Posts

Showing posts from April, 2023

करुणाकर के करुणानिधि रोए- गजानंद शास्त्री

Image
  करुणाकर के करुणानिधि रोए- गजानंद शास्त्री  रिपोर्ट: राहुल मिश्र  सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।बल्दीराय उमरा गांव में श्रीमद भागवत कथा में व्यास जी ने कहा भगवान श्रीकृष्ण, अपने मित्र सुदामा से मिल कर इतने रोए कि उन्होंने अश्रुओं से ही सुदामा के चरण धो दिए। इस कथा को श्रवण करके श्रोताओं के नेत्र सजल हो गए।  श्रीमद भागवत कथा के सातवें दिन श्रीकृष्ण भक्त एवं बाल सखा सुदामा के चरित्र का वर्णन किया गया। भागवत वक्ता परम पूज्य स्वामी गजानंद शास्त्री जी महाराज ने सुदामा चरित्र की कथा सुनाते हुए कहा कि 'स्व दामा यस्य स: सुदामा' अर्थात अपनी इंद्रियों का जो दमन कर ले वही सुदामा है। उन्होंने कहा श्री कृष्ण भक्त वत्सल हैं, सभी के दिलों में विहार करते हैं। जरूरत है तो सिर्फ शुद्ध ह्रदय से उन्हें पहचानने की। कृष्ण एवं सुदामा के मिलन की झांकी का दृष्य देख श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। महाराज ने सुनाया- देख सुदामा की दीन दशा, करुणाकरके करुणानिधि रोए। पानी परात कौ हाथ लिओ नहीं, नैनन के जल सौं पग धोए।। महाराज ने बताया कि, गृहस्थ जीवन में मनुष्य तनाव में व संत सद्भाव में जीता है।...

पेंटिंग व स्लोगन के जरिए छात्रों ने दिया जागरूकता का संदेश

Image
  पेंटिंग व स्लोगन के जरिए छात्रों ने दिया जागरूकता का संदेश  विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर 250 छात्र-छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली   छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में लिया हिस्सा  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर  अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली  निकालकर पशुओं के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच रंगोली एवं पेटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि इस दिवस को मनाये जाने का मुख्य उद्देश्य पशुओं के रोगों से सम्बंधित दवाओं पर चर्चा करना तथा उनके प्रति लोगों को जागरूक करना है।             कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में पशु चिकित्सा एवं पशुपालन के छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय के प्रेक्षागृह से रैली की शुरुआत की। कुलपति ने रैली को झंडा दिखाकर रवाना किया । रैली नरेंद्र उद्यान, खेल मै...

अंधता निवारण में ऑप्टो की भूमिका अहम

Image
  अंधता निवारण में ऑप्टो की भूमिका अहम गोकुल अतिथि भवन में ऑप्टो मीट 2.0 का आयोजन देश भर के जाने माने ऑप्टोमैट्रिस्ट व प्रशिक्षु छात्रों ने किया प्रतिभाग रिपोर्ट: बेचन सिंह  गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । देश से अंधता के निवारण में ऑप्टो यानी नेत्र परीक्षकों की भूमिका अहम है । नेत्र परीक्षण के क्षेत्र में नित नयी तकनीकियों का प्रवेश हो रहा है और इनके प्रति दक्ष होना नितांत आवश्यक है । एक दूसरे से तकनीक और स्किल को साझा करने में राष्ट्रीय स्तर का यह सम्मेलन अहम भूमिका निभाएगा।  यह बातें गोरखपुर के सदर सांसद और सिने स्टार रवि किशन ने कहीं । वह शनिवार को द्वितीय राष्ट्रीय ऑप्टोमैट्री कांफ्रेंस ‘‘ऑप्टो 2.0’’ को बतौर मुख्य अतिथि शहर के गोकुल अतिथि भवन में सम्बोधित कर रहे थे। कांफ्रेंस में देश के जाने में ऑप्टोमैट्रिस्ट (नेत्र परीक्षक) व कई प्रशिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षुओं ने भी प्रतिभाग किया । ऑपथैल्मिक वेलफेयर सोसाइटी उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में सदर सांसद को पत्रक देकर नेत्र परीक्षकों से जुड़े मुद्दे रखे गये। सांसद ने भरोसा दिया कि उनके मुद्द...

