Posts

Showing posts from August, 2022

रामायण कालीन महर्षि बामदेव तपोस्थली पर 10 दिवसीय मेला शुरू, बड़ी संख्या में मेले में पहुंचते हैं लोग करते हैं खरीदारी

Image
 रामायण कालीन महर्षि बामदेव तपोस्थली पर 10 दिवसीय मेला शुरू, बड़ी संख्या में मेले में पहुंचते हैं लोग करते हैं खरीदारी। वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । अयोध्या जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर दक्षिण ओर तहसील मिल्कीपुर क्षेत्र के नवसृजित नगर पंचायत कुमारगंज स्थित महर्षि बामदेव तपोस्थली पर भादो की पंचमी तिथि से हजारों वर्षों से लगने वाले 10 दिवसीय ऐतिहासिक मेले की तैयारियां हुई पूरी  आज  से  मेला होगा शुरू । मेले में देश के विभिन्न प्रदेशों से दुकाने मेले का आकर्षण होती है तथा लकड़ी के फर्नीचर के लिए मशहूर इस मेले में दूरदराज से लोग सामान की खरीदारी करने आते हैं। मेला प्रबंधक समिति द्वारा मेला व्यवस्था के लिए सुरक्षा वॉलिटियर तथा प्रशासन द्वारा भारी पुलिस व्यवस्था भी रहती है। किमदन्तियों के अनुसार महर्षि बामदेव तपोस्थली  तपोस्थली के महंत शिवराम दास के गुरु के अनुसार अयोध्या धाम के राजा दशरथ के छोटे पुत्र भरत का मुंडन संस्कार इसी तपोस्थली पर हुआ था जहां 51 बीघे में स्थित हरि सागर की सात सीढ़ियां भी सोने की हुआ करती थी, ...

ब्लॉक स्तरीय खेल में महारानी सुखमता स्कूल का रहा दबदबा

Image
  ब्लॉक स्तरीय खेल में महारानी सुखमता स्कूल का रहा दबदबा  रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अयोध्या द्वरा आयोजित ब्लॉक स्तरीय खुली ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन अमानीगंज ब्लॉक के कंदई कला मिनी स्टेडियम में किया गया।  जिसमे ब्लॉक के ग्रामीण स्कूलों के छात्रों एवं सैकड़ो युवाओं ने प्रतिभाग किया  इस  ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता  के   100 मीटर 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ में  महारानी सुखमता उ० मा० विद्यालय की लड़कियो ने प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त करके लम्बी दौड़ में अपना दबदबा बनाए रखा  वहीं कबड्डी प्रतियोगिता में भी लड़कियो ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल और ट्राफी पर कब्जा जमाया । लंबी कूद में इसी स्कूल की रूचि रावत ने 13.9 फीट छलांग लगा कर प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया  दूसरे तीसरे स्थान पर भी महारानी सुखमता की लड़कियां रहीं । खेल का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य उमानाथ शुक्ल ने दीप प्रज्ज्वलन तथा फीता काट कर किया । प्...

4 सितंबर को आल्हा गायन

Image
4 सितंबर को आल्हा गायन  रिपोर्ट: राजदेव यादव  बल्दीराय/सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय तहसील क्षेत्र अंतर्गत वलीपुर बाजार निकट इस्माइलपुर में वीर रस खंड काव्य आल्हा गायन आल्हा सम्राट सज्जन मिश्र व ओम प्रकाश दूबे तथा उनके साथियों द्वारा 4 सितंबर को इस्माइलपुर वलीपुर में प्रस्तुत किया जाएगा। यह जानकारी आयोजक नरेंद्र मिश्र ने दी ।

