अकैडमी बक्शीपुर में छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया है यह शिविर कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित हुआ है। इस शिविर को लेकर बच्चों में काफी उत्साह दिख रहा है छात्रों ने खेल आधारित गतिविधियों और शिक्षण तकनीकों के माध्यम से इसमें बहुत कुछ सीखा है जैसे युग के साथ व्यक्तित्व का विकास डांस क्लास पेंटिंग पेपर कार्टून गायन वादन फूड विदाउट फायर आदि इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र साहनी ने कहा कि ग्रीष्मकालीन शिविर विद्यार्थी जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है इन शिवगुरु के दौरान बच्चों में सकारात्मक दृष्टिकोण का विकास होता है। इस शिविर के संचालन में कनक पांडे प्रिया सिंह श्रेया सिंह शुक्रिया राय प्रगति यादव नीतू गु

"डीएम ने मिल्कीपुर तहसील के समाधान दिवस में सुनी जन शिकायतें"

Image
 " डीएम ने मिल्कीपुर तहसील के समाधान दिवस में सुनी जन शिकायतें" रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । मिल्कीपुर तहसील मुख्यालय स्थित तहसील सभागार में जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण तहसील समाधान दिवस में तहसील क्षेत्र के 277 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की। जिनमें से मात्र 5 मामलों का ही त्वरित निस्तारण हो सका।    डीएम ने अधिकारियों को प्राप्त हुई शिकायतों का निर्धारित समय के अंदर निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए। समाधान दिवस में थाना कुमारगंज क्षेत्र के सिंधौना नाथगंज निवासी शैलेंद्र जायसवाल ने प्रार्थना पत्र देते हुए डीएम को बताया कि बीते 10 अप्रैल की रात लगभग 9:40 बजे अपने कमरे पर जा रहे थे तभी गौतम उपाध्याय अपने तीन साथियों के साथ जान से मारने के लिए दौड़ाया था। जिसकी शिकायत पुलिस व मुख्यमंत्री के हेल्पलाइन पर शिकायत किए जाने के बावजूद भी आज तक थानाध्यक्ष कुमारगंज द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। तिन्दौली गांव निवासी नकछेद मौर्या ने बताया कि बीते दिन हुए तहसील समाधान दिवस में चक मार्ग अतिक्रमण को हटवाने के

भारती सिंह को मिली पीएचडी की उपाधि

Image
  भारती सिंह को मिली पीएचडी की उपाधि बल्दीराय,सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । तहसील क्षेत्र के बहुरांवा बाजार निवासी श्रीमती भारती सिंह ने पीएचडी की उपाधि हासिल की है ।श्रीमती सिंह को यह उपाधि मिलने से इनके परिवार तथा क्षेत्र वासियो ने खुशी जाहिर की है।श्रीमती सिंह बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल मध्य प्रदेश से गृह विज्ञान कला संकाय के अंतर्गत कुपोषण दूर करने में पोषण पुनर्वास  की भूमिका का अध्ययन विषय से पीएचडी की उपाधि हासिल करके अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है श्रीमती भारती सिंह ने बताया की यह शोध कार्य उन्होंने डॉक्टर वंदना श्रीवास्तव की कुशल निर्देशन में पूरा किया है पीएचडी की उपाधि मिलने से परिवार में खुशी की लहर है। क्षेत्र के दिलीप सिंह सहित कई लोगों ने श्रीमती भारती सिंह को बधाई देते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की है।

योगी राज में मन बढ़ दरोगा करा रहा जमीन पर कब्जा,शिकायत कर्ता व उनके परिजन को पीटा