विद्यालय प्रबंधन ने मेधावी छात्रों को शील्ड देकर किया सम्मानित

Image
  विद्यालय प्रबंधन ने मेधावी छात्रों को शील्ड देकर किया सम्मानित रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के नदौना में स्थित ऊँ शिवकली हौसिला प्रसाद इण्टर कालेज के मेधावी छात्रों का दबदबा रहा। (शत् प्रतिशत छात्रों  ने सफलता प्राप्त की ) यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व  इण्टरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में ऊँ शिवकली हौसिला प्रसाद इण्टर कालेज सुखदेव नगर नदौना वर्चस्व रहा। विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्र छात्राओं ने अच्छे अंको के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। जिसमें हाईस्कूल परीक्षा परिणाम (यूपी वोर्ड इंग्लिश मीडियम) से अंशिका पान्डेय 88%, अर्चिता पान्डेय 87%, राम प्रकाश 86%, गौरव 84% एंव इण्टरमीडिएट के परीक्षा परिणाम मे खुशी पान्डेय 84% ,नेहा तिवारी 79%, राजमणि यादव 75%अंक अर्जित करके विद्यालय एंव क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। इसी क्रम में विद्यालय के अन्य कक्षाओं के मेधावी छात्र छात्राओं को विद्यालय परिवार के द्वारा माला पहनाकर शील्ड व मेडल से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धक हरिश्चन्द्र धर दूवे ने विद्यालय के अच्छे पर...

डंपर ने मारी ई रिक्शा को टक्कर चार घायल एक की हालत गंभीर ,मेडिकल कॉलेज रेफर

Image
  डंपर ने मारी ई रिक्शा को टक्कर चार घायल एक की हालत गंभीर ,मेडिकल कॉलेज रेफर। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । राहगीरों के लिए कॉल बने पीएनसी कंपनी के डंपर आए दिन लोग हो रहे दुर्घटना का शिकार अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बरईपारा गांव के पास तेज रफ्तार डंपर ने ई-रिक्शे में पीछे से मारी टक्कर रिक्शा चालक समेत तीन महिलाएं व एक छात्रा गम्भीर रूप से घायल हो गयी, वही 60 वर्षीये वृद्ध महिला की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला चिकित्सालय किया रेफर।  थाना कुमारगंज क्षेत्र के बरईपारा गांव के पास हाईवे पर तेज रफ्तार पीएनसी कंपनी के डंपर ने मिल्कीपुर बाजार से कुमारगंज कस्बा आ रहे ई-रिक्शा को टक्कर मार दिया टक्कर इतनी जोरदार थी की ई रिक्शा मौके पर पलट गया।और डंफर चालक मौके से फरार हो गया महिलाओं की चीख-पुकार सुन मौके पर पहुंचे राहगीर व स्थानीय लोगों ने किसी तरीके से ई रिक्शा के नीचे दबी महिलाओं को बाहर निकालकर उपचार के लिए सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज ले गए जहां पर डॉक्टरों ने आनन फानन में उपचार शुरू कर दिया। इलाज के दौरा...

शिविर में 700 भेड़ों की हुई स्वास्थ्य परीक्षण

Image
  शिविर में 700 भेड़ों की हुई स्वास्थ्य परीक्षण  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर  अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय द्वारा विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन में विकास खंड मिल्कीपुर के गोरियन का पुरवा एवं कहुआ इनायतनगर में किया गया ।        शिविर में कुल 700 भेड़ों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा उनके शारीरिक विकास हेतु किट भी वितरित किए गए। इस दौरान महाविद्यालय के सह प्राध्यापक डॉक्टर सत्यव्रत सिंह ने वर्ष भर की जाने वाली गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है और पशुओं की देखभाल बहुत जरूरी है। इस मौके पर महाविद्यालय के इंटर्नशिप करने वाले छात्र-छात्राएं भी मौके पर मौजूद रहे। कैंप आयोजित कराए जाने को लेकर पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ पीएस प्रमाणिक ने प...