गोरखपुर से तीन बङी खबरें

Image
 गोरखपुर से तीन बङी खबरें  बीआरसी पाली में प्रधानाध्यापकों की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा क्विज के माध्यम से बच्चों का टेस्ट लेकर उनका ज्ञान बढ़ाना होगा;रजनीश द्विवेदी           पाली,गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । सोमवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र पाली के  सभागार में  प्रधानाध्यापकों की एक बैठक खंडशिक्षा अधिकारी पाली रजनीश कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक का मुख्य एजेंडा मध्यान भोजन ,खाद्य सुरक्षा, डीबीटी ,बच्चों के खाते में पैसा भेजना, मानव संपदा पर त्रुटियां ,कायाकल्प और बच्चों का हम सर्वांगीण विकास कैसे करें आदि पर चर्चा हुई ।       बैठक को संबोधित करते हुए खंडशिक्षा अधिकारी रजनीश कुमार द्विवेदी ने कहा कि हमारा ब्लॉक एक निपुण ब्लॉक बनने की तरफ अग्रसर है आप सभी पूरे मनोयोग से कार्य करें तो निश्चित ही हमारा ब्लॉक एक निपुण और प्रेरक ब्लॉक बनेगा ।  हमें क्विज के माध्यम से अधिक से अधिक बच्चों का टेस्ट लेकर उनका ज्ञान बढ़ाना होगा । हमें अपने मेहनत से निपुण लक्ष्य और प्रेरणा लक्ष्य को अपने बच्चों ...

फोन न उठाने और न कॉल बैक करने वाले खास को समर्पित

Image
  फोन न उठाने और न कॉल बैक करने वाले खास को समर्पित रिपोर्ट: आशीष तिवारी सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । (आप बीती पर आधारित) 1) मेरे दिल के दर्द का दवा तो बता। मेरे फोन न उठाने की मेरी दगा तो बता।। मेरे संबंधों की अब दुरियों की मेरे खता तो बता। यदि मेरी गलती है तो गलती बता कर मेरी सजा तो बता 2) कही ऐसा नही कि आपकी बहुत ऊंची हो गयी शिखर। क्या आपको देखने मे मेरी छोटी हो गयी अब नजर।। क्या आप मुझे अपनी लिस्ट से निकालकर कर दिए हो दफन। इतना तो करते गलती बता कर प्रेम से दे देते मुझे कफन।। ३) मैं तो सदा सहयोग व कर्तव्य का निभाता रहूँगा धरम। चाहे कोई मेरे खिलाफ कान भरने में पहुँचे सीमा परम। हर बार बेदाग निकलूंगा चाहे अग्नि परीक्षा हो चरम। अच्छे लोग साथ रहेंगे क्योकि वो जानते है सारा मरम।। 4) बुराई करने वालो को तो मैं करता हूँ वंदन। ऐसे लोगो को ऊँची कुर्सी देकर करता रहूंगा अभिनंदन।। तपकर और चमकता है चाहे कोई हो कनक। जैसे उकाब पक्षी विपरीत हवाओ में छूता जाता है गगन।। 5) हाज़िर जबाबी ही मुझको लगता है सरल। बहुत संतुष्टि होती है जब कह देता हूँ अपना कथन। मैं तोल माप के बोलता हूं सदा। ...

ऩ्यायालय के आदेश की अनदेखी पर इनायतनगर पुलिस को कप्तान ने लगाई फटकार

Image
  ऩ्यायालय के  आदेश की अनदेखी  पर इनायतनगर पुलिस  को कप्तान ने  लगाई फटकार 18 दिन  बाद डकैती की  घटना को चोरी में  किया  दर्ज पीडित  ने  पुलिस  पर लगाया  डकैतो से  साठगांठ  का आरोप  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क :  कोर्ट के आदेश से लगभग 18 दिन बाद कप्तान की फटकार के बाद यादवेंद्र यादव राकेश यादव आदि के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया परंतु डकैती की घटना चोरी में दर्ज कर इनायतनगर पुलिस डकैतों का मनोबल सातवें आसमान पर चढ़ा  कर अपनी पीठ स्वयं थपथपा रही है।  बताते चलें की यह कोई असत्य घटना नहीं इनायत नगर पुलिस की कार्यशैली की सच्ची कहानी है कोर्ट के आदेश पर जिस संपत्ति का संरक्षक थानाध्यक्ष स्थानीय इनायतनगर को बनाया गया उसी थानाध्यक्ष इनायतनगर रिसीवर को पुलिस के सामने संपत्ति को दिनदहाड़े लूट जाने की शिकायत बृजेश मिश्रा द्वारा किए जाने पर भी रिसीवर थानाध्यक्ष इनायतनगर ने ना तो अपना सामान वापस लाने का प्रयास किया और ना ही डकैतों के विरुद्ध कोई कानू...