Image
 योगी राज में मन बढ़ दरोगा करा रहा जमीन पर कब्जा,शिकायत कर्ता व उनके परिजन को पीटा अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । कुमारगंज के दरोगा शशांक शुक्ल(चौकी इंचार्ज चिलबिली) की दबंगई,जबरन पुश्तैनी जमीन पर करा रहे कब्जा।मामला अयोध्या जिले के थाना कुमारगंज  के चौकी चिलबिली के बेनी का पुरवा गनेशपुर  से जुड़ा है।अभी अभी रात में राम तेज तिवारी के पुश्तैनी हिस्से वाले जमीन पर जबरन विपक्षी रामफेर तिवारी, प्रीती ,पिंकी आदि एक राय होकर विपक्षी के सामने पूरब तरफ स्थित जमीन पर विपक्षी गण कब्जा करने लगे।यही नहीं इस जमीन को लेकर विवाद न हो मुकदमा भी चल रहा है।लेकिन दरोगा मोटी रकम लेने व किसी प्रभाव में आकर रात में मिट्टी डलवा कर कब्जा करा रहे है। रामतेज की सूचना पर पहुंचे दरोगा व सिपाही ने विपक्षी को रोकने के बजाय रामतेज व उनकी पत्नी की पिटाई भी की है।एक तरफा कार्यवाही कर पीड़ित रामतेज को साथ लेकर पुलिस चली है,उधर विपक्षी गण को रात भर कब्जा करने की अनुमति दे दी हैं।

श्री मद भागवत पुराण कथा मे रुकमिणी विवाह पर झूमे श्वरोता

Image
  श्री मद भागवत पुराण कथा मे रुकमिणी  विवाह पर झूमे श्वरोता रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । छठे दिन की कथा में रुक्मिणी मंगल महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया, कथा ब्यास आचार्य अनूप बाजपेयी जी महाराज नेअस्थना  गांव में रामबिहारी पान्डेय के आयोजित कथा मे कहा कि मैया रुक्मिणी लक्ष्मी स्वरूपा हैं और लक्ष्मी का वरण नारायण ही कर सकते हैं, शिशुपाल नहीं । आज तक मैया रुक्मिणी ने भगवान द्वारिका धीश को देखा तक नहीं था ,नारद जी के द्वारा उनके गुणों को सुन कर प्रभु का एक सुन्दर काल्पनिक चित्र बना कर अपने हृदय कमल में विराजमान कर लिया था। मैया रुक्मिणी ने भगवान को  सात श्लोकों में एक सुन्दर पत्र लिखा था और उसमें कहा था कि हे अच्युत! कल शिशुपाल बारात लेकर आ रहा है मुझसे विवाह करने के लिए मैंने भी प्रतिज्ञा कर रखा की मेरा पति केवल द्वारिका धीश होंगें । अगर आप सही समय पर नहीं आये मुझे लेने तो मैं अपने प्राणों का परित्याग कर दूंगी लेकिन शिशुपाल मेरा पति किसी जन्म मे नही हो सकता । सिंह का भाग सियार कभी नहीं पा सकता ऐसे अनेक प्रसंगो को पूज्य महाराज श्री के मुखसे

राजधर शुक्ल बने दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य

Image
  राजधर शुक्ल बने दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के पारा गनापुर अंतर्गत पूरे दीनबंधु शुक्ल के भाजपा नेता राजधर शुक्ल को दूरसंचार सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया। सुलतानपुर भाजपा सांसद मेनका संजय गांधी की संस्तुति पर दूरसंचार निगम की ओर से यह मनोनयन पत्र जारी किया गया है। सलाहकार समिति के सदस्य बनने के बाद उन्होंने सासंद श्रीमती गांधी को आभार जताया है। पत्रकार वार्ता में राजधर शुक्ल ने कहा कि जिलेभर के दूर संचार विभाग से जुड़े उपभोक्ताओं की समस्याओं को दूर करने का भरसक प्रयास किया जाएगा। इस खबर की जानकारी पाते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।श्री शुक्ल को बधाई देने वालों की होङ लगी हुई है।

