Posts

Showing posts from July, 2023

1 अगस्त/पुण्यतिथि लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक समाज सुधारक और स्वतंत्रता सेनानी

Image
1 अगस्त/पुण्यतिथि लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक समाज सुधारक और स्वतंत्रता सेनानी सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।  बाल गंगाधर तिलक का जन्म महाराष्ट्र के कोंकण प्रदेश (रत्नागिरि) के चिक्कन गांव में 23 जुलाई 1856 को हुआ था। इनके पिता गंगाधर रामचंद्र तिलक एक धर्मनिष्ठ ब्राह्मण थे। अपने परिश्रम के बल पर शाला के मेधावी छात्रों में बाल गंगाधर तिलक की गिनती होती थी। वे पढ़ने के साथ-साथ प्रतिदिन नियमित रूप से व्यायाम भी करते थे, अतः उनका शरीर स्वस्थ और पुष्ट था। 1879 में उन्होंने बी.ए. तथा कानून की परीक्षा उत्तीर्ण की। घरवाले और उनके मित्र संबंधी यह आशा कर रहे थे कि तिलक वकालत कर धन कमाएंगे और वंश के गौरव को बढ़ाएंगे, परंतु तिलक ने प्रारंभ से ही जनता की सेवा का व्रत धारण कर लिया था। परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उन्होंने अपनी सेवाएं पूर्ण रूप से एक शिक्षण संस्था के निर्माण को दे दीं। सन्‌ 1880 में न्यू इंग्लिश स्कूल और कुछ साल बाद फर्ग्युसन कॉलेज की स्थापना की। तिलक का यह कथन कि 'स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा' बहुत प्रसिद्ध हुआ। लोग उन्हें आदर से 'लोकमान्य

छात्रा को पकड़कर जबरन आटो में बैठा रहा था ड्राइवरः - केएनआई के प्राचार्य ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

Image
छात्रा को पकड़कर जबरन आटो में बैठा रहा था ड्राइवरः - केएनआई के प्राचार्य ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी   कहा, प्रतिष्ठित केएनआई शिक्षण संस्थान को प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने का किया जा रहा कुत्सित प्रयास रिपोर्ट: राहुल मिश्र   सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक कथित वीडियो को कमला नेहरू संस्थान की गरिमा और प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाला बताते हुए प्राचार्य प्रो. आलोक कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता कर सफाई दी हैं।उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए संस्थान विरोधी तत्वों द्वारा प्रयोजित बताया है  सोमवार को संस्थान में प्रेसवार्ता के दौरान प्राचार्य प्रो. आलोक सिंह ने कहा कि महीनों पहले की बात है कि विश्वविद्यालय सेमेस्टर परीक्षा की द्वितीय पाली की परीक्षा समाप्त हुई थी। गेट पर सैकड़ों छात्र/छात्राएं अपने घर जाने के लिए साधनों का इंतजार कर रहे थे। परीक्षा समाप्ति के बाद में फरीदीपुर परिसर जाने के लिए अपनी गाड़ी से निकला।इस बीच मैंने देखा कि एक टैम्पो ड्राइवर एक छात्रा का हाथ पकड़कर उसे अपने टैम्पो पर बिठाने का प्रयास कर रहा था और वह छात्रा विरोध कर रही थी। मैंने अप

सेवानिवृत्त वरिष्ठ आशुलिपिक को कुलपति ने दी विदाई

Image
  सेवानिवृत्त वरिष्ठ आशुलिपिक को कुलपति ने दी विदाई कुलपति कार्यालय में विदाई सम्मान समारोह का हुआ आयोजन मिल्कीपुर  अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ आशुलिपिक समर हैदर के सेवानिवृत्त होने पर समारोह पूर्वक विदाई दी गई। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह व कुलपति के सचिव डॉ जसवंत सिंह ने सेवानिवृत्त कर्मचारी को मोमेंटो एवं अंग वस्त्र देकर उनको विदाई दी।             कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने कहा कि कुलपति कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी निष्ठा एवं लगन के साथ कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि कुलपति कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों की कोई समय सीमा नहीं है, और आवश्यकता पड़ने पर यह 12- 12 घंटे भी काम करते हैं।  सेवानिवृत्त होने के बाद भी हम सभी इनके कार्यों को याद रखेंगे। कुलपति ने कहा कि अन्य लोगों को भी इनके कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए। कुलपति के सचिव डॉ जसवंत सिंह ने कहा कि कुलपति कार्यालय हमेशा एक परिवार की तरह काम करता है। यहां काम करने वाले हर कर्मचारी

उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रही विद्युत आपूर्ति

Image
उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रही विद्युत आपूर्ति रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क   हैरिंग्टनगंज सबस्टेशन के हरिनाथपुर फीडर पर पिछले 12 घंटे से बिजली सप्लाई बाधित है। बताया जा रहा है कि हाईटेंशन लाइन का डिक्स पंचर हो गया था। अभी तक बिजली सप्लाई बहाल नहीं हो पाई है। उपभोक्ताओं ने बताया कि बीती रात 3:30 बजे से बाधित हुई सप्लाई सोमवार की शाम तक बहाल नहीं हो पाई है। लोगों के फोन तक स्विच आफ हो गए हैं। घरों पर रखी गई पानी की टंकियां बिजली सप्लाई न मिलने से पूरी तरह खाली हो गई हैं। मजे की बात यह है कि सप्लाई क्यों बंद की गई है, इसका वाजिब जबाब कोई नहीं दे रहा है। किसानों एवं विद्युत उपभोक्ताओं में सप्लाई न मिलने से जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है। बताया गया कि हैरिंग्टनगंज विद्युत सबस्टेशन के आदिलपुर खड़भड़ेपुर, परवर पारा, रेवतीगंज बाजार, ढेमा वैश्य, ढेमा शिवबक्श राय, घुरेहटा, डीह पूरे बीरबल, पूरे दरियाव सिंह, जहानपुर, हतवा सहित दर्जनों गांवों में बिजली सप्लाई रविवार की रात से ही बाधित हो गई है। उपभोक्ता बार बार हैरिंग्टनगंज विद्युत उपकेंद्र के अवर अभ