पीडब्ल्यूडी ने शुरू कराया सड़क मरम्मत का कार्य, लोकप्रियता हासिल करने में जुटे समाजसेवी

Image
  पीडब्ल्यूडी ने शुरू कराया सड़क मरम्मत का कार्य, लोकप्रियता हासिल करने में जुटे समाजसेवी निजी कोष से सड़क मरम्मत कराने का राग अलापने वाले लोगों के मुंह पर पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने मारा तमाचा मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। संवाददाता वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र स्थित पर्यटन स्थल महर्षि बामदेव को जाने वाले मार्ग पर लगभग 200 मीटर तक जलभराव विगत 3 वर्षों से हो रहा था। इस ओर न तो किसी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि का ध्यान जा रहा था और न ही संबंधित विभाग का। मामले में जन सूचना कार्यकर्ता का प्रयास रंग लाया और लोक निर्माण नींद से जाग गया है। बताते चलें कि नवसृजित नगर पंचायत कुमारगंज निवासी विनय कुमार गुप्ता ने  बीते 20 जुलाई 2021 को अपर मुख्य सचिव लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ व 13 सितंबर 2021 को उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्य को लिखित प्रार्थना पत्र देकर सड़क मरम्मत कराए जाने की मांग की थी। लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं हो सकी थी। उस वक्त लोक निर्माण विभाग का कहना था कि बजट आते ही सड़क का मरम्मत/निर्माण कार्य किया जाएगा। लेकिन ...

20 किमी निकाली गई तिरंगा यात्रा

Image
  20 किमी लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई। ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर  स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । क्षेत्र   के सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर आजादी के  अमृत महोत्सव 75वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तहसील तहसील प्रांगण में एसडीएम अमित जायसवाल पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर  क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी थाना कोतवाली इनायतनगर प्रभारी निरीक्षक  अमरजीत सिंह विकास खंड कार्यालय पर खंड विकास अधिकारी मनीष मौर्या एनडी यूनिवर्सिटी में  कुलपति  डा बिजेन्द्र सिह  प्राथमिक विद्यालय अलीपुर खजुरी पर ग्राम प्रधान मोहम्मद शमीम एवं प्रधानाध्यापक जगराम गोस्वामी राम सिंह गुलेरिया महाविद्यालय यशवंत नगर ने प्राचार्य डॉक्टर शीलवंत सिंह देव विद्यालय इंटर कॉजेज तरौली मैं प्रधानाचार्य उपेंद्र प्रकाश तिवारी ग्राम सचिवालय भवन सेवरा पर ग्राम प्रधान रविंद्र यादव अहद पब्लिक स्कूल की ओर से 20 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई।तिरंगा यात्रा में...

नहीं रहे मनबढ़ व बड़मनया के लेखक ओमप्रकाश बच्चा

Image
  नहीं रहे मनबढ़ व बड़मनया के लेखक ओमप्रकाश बच्चा ओमप्रकाश बच्चा का जाना भोजपुरी साहित्य व रंगकर्मियों के लिए अपूरणीय क्षति रिपोर्ट: बेचन सिंह     गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । जनपद के जाने माने रंगकर्मी, भोजपुरी लेखक,नौटंकी में महारथ,नब्बे के दशक में  गोरखपुर दूरदर्शन से प्रसारित होने वाले देश का पहला हास्य भोजपुरी सीरियल "मनबढ़" के लेखक आदरणीय "ओम प्रकाश श्रीवास्तव "बच्चा" का आज दिनांक 17-8-2022 बुद्धवार को ललित नारायण रेलवे अस्पताल में 11.00 बजे सुबह स्वर्गवास हो गया । कला क्षेत्र के लिए एक अपूर्णीय क्षति है जिस स्थान को कभी पूरा नहीं किया जा सकता है । ईश्वर उनकी  पूण्यात्मा को शांति एवं उनके शोक संतप्त परिवार को असमय वेदना को सहन करने की शक्ति प्रदान करें ।        भोजपुरी में माटी से जुड़ी बातों को बखूबी जानते थे । हर गंभीर विषय को हास्य के जरिए प्रस्तुत कर देते थे । भोजपुरी में उनकी अच्छी पकड़ थी उनके द्वारा रचित मूरख मरद,बड़मनया नौटंकी मशहूर था । रंगकर्मी प्रदीप जायसवाल और बेचन सिंह ने कहा अभी उनसे रविवार को मुलाकात हुई थी और जितनी द...