स्कूलों में सड़क सुरक्षा की दिलाई गई शपथ

Image
  स्कूलों में सड़क सुरक्षा की दिलाई गई शपथ । यूपीएस कर्मडांडा में खेल अनुदेशक वकार अहमद ने दिलाई बच्चों को शपथ। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ।क्षेत्र में संचालित परिषदीय स्कूलों में सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।न्याय पंचायत देवरिया के अन्तर्गत ग्राम पंचायत खिहारन,कर्मडांडा, रजऊपुर,देवरिया,परसोली, तर्मा,गोठवारा,पूरे गोविंद, भटौली, अरमारूपीपुर, सफदर भारी, गोहन्ना कानूनगो, सुरवारा आदि में संचालित परिषदीय स्कूलों में सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।पूर्व माध्यमिक विद्यालय कर्मडांडा में खेल अनुदेशक वकार अहमद ने अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई।इस मौके पर बच्चों ने यातायात के नियमों का पालन करने, हेलमेट पहनने व कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने के साथ साथ गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने की शपथ लिया।शपथ लेने वालों में प्रमुख रूप से प्रधानाध्यापिका कमलेश कुमारी यादव,कुमारी छाया,छाया अग्रवाल,वंदना श्रीवास्तव, दायावती, यशोधरा,सुभद्रा,राजकुमार समेत सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

पद्मश्री बाबा योगेंद्र जी के स्वास्थ्य सुधार के लिये संस्कार भारती ने किया महामृत्युंजय जाप

Image
  पद्मश्री बाबा योगेंद्र जी के स्वास्थ्य सुधार के लिये संस्कार भारती ने किया महामृत्युंजय जाप रिपोर्ट बेचन सिंह गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । संस्कार भारती के संस्थापक 99 वर्षीय पद्मश्री बाबा योगेंद्र जी 3 माई 2022 से 11 मई तक गोरखपुर में प्रवास किए तथा विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिए। दिनांक 11 मई को उनको दिल का दौरा पड़ा। जिससे गंभीर रूप से बीमार हो गए  वर्तमान में मेंदांता हास्पिटल लखनऊ में भर्ती हैं तत्काल में बाबा वेंटिलेटर पर थे। वर्तमान में आक्सीजन पर आ गए हैं उनके स्वास्थ्य में उत्तरोत्तर सुधार हो रहा है। सभी लोग उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना हेतु ईश्वर से प्रार्थना कर रहे है। इसी क्रम में बुधवार को संस्कार भारती  की मासिक बैठक बेतियाहाता के लिटिल बुद्धा स्कूल में हुई।महानगर अध्यक्ष श्रीमती सुधा मोदी के नेतृत्व में स्कूली बच्चों व संस्कार भारती के सदस्यों ने बाबा के जल्द स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए  महामृत्युंजय का जाप किया। इस मौके पर रश्मि अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, सुशील कुमार श्रीवास्तव, नितिन जायसवाल, राजेश वर्मा, मोहित दुबे, सुरेंद्र प्रजापति, कुंदन

शिक्षा अधिकारी राम मिलन यादव के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जागरूकता

Image
  शिक्षा अधिकारी राम मिलन यादव के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जागरूकता। रिपोर्ट: देव कुमार पांडेय  रायबरेली। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। कम्पोजिट विद्यालय महराजगंज में परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश एवं बेसिक शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रभात साहू एवं खंड शिक्षा अधिकारी राम मिलन यादव के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत प्रभात फेरी निकाली गई। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नवागत खंड शिक्षा अधिकारी राम मिलन यादव ने कहा कि सभी प्रधानाध्यापक विद्यालयों में प्रबंध समिति की बैठक का आयोजन कर अभिभावकों के समक्ष ही सड़क सुरक्षा से संबंधित क्विज, निबंध, पोस्टर, पेंटिंग प्रतियोगिता कराते हुए उसके विजेताओं को अभिभावकों के समक्ष ही सम्मानित करें। मुख्य अतिथि प्रभात साहू ने कहा की आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और लगातार इसके लिए कार्य कर रही है,हम जिम्मेदार नागरिकों का भी कर्तव्य है कि हम यातायात नियमों का पालन करें