नगर पंचायत कुमारगंज में सास - बहू - बेटा सम्मेलन संपन्न

Image
  नगर पंचायत कुमारगंज में सास - बहू - बेटा सम्मेलन संपन्न मिशन परिहार विकास कार्यक्रम के तहत परिवार नियोजन के बारे में किया गया जागरूक रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या।आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलाई जा रही सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक किया गया। उन्हें स्वस्थ तथा सुखी परिवार के विषय में जानकारी दी जा रही है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत कार्यक्रम का आयोजन करके लोगों में जागरूकता फैलाने का कार्य तेजी से कर रही है। जिसका नजारा सोमवार को मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र स्थित नगर पंचायत कुमारगंज के हेल्थ एंड बेलनस सेंटर बवां में देखने को मिला।  जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीएचसी अधीक्षक खंण्डास आनंद सिन्हा के नेतृत्व में गांव में कार्यक्रम का आयोजन कर दंपती को परिवार नियोजन के विषय में बताते हुए कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। नगर पंचायत क्षेत्र के हेल्थ एंड बेलनस सेंटर पर सीएचसी अधीक्षक डॉ आनंद सिन्हा के नेतृत्व में परिवार नियोजन के तहत

एक वर्ष में विद्यालय में हुई तीन बार चोरियां ,पुलिस नहीं कर सकी खुलास

Image
  एक वर्ष में विद्यालय में हुई तीन बार चोरियां ,पुलिस नहीं कर सकी खुलासा   मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  पुलिस सर्किल मिल्कीपुर के खंडासा क्षेत्र के बांसगांव में स्थित महारानी सुख माता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बांसगांव में एक वर्ष में विद्यालय के अंदर तीन बार चोरियों को चोरों ने अंजाम दिया, लेकिन एक भी चोरी का खुलासा खंडासा पुलिस नहीं कर सकी ।पीड़ित विद्यालय के प्रधानाचार्य उमा नाथ शुक्ला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि रविवार को रात विद्यालय में लगे पानी के मोटर को चोरों ने पार कर दिया ,यही नहीं 26अक्टूबर 22 तथा 26 जून 23 को भी अज्ञात चोरों ने विद्यालय का पिछला दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने कार्यालय से स्टेशनरी बच्चों के खेलने के सामान तथा अन्य कीमती सामान पार कर दिए थे ,जिसकी भी शिकायती तहरीर पीड़ित द्वारा थाना खंडासा पर दी गई थी लेकिन आज तक चोरियों का खुलासा पुलिस नहीं कर सकी है।जिसके चलते तीसरी बार भी रविवार को चोरो ने मोटर चोरी का अंजाम दिया ।घटना को लेकर क्षेत्र में भय व्याप्त है तथा पुलिस की रात गस्ती को भी बेखौफ चोरों द्वारा

मारपीट कर दुकान में तोड़फोड़ करते हुए की लूटपाट

Image
  मारपीट कर दुकान में तोड़फोड़ करते हुए की  लूटपाट आरोपियो के विरुद्ध  पुलिस ने गंभीर धाराओ मे केस किया दर्ज   मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  थाना  कोतवाली इनायत नगर पुलिस चौकी हैरिंग्टनगंज क्षेत्र के ग्राम उरुवा वैश्य निवासी हरीश कुमार पुत्र देवी प्रसाद तिवारी ने दबंगों द्वारा जमीनी विवाद को लेकर उनकी दुकान मेंं तोडफ़ोड़, मारपीट व लूटपाट करने की है पीड़ित ने घटना की इनायत नगर पुलिस को तहरीर देते हुए दबंगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है          पुलिस को दी गयी तहरीर में हरीश कुमार ने कहा है कि शनिवार को पवन कुमार, राम चन्द्र पुत्र मुकेश यादव, मनीराम यादव पुत्र हरि शंकर यादव निवासी ग्राम मदरहिया माझा थाना कोतवाली अयोध्या अपने दर्जनों साथयों के साथ पेट्रोल पंप के पास स्थित भतीजे अशोक कुमार की दुकान पर आये, और हेमन्त यादव ने मेरे भतीजे के सिर पर असलहा लगा कर मारा पीटा और दुकान में तोडफ़ोड़ करके  दुकान में लूटपाट की।       हरीश ने बताया कि गुहार लगाने पर जब आसपास के लोग दौडे तो आरोपी जान से मार डालने की धमकी देते हुए फरार हो गये।

महिला पुलिस टीम ने मिशन शक्ति के तहत सुरक्षा नारी शक्ति को लेकर महिलाओं को किया जागरूक।

Image
महिला पुलिस टीम ने मिशन शक्ति के तहत सुरक्षा नारी शक्ति को लेकर महिलाओं को किया जागरूक। पूराकलंदर/अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  खबर थाना पुराकलंदर से है जहां पर नारी सुरक्षा को लेकर महिला पुलिस टीम पूराकलंदर थाना द्वारा मिशन सख्त के तहत किया जागरूक, आपको बता दें अयोध्या जनपद थाना पुराकलंदर क्षेत्र के ग्राम सभा शांतिपुर मजरे धेनू पांडे के पुरवा में मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को महिला सुरक्षा, नारी शक्ति को लेकर महिला पुलिस टीम पूराकलंदर थाना के द्वारा किया गया जागरूक, विभिन्न प्रकार की  हेल्पलाइन नंबर के बारे में दी गई जानकारियां 1090,112 एवं कन्या सुमंगला योजना के तहत दी जानकारी ।। इस मौके पर ग्राम पंचायत की महिलाएं रही उपस्थित थाना पुराकलंदर की महिला दारोगा दीपशिखा सिंह , आरक्षी युमना,  दिव्या  त्रिपाठी  , दीक्षा ,रामा के द्वारा गांव की महिलाओं को जागरूक किया गया जिसमें महिला हेल्पलाइन नंबर महिला अपराध ऐसे समस्त महिला संबंधित अपराधों की विस्तृत जानकारी गांव वालों को दिया गया जिसमें परवेश पांडेय ,हर्षित पांडे, गौरव पांडे, संत पांडेय, मदन, अर्पित (एडवोकेट) स्पर्श,मानसी, ख़ुशी, राज,