अपना दल (एस) के पदाधिकारियों ने किया ध्वजारोहण

Image
  अपना दल (एस) के पदाधिकारियों ने किया ध्वजारोहण       गोरखपुर । आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के अवसर पर हर वर्ष की भांति अपना दल एस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पटेल ब्वॉय हॉस्टल पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता विवेक सिंह पटेल के द्वारा की गई जिसमें मुख्य अतिथि मीना चौधरी प्रदेश कार्यकारिणी महिला मंच युवा मंच प्रदेश सचिव अशोक चौधरी विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष नीलम राय जी उर्मिला मिश्रा जिला सचिव मंजू गोंड़ विनोद कुमार चौधरी कार्यवाहक जिला कोषाध्यक्ष डॉक्टर प्रवीण मिश्रा नितिन सोनकर मीडिया प्रभारी जिला राजू श्रीवास्तव राम लखन श्रीवास्तव रोहित सिन्हा विशाल सिंह पटेल मदन मोहन गुप्ता तमाम दर्जनों कार्यकर्ता  रहे । रिपोर्ट: बेचन सिंह

अटल जी कि पूण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय

Image
  अटल जी कि पूण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय रिपोर्ट बेचन सिंह गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । गोरखपुर शहर के सुप्रसिद्ध युवा समाजसेवी व सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति के निर्वतमान अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने राजेन्द्र नगर पश्चिमी गोकुलधाम मे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी कि पूण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित किये।  युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने अटल जी को नमन करते हुए सर्वप्रथम उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करते हुए तिलक चंदन लगाकर धूप-दीप प्रज्वलित किये. भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समाज सेवी कुलदीप पाण्डेय ने कहा कि भारत के जननायक भारतरत्न, अजातशत्रु अटल जी हमारे दिल मे सदैव प्रेरणा स्वरूप विराजमान रहेंगे. अटल जी का व्यक्तित्व सबके लिए प्रेरणा स्वरूप है,राजनितिक क्षेत्र हो या समाजिक सभी में निपुण अटल जी ने अपने जनों के दिल पर राज किये तथा विपक्ष में भी अटल जी कि ख्याति बोलती थी. देश के लिए अटल जी का योगदान सच्चे व कर्मठी नेता के रूप में लिया जाता है. अटल बिहारी वाजपेयी जी वि...

माटीकला से जुड़े शिल्पी एवं कारीगरों को लक्ष्मी गणेश के मास्टर मोड्ल्स‌ डाई का हुआ वितरण

Image
  माटीकला से जुड़े शिल्पी एवं कारीगरों को लक्ष्मी गणेश के मास्टर मोड्ल्स‌ डाई का हुआ वितरण रिपोर्ट:बेचन सिंह        गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । अपर मुख्य सचिव एवं महाप्रबंधक उत्तर प्रदेश  माटीकला बोर्ड के निर्देशन में आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर आज दिनांक 15 अगस्त 2022 को माटीकला से जुड़े शिल्पी एवं कारीगरों को लक्ष्मी गणेश के मास्टर मोड्ल्स‌/ डाई  वितरण का कार्यक्रम क्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी गोरखपुर मंडल गोरखपुर के कार्यालय में माननीय सदस्य हरी लाल प्रजापति की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के माटीकला से जुड़े शिल्पी/कारीगरों ने प्रतिभाग किया उन कारीगरों में से 5-5 का समूह बनाकर चार समूहों को एक-एक जोड़ा लक्ष्मी गणेश की मूर्ति का प्लास्टर ऑफ पेरिस का सांचा नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर माटीकला बोर्ड के सदस्य हरी लाल जी ने कुम्हार/प्रजापति समाज के लोगों के उत्थान हेतु माटीकला बोर्ड की भूमिका/अहमियत को उजागर किया। साथ ही साथ माटीकला के कार्य में आने वाली किसी भी कठिनाई को दूर कराने का आश्वासन देते...