दिल्ली में हिंदी प्रवक्ता पद पर चयनित हुए विष्णु मिश्रा

Image
  दिल्ली में हिंदी प्रवक्ता पद पर चयनित हुए विष्णु मिश्रा  रिपोर्ट:देव कुमार पांडेय अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । विकास खण्ड मिल्कीपुर के खाद्भड़िया गाँव के निवासी विष्णु मिश्रा दिल्ली में PGT की परीक्षा पास कर हिंदी विभाग में प्रवक्ता बनें हैं । वर्तमान में विष्णु सनबीम स्कूल अयोध्या में PGT हिंदी पर कार्यरत थे । मिश्रा की प्राम्भिक शिक्षा सस्वती शिशु मंदिर अछोरा से हुई इंटर की पढ़ाई राम गंज से बाद में UG और PG के लिए ये इलाहबाद चले गए अभी श्री मिश्रा कवि सूर्य कान्त त्रिपाठी 'निराला' के स्त्री विमर्श का शोध कार्य भी रहे हैं । ज्ञात हो कि श्री मिश्र के पिता श्री शिव प्रताम हरियाणा सरकार के बिलजी विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं इनके बड़े भाई श्री कृष्ण मिश्रा भारत सरकार में मौसम वैज्ञानिक के रूप में कार्यरत हैं जो की कई भारत सरकार की तरफ़ तरफ़ से विदेशों में भारत नेतृत्व कर चुके हैं विष्णु के परिणाम से इलाके में ख़ुशी की लहर है ।

महावीर स्टडी इस्टेट में बड़े मंगल का भंडारा आयोजन हुआ

Image
  महावीर स्टडी इस्टेट में बड़े मंगल का भंडारा आयोजन हुआ। महराजगंज रायबरेली। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कालेज महराजगंज रायबरेली में ज्येष्ठ मास के प्रथम बड़े मंगल पर बच्चो तथा स्टाफ के द्वारा सुंदर कांड का सस्वर पाठ किया गया तत्पश्चात सब्जी पूड़ी हलवा का प्रसाद समस्त कालेज के बच्चो स्टाफ तथा कालेज गेट के बाहर समस्त जन समुदाय को वितरित किया गया बच्चो ने सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रधानाचार्य कमल बाजपेई ने हनुमंत लाल को नमन किया एवम् समस्त जन सामान्य पर प्रभु की कृपा बरसे इसकी ईश्वर से कामना की बच्चो का अनुष्ठान में सहयोग वर्क एजुकेशन की प्रक्रिया का ही रूप बताया । इस अवसर पर राजीव मिश्रा, सौरभ श्रीवास्तव ,सुरेंद्र ,नीरू ,अनुपम, लक्ष्मी, ज्योति जयसवाल, फातिमा ,सरिता, शालिनी ,साधना ,ज्योति सिंह ,स्वाति सिंह, अभिषेक, राज त्रिपाठी, अमित सिंह, विवेक, सुमन बहादुर ,प्रशांत, निशांत सहित सभी शिक्षक एवं स्टाफ मौजूद रहा।