एक साथ कई जगह हुई चोरी व लूटपाट का हुआ खुलासा पुलिस गिरफ्तार कर भेजा जेल

Image
एक साथ कई जगह हुई चोरी व लूटपाट का हुआ खुलासा पुलिस गिरफ्तार कर भेजा जेल अयोध्या।आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  जनपद के सीमावर्ती थाना कुमारगंज व थाना खंडासा क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा, 6 गांव में हुई चोरियों का हुआ खुलासा, खंडासा के मूर्तिहन व कुमारगंज के शिवनाथपुर, अकमा, बिरौली झाम, बहादुरगंज व धमथुवा में हुई चोरी की घटना का एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने किया खुलासा, सरगना वकील सेनापति समेत तीन शातिर चोर गिरफ्तार, खंडासा व कुमारगंज पुलिस ने सिधारी बाजार मोड़ से किया गिरफ्तार, अपराधियों के पास से लगभग 10 लाख रुपए के चोरी के आभूषण बरामद, एक देसी तमंचा दो जिंदा कारतूस भी बरामद, दो लोहे की रॉड भी बरामद, गांव में रेकी कर करते थे चोरी, एक अयोध्या जनपद व दो चोर सुल्तानपुर जनपद के है रहने वाले, गैंग के सरगना वकील सेनापति पर अयोध्या व अमेठी में 13 आपराधिक मुकदमे है दर्ज। पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का पुरस्कार।

सपा विधायक ने सीसी मार्ग का किया उद्घाटन

Image
सपा विधायक  ने सीसी मार्ग  का किया उद्घाटन  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी   विधान सभा क्षेत्र  के ग्रामसभा किनौली में किनौली ग्राम सभा से समाधान के पुरवा तक सीसी मार्ग का उद्घाटन सपा के राष्ट्रीय महासचिव व विधायक मिल्कीपुर अवधेश प्रसाद ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधान प्रतिनिधि किनौली धर्मचंद यादव ने बताया कि लगभग 8.50 लाख की लागत से 160 मीटर सीसी मार्ग मिल्कीपुर के विधायक अवधेश प्रसाद ने अपने विधायक निधि से दिया है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अवधेश प्रसाद ने कहा कि इस मिल्कीपुर जैसे पिछड़े क्षेत्र में हम किसी कीमत पर विकास कार्यों से पीछे नही रहेगे। विकास कार्य के लिए अगर खुद का बलिदान देना पड़े तो हम दे देंगे, इस क्षेत्र का विकास करना ही मेरे जीवन का लक्ष्य व प्राथमिकता है जो भी काम अधूरा है उसे मैं पूरा करूंगा क्योंकि मैं अधूरा काम करने के लिए ही बना हुआ हूं । अगर मेरी सरकार होती तो मैं इस मिल्कीपुर क्षेत्र का विकास सैफई की तर्ज पर ही करता । इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धर्म चंद यादव, संतोष यादव, भगवती प्रसाद ,पारसनाथ

इसौली विधानसभा के मंडल बल्दीराय में प्रधानमंत्री मन की बात का 103वाॅ संस्करण का कार्यक्रम हुआ संपन्न

Image
इसौली विधानसभा के मंडल बल्दीराय में प्रधानमंत्री मन की बात का 103वाॅ संस्करण का कार्यक्रम हुआ संपन्न मंडल बल्दीराय के भाजपा मंडल प्रभारी रामनारायण उपाध्याय एवं मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि के द्वारा बूथ समिति की बैठक हुई संपन्न कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों द्वारा फलदार वृक्षरोपण का कार्यक्रम हुआ संपन्न बल्दीराय। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- राहुल मिश्र    इसौली विधानसभा के मंडल बल्दीराय में बूथ संख्या 50 (चकशिकरा) पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि एवं प्रभारी रामनरायण उपाध्याय के मुख्य आतिथ्य एवं शक्ति केंद्र संयोजक अरविन्द यादव के संयोजन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधित मन की बात कार्यक्रम का 103वॉ संस्करण सुना गया तत्पश्चात बूथ समिति की बैठक संपन्न हुई। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा दर्जनों फलदार पौधे भी रोपित किए गए। मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि ने बताया कि यह कार्यक्रम मंडल के सभी 85 बूथों पर संपन्न हो रहा है। पार्टी शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार 21 जुलाई से 15 अगस्त तक सभी बूथों पर अभियान चलाकर पार्टी के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी हजा

काम में लापरवाही पाए जाने पर सफाईकर्मचारी हुआ निलंबित

Image
काम में लापरवाही पाए जाने पर सफाईकर्मचारी हुआ निलंबित बल्दीराय सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- राहुल मिश्र  काम में लापरवाही पाए जाने पर सफाई कर्मी तथा सफाई कर्मचारी संघ बल्दीराय के अध्यक्ष वेद प्रकाश यादव निलंबित कर दिए गए। विभाग में बिना किसी सूचना के ड्यूटी से नदारद रहने एवं तैनाती स्थल पर नियमित रूप से न जाने सहित कई आरोपों के चलते बल्दीराय ब्लॉक के ग्राम पंचायत रैना जगदीशपुर में तैनात सफाई कर्मी वेद प्रकाश यादव को निलंबित कर दिया गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी अभिषेक शुक्ल ने बताया सफाई कर्मचारी बेद प्रकाश यादव पंचायतघर विद्यालय परिसर नाली की भी सफाई नहीं कर रहा था। मामले की जांच भदैंया के सहायक विकास अधिकारी पंचायत को सौंपी गई है। सफाई कर्मचारी वेद प्रकाश यादव से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि मुझे बल्दीराय ब्लाक कार्यालय पर अटैच किया गया है मैं प्रतिदिन के ड्यूटी वही करने जाता हूं कार्यालय संबंधी जितना काम दिया जाता है सारा काम करता हूं और मुझे बिना किसी नोटिस और निर्देश के एकाएक निलंबित कर दिया गया है।

मारपीट कर दुकान में तोड़फोड़ करते हुए की लूटपाट

Image
 मारपीट कर दुकान में तोड़फोड़ करते हुए की  लूटपाट  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी   थाना  कोतवाली इनायत नगर पुलिस चौकी हैरिंग्टनगंज क्षेत्र के ग्राम उरुवा वैश्य निवासी हरीश कुमार पुत्र देवी प्रसाद तिवारी ने दबंगों द्वारा जमीनी विवाद को लेकर उनकी दुकान मेंं तोडफ़ोड़, मारपीट व लूटपाट करने की है पीड़ित ने घटना की इनायत नगर पुलिस को तहरीर देते हुए दबंगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है          पुलिस को दी गयी तहरीर में हरीश कुमार ने कहा है कि शनिवार को पवन कुमार, राम चन्द्र पुत्र मुकेश यादव, मनीराम यादव पुत्र हरि शंकर यादव निवासी ग्राम मदरहिया माझा थाना कोतवाली अयोध्या अपने दर्जनों साथयों के साथ पेट्रोल पंप के पास स्थित भतीजे अशोक कुमार की दुकान पर आये, और हेमन्त यादव ने मेरे भतीजे के सिर पर असलहा लगा कर मारा पीटा और दुकान में तोडफ़ोड़ करके  दुकान में लूटपाट की।       हरीश का आरोप है कि गुहार लगाने पर जब आसपास के लोग दौडे तो आरोपी जान से मार डालने की धमकी देते हुए फरार हो गये। वहीं हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी रजनीश पान्डेय ने बताया कि