आदर्श श्री गोसाई बाबा इंटरमीडिएट कालेज में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Image
  आदर्श श्री गोसाई बाबा इंटरमीडिएट कालेज में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस रिपोर्ट: राजदेव यादव बल्दीराय सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । बल्दीराय क्षेत्र के आदर्श श्री गोसाई बाबा इंटरमीडिएट कालेज में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस जिसकी अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह ने किया। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के आदर्श श्री गोस्वामी बाबा इंटरमीडिएट कालेज में आजादी अमृत महोत्सव व स्वतंत्रता दिवस पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का  आयोजन हुआ। जिसमें छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कर अतीत दीर्घा का मनमोह लिया वही मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह के द्वारा खेल ,सांस्कृतिक , साहित्यिक व शैक्षिक प्रतिभावान छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया गया वही बताया कि क्षेत्र का चौमुखी विकास करना मेरा उद्देश्य है जिसमें क्षेत्र सड़क के साथ-साथ अब बच्चों के शैक्षिक स्तर बढ़ाने के लिए मेरा प्रयास रहेगा वही 50 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क देने की की घोषणा जिसका सभी लोगों ने  सराहना की  महात्मा सर्वेश पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्या...

किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन

Image
  किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन मां गायत्री सत्य कृषि पोषक द्वारा फसल बचाओ की दी गई जानकारी रिपोर्ट:बेचन सिंह          गोला /गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क I  उपनगर गोला कस्बे में स्थित मां गायत्री  सत्य कृषि पोषक द्वारा बरहज,  मदरिया , पोहिला महुलिया किसान गोष्ठी का आयोजन कर  किसानगणों को  गांव में जाकर  किसानों को फसल बचाओ की जानकारी दिया गया  यारा फर्टिलाइजर इंडिया से आए हुए राहुल कृष्णावत सेल्स ऑफिसर  ने किसानों को फसलों की सुरक्षा कीटनाशक दवा यूरिया खाद  छिड़काव फसलों पर लगने वाले रोग जैसे कुटकी पत्ते झड़ना यारा फर्टिलाइजर की दवा से कैसे उसे बचाया जाए तथा फसलों की रोकथाम कर उसके उत्पादन को कैसे बढ़ाया जाए विशेष जानकारी दिया  और आगे कहा की बरसात के समय फसलों  फूल पत्तियों  पर लगने वाली रोगों की  दवाइयों के बारे में बताया   बताते चलें  मां गायत्री सत्य कृषि पोषक की निदेशक पोहिला निवासी अप्रवासी भारतीय सत्य प्रकाश तिवारी  सिंगापुर में रहने के बावजूद भी वह अपने क्षेत्र क...

गोरखा रेजिमेंट को राखी बांधकर नियो एम्बियन्स के छात्रों ने लिया स्नेह सूत्र का संकल्प

Image
  गोरखा रेजिमेंट को राखी बांधकर नियो एम्बियन्स के छात्रों ने लिया स्नेह सूत्र का संकल्प                                        हस्तनिर्मित  रक्षाबंधन  प्रदर्शनी से नियो एम्बियन्स के छात्रों ने दिया राष्ट्र सृजन का संकल्प - डॉ . मिथिलेश                              दो हजार हस्तनिर्मित राखियां  सैनिकों को हुई भेंट                              रिपोर्ट: बेचन सिंह                                                                                                        ...