स्वामित्व योजना के अंतर्गत आबादी सर्वेक्षण घरौंनी में हुई भारी हेरा फेरी

Image
  स्वामित्व योजना के अंतर्गत आबादी सर्वेक्षण घरौंनी में हुई भारी हेरा फेरी बल्दीराय/सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । तहसील बल्दीराय क्षेत्र के जरई कला गांव के लोगों ने हल्का लेखपाल के ऊपर लगाया भारी आरोप। जरई कला हल्का लेखपाल ने आबादी सर्वेक्षण घरौनी दर्ज करने में बड़ी ही गड़बड़ियां की। मौके के लेखपाल के पहले जो हल्का लेखपाल थे उन्होंने घर  घर जाकर सर्वेक्षण किया था उस सर्वेक्षण की लिस्ट को फर्जी बताते हुए नए हल्का लेखपाल ने एक जगह बैठ कर बिना सर्वेक्षण किए हुए घरौनी में बड़ी उलटफेर करके दर्ज किया जिससे ग्राम वासियों में भारी आक्रोश था जिस कारण से आज तहसील बल्दीराय मुख्यालय में ग्रामीणों ने लगभग सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर एसडीएम बल्दीराय बंदना पांडे को आबादी सर्वेक्षण घरौनी दोबारा से सर्वे करने के लिए कहा वज्ञापन दिया। एसडीएम बल्दीराय ने ग्राम वासियों को मामला संज्ञान में लेते हुए 2 दिन बाद घरौनी का नया सर्वे करने के लिए नई टीम गठित कर भेजने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने आए लोगों में  गंगाधर सिंह, बलराम मास्टर सिंह भूतपूर्व प्रधान राज प्रताप सिंह वह भारी संख्या में लोग उपस्थि

मां बाप के चरणों में चारों धाम - आचार्य अनूप जी महाराज

Image
 मां बाप के चरणों में चारों धाम - आचार्य अनूप जी महाराज रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा पाठ का श्रावण करा रहे आचार्य अनूप बाजपेयी जी महराज ने अपनी वाणी से सभी भक्तों को भाव विभोर कर दिया। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के अस्थना गांव में आयोजित संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा का श्रावण करा रहे आचार्य श्री वाजपेई महराज जी ने कहा कि माता ममता की मूर्ति है, पिता परिवार का सहारा, भाई परिवार का प्यार , पत्नी घर की लक्ष्मी, बहन आंगन की परी। पांच सदस्यों का एक छोटा सा सुन्दर परिवार था, जिसमें बूढ़े मां बाप, बेटा, बहु और एक छोटा सा नन्हा बालक जिसकी आयु मात्र 10वर्ष थी । एक दिन बहु ने कहा- अपने पति से मैं मां बाप की सेवा नहीं कर पाऊंगी इन्हें बृद्धाआश्रम रख देते हैं मासिक खर्च देते रहेंगे। पति ने कहा- ये मेरे मां बाप है, हमें बहुत मेहनत से पाला पोषा है , पढ़ाया लिखाया है, कैसे छोड़ दूं। पत्नी के ज़िद के आगे पति लाचार हो गया। कड़ाके की ठंड पड़ रही थी, मां बाप के हाथ पैर कांप रहे थे, घर के बाहर बड़ी सी गाड़ी खड़ी

चार धाम की यात्रा पर गए व्यवसायी की दुकानों पर दबंगों ने जड़ा ताला।

Image
 चार धाम की यात्रा पर गए व्यवसायी की दुकानों पर दबंगों ने    जडा  ताला।  पुलिस में शिकायत के बाद भी नहीं खुला ताला।  यात्रा से वापस आने पर परिजनों ने तोड़ा ताला रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । इनायत नगर थाना क्षेत्र के रायबरेली- अयोध्या रोड के बारुन चौराहे पर स्थित दुकानों पर दबंगों ने अवैध रूप से ताला बंद कर लिया। बताया गया कि मेडिकल स्टोर पर बंद किए गए ताले के कारण लगभग 10 दिन दुकान में ताला लगा रहा। इस बीच भूस्वामी और दुकान मालिक चार धाम की यात्रा पर गए हुए थे। उनके बच्चों द्वारा स्थानीय पुलिस में शिकायत करने के बाद भी ताला नहीं खोला जा सका। जब परिजन चार धाम की यात्रा से वापस आए तब जाकर मेडिकल स्टोर से ताला खुल सका। बताया गया कि कोतवाली इनायतनगर के बारुन बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवरिया निवासी सचिन जायसवाल ने प्रार्थना पत्र देकर साहब लाल जायसवाल द्वारा दुकान में जबरन ताला लगाकर वसूली का आरोप लगाते हुए उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायती प्रार्थना पत्र के अनुसार गाटा संख्या 1603 व 1599 के बैनामेदार व स्वा