गमगीन माहौल में अकीदत के साथ निकाला गया मोहर्रम का जुलूस।

Image
  गमगीन माहौल में अकीदत के साथ निकाला गया मोहर्रम का जुलूस। कर्बलाओ में ताजिए किए गए सुपुर्द ए खाक, सुरक्षा को लेकर पुलिस रही मुस्तैद। मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर क्षेत्र में अकीदत के साथ मोहर्रम का पर्व मनाया गया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस जगह-जगह मुस्तैद रही। ताजिया का जुलूस निकालने के दौरान मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करके नौहा ख्वानी और सीना जनी करके गम का इजहार किया गया।  गमगीन माहौल में ताजिए कर्बला में सुपुर्द ए खाक किए गए। मिल्कीपुर सर्किल के थाना कोतवाली इनायत नगर, थाना कुमारगंज व थाना खण्डासा देवगांव, खिहरन , अलीपुर खजूरी, अमानीगंज सहित क्षेत्र के  37 स्थानों ताजिया सुपुर्द ए खाक किया गया । तहसील  क्षेत्र के शाहगंज, मेहदौना, खिहारन ,अलीपुर खजूरी, सिडसिड, अमानीगंज, देवगांव, जोगियापुर सहित 223  स्थानों पर ताजिया रखी गई थी।  शनिवार को आज गमगीन माहौल में ताजिया का जुलूस निकाल कर ताजिया दारो ने ताजियों को कर्बला ले जाकर दफन कर दिया। सुबह से ही प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने क्

10 मोहर्रम का निकला जुलूस चप्पे चप्पे पुलिस रही तैनात

Image
  10 मोहर्रम का निकला जुलूस चप्पे चप्पे पुलिस रही तैनात दस्वी मोहर्रम पर प्रशासन अमले की देखरेख में हुआ सम्पन्न उप जिलाधिकारी विदुषी सिंह पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रही उपद्रवीयों पर रही कड़ी नजर:-क्षेत्राधिकारी रमेश कुमार क्षेत्र में दिन भर पुलिस दस्ते के साथ गस्त पर रहे थाना अध्यक्ष अमरेंदर बहादुर सिंह रिपोर्ट:- राहुल मिश्र  बल्दीराय, सुल्तानपुर।आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।  तहसील क्षेत्र के पटैला, नंदौली, सोनवरसा, इब्राहिम पुर, बघौना, पारा बाजार इसौली चक कारीभीट, में हर साल की तरह आज योमे आशूरा के दिन दस मोहर्रम को ताज़िया का जुलूस  निकाला गया। किसी भी तरह की समस्या से निपटने के लिए तहसील प्रशासन एंव पुलिस प्रशासन चप्पे चप्पे पर मौजूद रहा। क्षेत्र में ताजियों के जुलूस को निर्धारित समय पर अपनी पुराने रास्ते से होते हुये कर्बला पहुँच कर सिपुरदे खाक किया गया। जुलूस में अन्जुमनों नें नौहा व मातम ,ज़ंज़ीर का मातम किया जगह जगह शबीले हुसैन का विषेश प्रबन्ध लोगों के तरफ से किया गया। कर्बोबला के वाकये को लोगों द्वारा बयान किया गया कर्बोबला का वह मंजर वह तारीख बड़ी

महिला किसान मजदूर विकास एसोसिएशन संगठन भारत का विस्तार

Image
 महिला किसान मजदूर विकास एसोसिएशन संगठन भारत का विस्तार  प्रतापगढ़- आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  महिला किसान मजदूर विकास एसोसिएशन संगठन भारत का विस्तार दुर्गेश कुमार विश्वकर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष  के निर्देशा अनुसार किया गया । संगठन में सीमा यादव(राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) मधु यादव (राष्ट्रीय महासचिव महिला प्रकोष्ठ)संगीता कुशवाहा (राष्ट्रीय सचिव महिला प्रकोष्ठ)बालकरन यादव (राष्ट्रीय संगठन मंत्री) के पद पर मनोनीत किया गया । महिला किसान मजदूर विकास एसोसिएशन संगठन की सुनील तिवारी,राष्ट्रीय महासचिव  के द्वारा मधुबनी से रोहित शर्मा  को संगठन की सदस्यता ग्रहण कराई गई । वही  संगठन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी से अवगत कराया गया । इसी क्रम मनोनीत सभी पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए संगठन के प्रति पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ संगठन के प्रति वफादारी करने का भरोसा दिलाया । वही इसी कड़ी में  रोहित शर्मा सदस्यता ग्रहण करने के बाद अपनी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ संगठन का विस्तार करने के लिए बड़ी तेजी के साथ होगा संगठन का विस्तार शासन और प्रशासन से मिलने वाली हर सुव

गंगा वलीपुर में आपदा राहत चौपाल लगा लोगों को किया जागरूक

Image
  गंगा वलीपुर में आपदा राहत चौपाल लगा लोगों को किया जागरूक रिपोर्ट:- राहुल मिश्र  सुलतानपुर- बल्दीराय। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क   तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा गंगापुर वलीपुर में एसडीएम बल्दीराय विदुषी सिंह की अध्यक्षता में आपदा राहत चौपाल लगाया गया।राहत चौपाल लगा कर ग्रामीणो को बरसात के मौसम में आकाशीय बिजली,सर्पदंश इत्यादि आपदाओं से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया।एसडीएम ने बचाव के उपाय बताते हुए कहा की सावधानी ही बचाव है। बरसात के मौसम में आकाशीय बिजली गिरने से कई दुर्घटनाएं हो गई।जिसमें लोगों की मौत हो गई।उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि खराब मौसम में अगर आप बाहर हैं तो तत्काल पक्के मकान में चले जाएं।तालाब एवं हाईटेंशन लाइन एवं बिजली के खंभों से दूर रहें।अपने पशुओं को सुरक्षित जगहों पर बांधे तथा खेतों में अगर काम कर रहे हैं तो सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। गरज एवं चमक होने पर तत्काल अपने घरों के विद्युत प्लग को स्विच से निकाल दें। बिजली के चमकने एवं बादल के गरजने पर पेड़,मोबाइल टावर तथा ऊंचे मकानों के नीचे शरण न लें। ऐसे समय मोटर साइकिल या साइकिल से बाहर न घुमे। इसके अलावा