नाट्यरुपांतरण रंगकर्म के लिए वरदान

Image
  नाट्यरुपांतरण रंगकर्म के लिए वरदान नाट्य रूपांतरण ने नाट्यलेख की समस्या को किया है दूर रिपोर्ट: बेचन सिंह     गोरखपुर । आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । नाट्य लेखन की दिशा में दर्पण गोरखपुर द्वारा उज्जैन निवासी रंगकर्मी एवं साहित्यकार सतीश दवे के निर्देशन में एक 15 दिवसीय नाट्य रूपांतरण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका समापन संस्था के कार्यालय हरिहर निवास पर किया गया । कार्यशाला के समापन भाषण में  सतीश दवे ने बताया नाट्य रूपांतरण किस प्रकार से रंगकर्म के लिए एक वरदान साबित हुआ है । कहानियों से नाट्य रूपांतरण एवं उपन्यास से नाट्य रूपांतरण ने हमारी नाट्य लेख की समस्या को कम किया है । कोई भी ज्वलंत विषय चाहे वह नाटक हो उपन्यास हो या कहानी के रूप में हो, हमें सदैव आकर्षित करती है । ऐसे में हम रंगकर्मी उसके मंचन के मोह से बच नहीं पाते। कार्यशाला प्रतिभागियों में रवीन्द्र रंगधर, मानवेंद्र त्रिपाठी, रीना जायसवाल, नंदा राम चौधरी, आदित्य सिंह, दिव्या शुक्ल, अभिषेक राय, अंकिता, महेश शुक्ल आदि रहे । अध्यक्षीय भाषण में संस्था अध्यक्ष  रविशंकर खरे ने प्रतिभागियों के उज्जवल भ...

जन्म दिवस के अवसर पर अनाथ बच्चों को बांटी गई फल एवं मिठाइयां

Image
  जन्म दिवस के अवसर पर अनाथ बच्चों को बांटी गई फल एवं मिठाइयां।  स्वयंसेवक गोपाल चौधरी ने कहा - मानव सेवा ही जीवन का एक मात्र उद्देश्य। रिपोर्ट: बेचन सिंह गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक एवं सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल चौधरी ने जन्म दिवस के अवसर पर अनाथ बच्चों के साथ केक काटकर जन्म दिवस मनाया तत्पश्चात बच्चों को फल एवं मिठाइयां वितरण किया। जन्म दिवस के अवसर पर स्वयंसेवक ने कहा- "नर सेवा ही नारायण सेवा है" मानव सेवा ही जीवन का एक मात्र उद्देश्य। जन्म दिवस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेलवे चाइल्ड लाइन कॉर्डिनेटर आशीष व उनकी टीम तथा मित्र बंधु अभिषेक,अमित व अन्य मित्र उपस्थित रहें।

कजरी गीत पर सखियां झूमि

Image
 कजरी गीत पर सखियां झूमि रिपोर्ट: बेचन सिंह गोरखपुर: आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ।  जनकल्याण अखिल महिला समिति ने बुधवार को कजरी त्योहार धूमधाम से मनाया सखियों की टोली ने जब प्रकृति वर्णन और प्रेम बिरहा पर कजरी गीत गाया गाना शुरू किया तो लोग मंत्रमुग्ध होकर झूमने को विवश हो गए। आर्य नगर स्थित एक सभागार में आयोजित कजरी महोत्सव की शुरुआत मुख्य अतिथि एमडीएम मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति की पत्नी सरोज पांडेय को संस्था की संरक्षक ज्योत्सना गुप्ता ने माल्यार्पण कर किया। वही पूर्व महापौर डॉक्टर सत्या पांडेय को अध्यक्ष चैताली बनर्जी माला पहनाया। मंत्री रागिनी ने सखियों को हरी चूड़ियां एवं माथे पर बिंदी लगाकर उनका स्वागत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम कजरी की शुरुआत लोक गायिका अमृता श्रीवास्तव ने कजरी की शुरुआत की सर्वप्रथम उन्होंने मिर्जापुर  कईलन गुलजार हो कचौड़ी गली सून कइला बलमू और पिया मेहंदी लिया द मोती झील से जाके साइकिल से ना प्रस्तुत की तो सभी सखियां झूमने को विवश होगी।  इसी क्रम में उन्होंने अवध की कजरी यारी रामा सावन में घनघोर बदरिया छाई रे हारी सु...