अभियान थिएटर ग्रुप ने रचा इतिहास

Image
  अभियान थिएटर ग्रुप ने रचा इतिहास  गोरखपुर । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। रिपोर्ट:- बेचन सिंह  फिल्म एक्टिंग के क्षेत्र में इस वर्ष गोरखपुर को जो उपलब्धि मिली है, उसे लंबे समय तक याद किया जाएगा ।अभियान थिएटर ग्रुप के कलाकार अफ्फान नवाब और प्राणेश कुमार का चयन भारत के सर्वश्रेष्ठ फिल्म एक्टिंग इंस्टीट्यूट FTII पुणे में हुआ है, जबकि भारतेंदु नाट्य अकादमी के छात्र दिव्य शुक्ल का चयन भी इसी संस्थान में हुआ  है। पूरे देश से अभिनय में केवल 11 कलाकारों का चयन इस संस्थान में होता है। जया बच्चन ,डैनी ,मिथुन चक्रवर्ती, मुकेश खन्ना, नसीरूद्दीन शाह ,ओम पुरी, राजकुमार राव, शत्रुघ्न सिन्हा, सतीश कौशिक, प्रकाश झा, संजय लीला भंसाली आदि ने भी यहीं से प्रशिक्षण लिया  है। यह पहला अवसर है जब गोरखपुर के तीन -तीन कलाकारों का चयन एफटीआईआई में हुआ है ।इसके पूर्व राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में भी अभियान थिएटर ग्रुप के तीन रंग कर्मियों दीक्षा तिवारी ,मृणाली पान्डेय और विपिन यादव का चयन हो चुका है ।एफटीआईआई में रंग कर्मियों के चयन से पूरे देश से बधाइयों का संदेश आ रहा है। गोरखपुर के रंगकर्मी इनके चयन से उत्साहित है

उपभोक्ता ने संविदा कर्मी से की अभद्रता व मारपीट

Image
  उपभोक्ता ने संविदा कर्मी से की अभद्रता व मारपीट  संविदा कर्मी ने धमकी तथा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का लगाया आरोप। अवर अभियंता सहित संविदा कर्मियों ने कार्यवाही हेतु पुलिस को दी तहरीर।   संविदा कर्मियों ने उपभोक्ता की कार्यशैली से नाराज लामबंद होकर बैठे धरने पर। रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या।आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क   इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदीन गांव में विद्युत उपभोक्ता के पुत्र द्वारा संविदा कर्मी से अभद्रता व जान से मारने की धमकी सहित सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। अवर अभियंता ने पुलिस को तहरीर देते हुए मामले में कार्यवाही की गुहार लगाई है। हालांकि पुलिस अभी मामले में प्राथमिकी कायम नहीं कर सकी है।   इनायत नगर थाना के विद्युत उप केंद्र मिल्कीपुर अंतर्गत इनायतनगर पूरे हरदीन गांव में विद्युत विभाग की टीमों द्वारा बृहस्पतिवार को बकायेदार उपभोक्ताओं के बिल वसूली का अभियान चला कर उपभोक्ता विंध्य राज यादव पुत्र रामानंद व काशीराम यादव पुत्र कन्हैया लाल के परिसर को चेक किया गया तो पाया गया कनेक्शन नंबर 57311003000 पर

बोल बम के जयकारों के साथ कांवड़ियों का जत्था रवाना

Image
बोल बम के जयकारों के साथ कांवड़ियों का जत्था रवाना सुलतानपुर- बल्दीराय। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- राहुल मिश्र  बल्दीराय तहसील क्षेत्र के वलीपुर बाजार स्थित बाबा जंगलीनाथ धाम से कांवरियों का जत्था बाबाधाम के लिए रवाना हुआ। बल्दीराय ब्लाक प्रमुख शिव कुमार सिंह ने बाबा जंगलीनाथ धाम पहुंचकर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की।जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व बल्दीराय ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने झंडी और फूल माला पहनाते हुए उन्हें रवाना किया।इससे पूर्व कांवड़ियों ने वलीपुर में जुलूस निकाला। डीजे की धुन पर शिवभक्त नृत्य करते हुए वलीपुर से रवाना हुए। ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने कहा कि श्रावण मास भगवान भोलेनाथ के नाम से जाना जाता है। ऐसे में सभी को अपनी आस्था बनाए रखनी होगी। यह पर्व सभी की आस्था का केेंद्र है। इस बार दो माह तक श्रावण मास का पर्व मनाया जाएगा। लोग शांति पूर्वक भोलेनाथ को जलाभिषेक करें और अपनी मनोकामना पूर्ण करने का आशीर्वाद मांगे।कांवरियों का जत्था भाजपा मंडल अध्यक्ष पीपर गांव प्रदीप पांडे उर्फ दादा के नेतृत्व में नाचते गाते मंदिर प्रांगण से निकला।इस दौरान भारी संख्या म

पुरानी पेंशन बहाली के साथ-साथ अन्य मांगे भी हो पूरी; कुलदीप सिंह

Image
  पुरानी पेंशन बहाली के साथ-साथ अन्य मांगे भी हो पूरी; कुलदीप सिंह पुरानी पेंशन सहित 18 सूत्रीय मांगों के संदर्भ में हुई बैठक पाली, गोरखपुर । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- बेचन सिंह  उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर ब्लॉक इकाई पाली के कार्यसमिति की बैठक पाली ब्लाक अंतर्गत कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय माड़र में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप सिंह व संचालन ब्लॉक मंत्री प्रभाकर सिंह ने किया । बैठक में मुख्य रूप से अपनी मांगों के समर्थन में प्रदेश नेतृत्व द्वारा चरणबद्ध तरीके से कार्यक्रम आयोजित करना है जिसमें यह बैठक दूसरे चरण का कार्यक्रम था कुल 5 चरण में कार्यक्रम आयोजित होने हैं ।           बैठक को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने कहा शिक्षकों की अति महत्वपूर्ण मांग पुरानी पेंशन बहाली के साथ-साथ राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश, द्वितीय शनिवार अवकाश, प्रतिकार अवकाश, अध्ययन अवकाश, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, प्रत्येक प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति, उत्त

एकीकृत नाशी कीट प्रबंधन पर एक दिवसीय गोष्ठी संपन्न

Image
  एकीकृत नाशी कीट प्रबंधन पर एक दिवसीय गोष्ठी संपन्न   रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर-अयोध्या।आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। विकासखंड मिल्कीपुर के राजस्व ग्राम गुजरा मऊ में कृषि विभाग द्वारा एकीकृत नाशी कीट प्रबंधन पर एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। मिल्कीपुर कृषि रक्षा इकाई प्रभारी डॉ अवधेश कुमार द्वारा किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि किसान भाई बीज बुवाई से लेकर कटाई मड़ाई व अनाज के भण्डारण तक जैविक चीजों का ही प्रयोग करें। बताया कि वर्तमान में दलहनी फसल जैसे अरहर,मूंग एवं उर्द तथा श्रीअन्न की बुवाई का समय चल रहा है जिसमे किसान भाई जैविक फफूंद नाशक ट्राइकोडरमा से बीज को उपचारित करके ही बीज की बुवाई करें।जिससे बीज के जमाव के बाद फसल में बीमारी लगने की संभावना को कम करके अधिक उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है।गोष्ठी को कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक अर्जुन यादव द्वारा किसानों को जैविक खेती एवं उसके प्रबंधन के बारे में विस्तार से किसानो को बताया।ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक प्रभाकर सिंह ने किसान सम्मानित के बारे में बताने के साथ-साथ किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन पर भी जानकारी दिया। एक द

एडीओ पंचायत ने निर्माणाधीन गौशाला का किया निरीक्षण

Image
एडीओ पंचायत  ने निर्माणाधीन  गौशाला का किया निरीक्षण  मिल्कीपुर  अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  विकास खण्ड हैरिंग्टनगंज  के सहायक विकास अधिकारी पंचायत अरविन्द कुमार ने ग्राम पंचायत पाराताजपुर में बन रही गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत अधिकारी जय सिंह एवं ग्राम प्रधान राम मूरत से गौशाला का निर्माण मानक के अनुरूप बनावाये जाने का निर्देश दिया।         एडीओ पंचायत  अरविन्द कुमार ने बताया कि अवारा पशुओं से किसानों की फसलों की सुरक्षा के लिए शासन के निर्देश पर हैरिंग्टनगंज ब्लॉक की 22 ग्राम पंचायतों में गौशालाओं का निर्माण कराया जाना है। जिसके अनुपालन में गौशाला स्थल का चिन्हीकरण कर निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है।      गुरुवार को ग्राम पंचायत पाराताजपुर में निर्माणाधीन गौशाला का सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने निरीक्षण करते हुए कहा कि ब्लॉक की इन सभी ग्राम पंचायतों में गौशालाओं के निर्माण से किसानों को अवारा पशुओं से निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि हैरिंग्टनगंज की मलेथू बुजुर्ग और शाहबाबाद ग्रन्ट में गौशालाएं चल रही थी वहीं

प्रिया ने पास की यूजीसी नेट की परीक्षा, परिजनों में खुशी

Image
प्रिया ने पास की यूजीसी नेट की परीक्षा, परिजनों में खुशी मिल्कीपुर, अयोध्या।आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  तहसील क्षेत्र के ग्राम आदिलपुर निवासी देवमणि त्रिपाठी की बेटी प्रिया तिवारी ने यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यह परीक्षा परिणाम आने के बाद परिजनों में काफी खुशी है।  बताया गया कि प्रिया ने सत्र 2022-23 की यूजीसी नेट (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) उत्तीर्ण की है। प्रिया ने  जूनियर हाईस्कूल तक यानी कक्षा 1 से 8 तक की शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर सिरवारा मार्ग सुल्तानपुर तथा हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट केएनआईसी सुलतानपुर में प्राप्त की है। स्नातक तथा परास्नातक की पढ़ाई बीएचयू बनारस विश्विविद्यालय से हुई है। प्रिया तिवारी के पिता देवमणि त्रिपाठी लखनऊ में पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत हैं तथा मां ऊषा तिवारी गृहणी हैं। प्रिया के यूजीसी नेट परीक्षा में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के बाद क्षेत्रीय लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।

22 वर्षों से कार्यरत शिक्षामित्रों की समस्याओं का नहीं निकला समाधान

Image
  22 वर्षों से कार्यरत शिक्षामित्रों की समस्याओं का नहीं निकला समाधान   गोरखपुर ।  आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- बेचन सिंह  उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर मंगलवार 25 जुलाई को पूरे प्रदेश में अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन  प्रधानमंत्री व  मुख्यमंत्री  को सौंपा गया । इसी संदर्भ में जनपद गोरखपुर में संघ के जिलाध्यक्ष राम नगीना निषाद के नेतृत्व में शिक्षामित्रों का एक प्रतिनिधिमंडल  जिलाधिकारी महोदय के कार्यालय पहुंचकर  प्रधानमंत्री व  मुख्यमंत्री को संबोधित अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा ।           विदित हो कि शिक्षामित्रों का समायोजन 2014 में हुआ था जो  सुप्रीम कोर्ट ने 25 जुलाई 2017 को समायोजन रद्द करते हुए पुनः शिक्षामित्र के पद पर ला दिया था इससे आहत प्रदेश के तमाम शिक्षामित्रों ने अवसाद में आकर अपनी जान को गवा दी जिस को याद करते हुए आज संगठन के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पूरे प्रदेश में शिक्षामित्रों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन  प्रधानमंत्री व  मुख्यमंत्री को जिला प्रशासन के माध्यम से भेजा । इस संदर्भ में उत्तर प्रदेश प्राथमिक

विद्युत विभाग ने आयोजित किए वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम

Image
  विद्युत विभाग ने आयोजित किए वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम विद्युत विभाग ने आयोजित किए वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी   सरकार द्वारा चलाए जा रहे बृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत विद्युत विभाग द्वारा तहसील मुख्यालय के निकट स्थित उपखंड कार्यालय मिल्कीपुर परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। वृक्षारोपण अभियान में उपखंड अधिकारी अमित कुमार सिंह द्वारा तहसील व ब्लॉक के आला अधिकारियों , पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर को कार्यक्रम में शामिल होकर पौध रोपित करने का आग्रह किया। विद्युत विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम मिल्कीपुर राजीव रत्न सिंह, क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर आशीष निगम, खंड विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत सत्यनरायन यादव सहित एडीओ पंचायत सुरेंद्र राव ने पहुंचकर उपखंड कार्यालय परिसर में पौध रोपित करके मौजूद लोगों को वृक्षारोपण किए जाने हेतु प्रेरित किया। वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत मिल्कीपुर व हैरिंग्टन गंज विद्युत उपकेंद्र परिसर में विभिन्न प्रजातियों आम, जामुन, अमरूद, सागौन व शहत

महिलाओं ने बनाए रागी के इडली व बाजरे का लड्डू

Image
  महिलाओं ने बनाए रागी के इडली व बाजरे का लड्डू  कृषि मंत्री शाही ने पौधा देकर महिलाओं को किया सम्मानित, मोटे अनाज से लाभ के दिए टिप्स  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के खाद्य एवं पोषण विभाग में मोटे अनाज पर आधारित खाद्य पदार्थों एवं उद्यमिता पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। देवरिया जनपद के पत्थर देवा से आईं 60 सदस्यीय महिलाओं की टीम कृषि विवि पहुंची। जहां मोटे अनाज से निर्मित खाद्य पदार्थों को बनाने के गुण सीखे और विभिन्न परिक्षेत्रों का भ्रमण किया। इस मौके पर कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी मौजूद रहे। मंत्री एवं कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह विवि भ्रमण पर आईं सभी महिलाओं को अंगवस्त्र एवं सहजन का पौधा देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मंत्री शाही व कुलपति ने परिसर स्थित अमृत वाटिका में पौधरोपण किया।       कार्यक्रम को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित करते हुए कृषि मंत्री शाही ने कहा कि मोटा अनाज शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है। मोटे अनाज में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा

एससी एसटी जैसी गंभीर धराओ में आरोपी अभियुक्त को मिली जमानत युवा फौजदारी अधिवक्ता पंकज दूबे ने पेश की दलील

Image
  एससी एसटी जैसी गंभीर धराओ में आरोपी अभियुक्त को मिली जमानत युवा फौजदारी अधिवक्ता पंकज दूबे ने पेश की दलील  सुल्तानपुर, कूरेभार।आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। रिपोर्ट:- राहुल मिश्र  कूरेभार थाना  क्षेत्र के मंगल का पुरवा मौजा मुशहर नचना स्थिति गांव का है जहा कुछ समय पहले जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी जिसमे सोहन पुत्र खुशियाल,राजाराम इत्यादि लोगो को चोट आई थी उक्त प्रकरण में  नजदीकी थाने पर सूचना मिलने पर पुलिस ने एफ आई आर पंजीकृत कर आरोपी अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही किया था उक्त प्रकरण में आज आरोपी अभियुक्त शनि यादव की तरफ फौजदारी अधिवक्ता पंकज दूबे न्यायालय में दलील पेश किया जिससे न्यायालय ने संतुष्ट होकर आरोपी अभियुक्त को जमानत प्रदान कर दिया।।

494 लाभार्थियों को मिली आवास की पहली किश्त।

Image
  494 लाभार्थियों को मिली आवास की पहली किश्त। आधा दर्जन लाभार्थियों पर लेखपाल ने दर्ज कराया एफआईआर। रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। मिल्कीपुर में शहरी क्षेत्र से जुड़े प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 674 के सापेक्ष 494 पात्रों के लिए खुशखबरी है। सरकार ने पात्रों के पक्के आवास का सपना पूरा करने के लिए उनके खाते में प्रथम किश्त दो करोड़ 42 लाख  रुपये की रकम भेज दी है, जिससे लाभार्थियों में खुशी है।परियोजना अधिकारी यामिनी रंजन ने बताया कि पहली किश्त से निर्माण के बाद ही लाभार्थियों को दूसरी किस्त भेजी जाएगी। इसके साथ ही पैसा लेकर निर्माण न कराने वाले लाभार्थियों पर कार्रवाई होगी।  मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत कुमारगंज के 494 लाभार्थियों के खाते में 50- 50 हजार रुपए भेजे गए हैं। सभी लाभार्थियों को पहली किश्त से आवास का निर्माण शुरू कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थियों के खाते में पहली किश्त गई है, जब वह निर्माण शुरू कर देंगे, तब दूसरी किश्त जाएगी।  वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत में आधा दर्जन आवास विवादों में फंस गए हैं लेख

संवेदनशील ताजिया जुलूस मार्ग का प्रशासन ने निरीक्षण किया

Image
  संवेदनशील ताजिया जुलूस मार्ग का प्रशासन ने निरीक्षण किया रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर-अयोध्या।आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। जिले के अति संवेदनशील कर्बलाओं में से एक खिहारन कर्बला के ताजिया जुलूस मार्ग का निरीक्षण पुलिस प्रशासन ने किया।निरीक्षण से पहले हिंदू- मुस्लिम समुदाय के संभ्रांत व्यक्तियों तथा पुलिस प्रशासन की महत्वपूर्ण बैठक मदरसा करमडांडा के प्रांगण में हुई।जहां उपस्थिति सभी लोगों ने एक सुर में आगामी त्योहार मिलजुल कर मनाने का निर्णय लिया।बैठक में मिल्कीपुर प्रथम से भाजपा जिला पंचायत सदस्य अशोक मिश्रा तथा ताजिया कमेटी के मोहम्मद वसीम खान ने अपने-अपने विचार रखते हुए मोहर्रम त्योहार को शांति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने में पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।बैठक में मौजूद कोतवाल नीरज सिंह ने ताजिया कमेटी से जुड़े ताजियादारों से जुलूस मार्ग में आने वाली समस्याओं को पूछा जिस पर अरमारूपीपुर,मेहदौना,मीठेगांव,कर्मडांडा,सारी,उदयराज का पुरवा आदि गांवों के ताजियादारों ने जुलूस मार्ग पर पेड़ की डाल,जलभराव तथा बिजली के तार होने की समस्या बताई जिस पर इनायतनगर कोतवाल ने