पिया मेहंदी मंगा द मोती झील से ..... कजरी गीत का हुआ आयोजन

Image
  पिया मेहंदी मंगा द मोती झील से ..... कजरी गीत का हुआ आयोजन रिपोर्ट बेचन सिंह       गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । लुप्त होती हुई लोक परंपराओं को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से सावन की मनोहारी कजरी "कजरी संग झूला" का आयोजन युवा संगम साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था गोरखपुर की तरफ से शांतिवरम लॉन गोरखनाथ में किया गया। जिसमें लोक गायक पिंटू प्रीतम, विवेक श्रीवास्तव के अलावा माया गुप्ता, सुनीता गुप्ता, रमा अग्रवाल ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी। पिंटू प्रीतम के गीत पिया मेहंदी मंगा द मोती झील से जाके साइकिल से.... का सभी ने खूब आनंद लिया और झूमे। आयोजन में सखियों ने झूला झूला, मेहंदी रचाई और नृत्य भी किया। हरे रंग के साड़ियों में सभी सखियों ने अलग ही छटा बिखेरी। कार्यक्रम की अध्यक्षता विवेक श्रीवास्तव ने किया एवं संचालन रवीन्द्र रंगधर ने किया साथ में राधेश्याम, प्रदीप सिंह एवं आदित्य श्रीवास्तव का भी सहयोग रहा। कार्यक्रम संयोजिका रागिनी श्रीवास्तव ने बताया कि हमारी संस्था रंगमंच सामाजिक कार्यों के साथ लुप्त होती हुई लोक परंपराओं को पुनर्जीवित करने के लिए समर्पित है ...

संकुल शिक्षक की बैठक में निपुण लक्ष्य पर हुई चर्चा

Image
संकुल शिक्षक की बैठक में निपुण लक्ष्य पर हुई चर्चा रिपोर्ट: बेचन सिंह      पाली,गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । सोमवार को कंपोजिट विद्यालय बरईपार तेतरिया क्षेत्र पाली, न्याय पंचायत तिलौरा में संकुल शिक्षक की बैठक संपन्न हुई। जिसमें निपुण भारत मिशन पर विशेष तौर पर चर्चा हुई और इसके लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें बच्चे इस पर सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए ।      सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत एआरपी विमलेश यादव  के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलनकर किया गया, उसके बाद संकुल शिक्षक तेतरिया पूजा सिंह ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की ।प्राथमिक विद्यालय बाहिलपार की संकुल शिक्षक दिव्या श्रीवास्तव ने  टीएलएम के माध्यम से ए,ऐन व द के प्रयोग के बारे में बताया और कंपोजिट विद्यालय बरईपार तेतरिया के इंचार्ज प्रधानाध्यापिका को ओ टीएलएम गिफ्ट दीं । कंपोजिट विद्यालय बरईपार तेतरिया की संकुल  शिक्षक पूजा सिंह ने अपने एक हफ्ते स्काउट व गाइड के प्रशिक्षणोपरांत अपने अनुभवों को साझा किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कंपोजिट विद्यालय बरईपार त...

बीएड प्रवेश परीक्षा टॉपर रागिनी का हुआ सम्मान

Image
  बीएड प्रवेश परीक्षा टॉपर रागिनी का हुआ सम्मान  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर(अयोध्या)। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ।क्षेत्र के ग्राम करमडांडा पूरे झलिहन निवासी एवं उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा की टॉपर रागिनी यादव का प्रयागराज से घर वापस आने पर सम्मान किया गया। क्षेत्र के समाजसेवी व सपा जिला उपाध्यक्ष लालचंद चौरसिया,पूर्व प्रधान राजकुमार यादव, मिल्कीपुर विस महासचिव यदुनाथ यादव आदि ने घर पहुंचकर रागिनी यादव को स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।मजदूरी पेशे से जुड़े परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बाद भी अथक परिश्रम व लगन के बल पर यूपी टाप करने वाली रागिनी यादव ने इस मौके पर कहाकि  के आजकल के अधिकांश युवा जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है वे कैरियर के प्रति  भ्रम की स्थिति में रहते हैं उन्हें अपना लक्ष्य रोजगार के आधार पर निर्धारित करना चाहिए।बताते चलें कि रागिनी यादव का परिवार बेहद गरीबी में जीवन यापन कर रहा है।पिछली बरसात में पूरा कच्चा मकान बारिश के कारण ढह गया था जिसके बाद पूरा परिवार एक दीवाल पर सीमेंट की चादर छाकर उसी के नीचे गुजर बसर...

स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला

Image
स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला रिपोर्ट: राजदेव यादव बल्दीराय/सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ।बल्दीराय विकास खंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बल्दीराय, वलीपुर एवं बहुरावाँ पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि, आचार्य सूर्यभान पाण्डेय एवं राजधर शुक्ल आदि भाजपा नेताओं ने बल्दीराय चिकित्साधिकारी डॉक्टर राजेश प्रजापति के साथ फीता काट कर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन किया। जिसमें कोरोना जैसी घातक महामारी से बचने के लिए तीसरी अर्थात बूस्टर डोज क्षेत्रवासियों को अभियान चलाकर निःशुल्क लगाया गया। मण्डल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को शासन एवं प्रशासन की मंशानुरूप  लोगों के बीच प्रचार प्रसार एवं उन्हें जागरूक कर बूस्टर डोज लगवाने के लिए प्रेरित करना चाहिए जिससे कि देश में पुनः महामारी फैलने से रोका जा सके। हम सभी  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा सम्मानित कोरोना योद्धाओं का बारंबार आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने हमें इस प्राणघातक महामारी से बचाने के लिए दिन रात प्रयत्न...

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पाली मे वन विहार कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Image
  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पाली मे   वन विहार कार्यक्रम का हुआ आयोजन  रिपोर्ट:बेचन सिंह  पाली /सहजनवा  गोरखपुर । आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क I  उप नगर पाली खंड सहजनवा में  फिल्म अभिनेता एवं खण्ड बौद्धिक प्रमुख सीपी भट्ट के नेतृत में ग्राम सभा पुंडा के पास शाहपुर भूलेश्वर नाथ मंदिर के प्रांगण में वन विहार कार्यक्रम आयोजित किया गया , इस कार्यक्रम में जिला संघचालक जगदम्बा , सहजनवां नगर, खण्ड के प्रचार कुनाल  खण्ड कार्यवाह, प्रमुख रूप से थे, कार्यक्रम में सीपी भट्ट ने समाज को एक सूत्र में बाधने के लिए संदेश दिया और कहा कि समस्त लोगो को जात पात छुआ छूत मिटा के एक होकर रहना चाहिए, राष्ट्र को मजबूत करना है, सनातन धर्म को मजबूत करना है,वर्तमान में इस समय हर गांव में हो रहे धर्म परिवर्तन का विरोध किया और ऐसे लोगो से शक्ति से निपटने को कहा। हर गांव में शाखा लगाने की बात कही, कार्यक्रम के अंत में सभी वर्ग के सैकड़ों लोगो ने एक साथ सहयोग से मिलजुल के बनाएं हुए लिट्टी , दाल,चावल, चोखा, मिलकर खाया, कार्यक्रम में जिला कार्यकारणी के सदस्य रामजन्म , खण्ड कार्य...

डीएम एसपी ने समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्या मौके पर राजस्व से संबंधित शिकायतों का हुआ निस्तारण

Image
  डीएम एसपी ने समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्या मौके पर राजस्व से संबंधित शिकायतों का हुआ निस्तारण रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । जिलाधिकारी नीतीश कुमार की अध्यक्षता में तहसील सभागार मिल्कीपुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनी। दिवस में कुल 318 फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे जिसमें से मौके पर ही 2 शिकायतो का निस्तारण संबंधित अधिकारियों द्वारा करा दिया गया। डीएम ने फरियादियों की समस्याएं सुनकर उनके निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया। मिल्कीपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायतें सुनने पहुंचे जिलाधिकारी नीतीश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा  ने थाना कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र के कहुआ गांव निवासी फरियादी शिव बहादुर दुबे का कहना है कि ग्राम पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा हो रहा है पांच बार समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र दिया गया। लेकिन आज तक निस्तारण नहीं हो सका। एसडीएम ने बताया कि मैं स्वयं मौके पर जाकर जांच करके अवैध कब्जेदारो क...