एक महीने में पांचवी बार फुंका ट्रांसफार्मर

Image
  एक महीने में पांचवी बार फुंका ट्रांसफार्मर ग्रामीणो मे बिजली बिभाग के  अधिकारियो के प्रति आक्रोश  मिल्कीपुर-अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  विद्युत उपकेंद्र शाहगंज के सारी फीडर अंतर्गत बारुन चौराहा-रजऊपुर क्षेत्र में लगा ट्रांसफार्मर एक माह में पांचवी बार जल लगा।शनिवार को विद्युत विभाग ने यहां नया ट्रांसफार्मर लगाया था जो मात्र एक घंटा चलने के बाद रात साढ़े आठ बजे पुनः जल गया।उमस भरी भीषण गर्मी में बार बार ट्रांसफार्मर फुंकने से  लगभग 60 घरों के उपभोक्ताओं को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।उक्त ट्रांसफार्मर से जुड़े उपभोक्ता गनेश कुमार,शोएब खान,तौकीर खान,मो अनवर आदि का कहना है कि एक महीने में 5 बार ट्रांसफार्मर जल जाने से हम सभी उपभोक्ताओं को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है भीषण गर्मी के कारण हम सभी का जीना मुहाल है। यहां लगे 25 केवीए के ट्रांसफार्मर पर अत्यधिक कनेक्सन का लोड होने के कारण यह ट्रांसफार्मर बार-बार जल जा रहा है।पीड़ित लोगों ने  विद्युत विभाग से मांग किया है कि 25 केवीए ट्रांसफार्मर बदल कर उसके स्थान पर 63 केवीए का ट्रांसफार्म

ब्लॉक प्रमुख सहित आधा दर्जन के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज

Image
ब्लॉक प्रमुख सहित आधा दर्जन के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज दूसरे पक्ष से भी पांच के विरुद्ध मारपीट एवं दलित उत्पीड़न की धाराओं में एफ आई आर दर्ज मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  थाना कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र स्थित हैरिंग्टनगंज ब्लॉक मुख्यालय सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक के दौरान हुई मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मामले में अब ग्राम पंचायत अछोरा के क्षेत्र पंचायत सदस्य के पिटाई प्रकरण में नया मोड़ आ गया है। मामले में पीड़ित क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा ब्लॉक प्रमुख सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ प्राणघातक हमला सहित गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने के बाद दूसरे पक्ष से भी एक दलित क्षेत्र पंचायत सदस्य के पुत्र द्वारा 5 लोगों के खिलाफ मारपीट एवं दलित उत्पीड़न एक्ट का मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। हालांकि पुलिस अभी मामले में किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। बताते चलें कि बीते बृहस्पतिवार को हैरिंग्टनगंज ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत की बैठक में जमकर लात-घूसे चल गए थे। मारपीट में घायल ग्राम पंचायत अछोरा के क्षेत्र पंचायत

कृषि विवि में रोपे गए कुल 1 लाख 25 हजार पौधे

Image
  कृषि विवि में रोपे गए कुल 1 लाख 25 हजार पौधे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने लगाए बेल, आंवला कटहल, जामुन व सागौन के पौधे  मिल्कीपुर  अयोध्या।आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में शनिवार को वन महोत्सव के अवसर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस मौके पर कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही की मौजूदगी में  छायादार पौधों के साथ-साथ फलदार पौधे लगाए गए। कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में लगातार चल रहे पौधरोपण अभियान में शनिवार को अलग-अलग जगहों पर कुल 52 हजार पौधे लगाए गए। इस अभियान में अबतक कुल 1 लाख 25  हज़ार पौधे लगाए जा चुके हैं जो निर्धारित लक्ष्य से भी ऊपर है।               कृषि मंत्री शाही विश्वविद्यालय के अंदर प्रवेश करते समय मुख्य द्वार नंबर एक पर पौधरोपण किया उसके बाद  विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गांव डिली गिरधर पहुंचे जहां उन्होंने बेल, जामुन, आंवला, कटहल, सागौन एवं यूकेलिप्टस के छायादार एवं फलदार वृक्षों को लगाया। डिली गिरधर गांव में कुल 5 हज़ार पौधे लगाए गए। इसी क्रम में म

एसडीएम का आदेश पुलिस के सामने हुआ बेअसर

Image
  एसडीएम का आदेश पुलिस के सामने  हुआ बेअसर  पीड़ित तहसील सहित जिला के उच्चाधिकारियों की चौखट पर न्याय के लिए रगड़ रहा एरिया। पीड़ित ने पुलिस पर लगाया विपक्षी से सांठगांठ कर स्थगन भूमि पर निर्माण कराए जाने का आरोप। रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। इनायत नगर थाना के पुलिस चौकी हैरिंगटनगंज क्षेत्र अंतर्गत रेवना गांव में दबंगों द्वारा एसडीएम न्यायालय द्वारा पारित स्थगन सुदा भूमि पर निर्माण किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने एसडीएम, एसएसपी, संपूर्ण समाधान दिवस, थाना समाधान दिवस सहित मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी पोर्टल पर शिकायती पत्र देते हुए न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराए जाने की गुहार लगाई है। हालांकि दबंगों के खिलाफ पुलिस द्वारा मामले में अभी कोई कार्यवाही नहीं की गई है।  बताते चले कि इनायत नगर थाना के पुलिस चौकी हैरिंगटनगंज क्षेत्र के रेवना गांव निवासी संजय सिंह ने एसडीएम मिल्कीपुर को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उन्हीं के न्यायालय पर बाग की संक्रमणीय भूमि के 6 गाटों के बंटवारे हेतु संजय सिंह तथा दल बहादुर, रन बहादुर के मध्य वाद

एमडीएम बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग

Image
  एमडीएम बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाला‌। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग। विद्यालय निर्माण के मात्र 17 साल में ही जर्जर हो चुके प्राथमिक विद्यालय मठिया का भी कमपोजिट विद्यालय गोकुला में हो रहा संचालन। रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या ‌। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय गोकुला में एमडीएम बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई और विद्यालय में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बेकाबू आग को बुझाया और बड़ी घटना होते होते बाल बाल बची। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कंपोजिट विद्यालय गोकुला के परिसर में ही प्राथमिक विद्यालय मठिया का भी संचालन किया जा रहा है। छात्र छात्राओं का मध्यान्ह भोजन बनाते समय गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। मध्यान्ह भोजन बना रही रसोइया सुंदरा देवी व कमलेश कुमारी ने पहले तो सिलेंडर में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया। किंतु जब वह आग को नहीं बुझा सकी तो उन्होंने बाहर निकल कर गुहार लगाई। इसके तुरंत ब