यह संसार दु:खालय है, सुख की कामना व्यर्थ है- गजानंद शास्त्री

Image
  यह संसार दु:खालय है, सुख की कामना व्यर्थ है- गजानंद शास्त्री  रिपोर्ट: राहुल मिश्र  सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । बल्दीराय उमरा गांव में श्रीमद भागवत कथा के पंचम दिवस पर श्री धाम अयोध्या से पधारे स्वामी गजानंद शास्त्री जी महाराज ने कहा कि इस संसार में सब सुख सबके जीवन में नही मिलता, कुछ न कुछ दुःख सबके जीवन में रहता है, क्योंकि,, कोई तन दुःखी, कोई मन दुखी, कोई धन बिनु रहत उदास। थोड़ा थोड़ा सब दुखी, सुखी राम के दास।। श्री कृष्ण ने गीता में कहा है  '' दुखालयम शास्वतम,, अर्थात संसार दुखालय है दुखों का घर है। अगर सुख कहीं है तो केवल भगवान के श्री चरणों में है। वस्तुतः सुख और दुःख कुछ होता नहीं है, सुख दुःख प्राणी मात्र की अनुभूति है परम सुख तो भगवान की भक्ति से मिलता है। पूज्य महराज जी ने कृष्ण जन्म उत्सव, पूतना वध, नामकरण अघासुर बकासुर तृणावर्त, कालिया नाग की कथा सुनाकर व गोवर्धन पूजा में 56 भोग पूजन कराया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे। मुख्य यजमान श्री प्रताप बहादुर सिंह, दिग्विजय सिंह ,दिलीप सिंह,दीपक सिंह,स्वतंत्र सिंह, उमेश ...

भाजपा प्रत्याशी चंद्रबली सिंह ने किया जनसंपर्क जनता से अपने पक्ष में मांगा समर्थन

Image
  भाजपा प्रत्याशी चंद्रबली सिंह ने किया जनसंपर्क जनता से अपने पक्ष में मांगा समर्थन। रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। नगर पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के  उम्मीदवार चंद्रबली सिंह ने नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों में अपने समर्थकों के साथ भ्रमण कर अपने पक्ष में समर्थन मांगा।  और लोगों को विश्वास दिलाया कि नगर पंचायत क्षेत्र का चौमुखी विकास करेंगे उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गरीबों मजदूरों के निमित्त राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की बदौलत जनता मुदित है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को बिना भेदभाव से मिल रहा है। और निकाय चुनाव में जनता ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने को बेताब है। चुनाव प्रभारी राधेश्याम त्यागी ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता घर-घर जनसंपर्क कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता को बता रहे हैं। नगर पंचायत क्षेत्र के अकमा, पिठला, बंवा, कुमारगंज, रतापुर सहित विभिन्न वार्डों में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क किया इस मौके पर किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष...

श्री कृष्ण जन्म की कथा सुन झूमे श्रद्धालु - गजानंद शास्त्री

Image
  श्री कृष्ण जन्म की कथा सुन झूमे श्रद्धालु - गजानंद शास्त्री रिपोर्ट: राहुल मिश्र  सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । बल्दीराय के उमरा गांव में चतुर्थ दिवस की श्रीमद भागवत कथा में श्री धाम अयोध्या से पधारे स्वामी गजानंद शास्त्री जी महाराज ने कहा कि  जब अधर्म संसार में व्याप्त हो जाता है।भगवान अधर्म का नाश करने के लिए तथा धर्म की स्थापना करने के लिए परमात्मा पृथ्वी पर जन्म लेते हैं। ,, धर्म संस्थाप नार्थाय सम्भावामि युगे युगे, पूज्य महराज जी ने 28 नरकों का वर्णन करते हुए कहा कि ये जीव जैसा शुभ अशुभ कर्म वैसे ही उसको भोगना पड़ता है, अजामिल उपाख्यान में बताया कि भगवान का नाम चाहे भाव से लो चाहे कुभाव से प्रभु की कृपा अवश्य प्राप्त होती है, जैसे अजामिल का अन्तिम समय आया तो उसने अपने बेटे नारायण को बुलाया वह बेटा तो नही आया, परन्तु परम पिता नारायण ने अपने दूतों को भेज दिया  और समुंद्र मंथन से लेकर कृष्ण जन्म तक का मनोहर प्रसंग सुनाया। बधाई गीत व सोहर को सुनकर श्रद्धालु भक्त मंत्र मुग्ध होकर झूमने लगे। इस अवसर पर श्री प्रताप बहादुर सिंह,दिग्विजय सिंह ,दिलीप सिंह ,दीपक...

मिल्कीपुर में गेहूं क्रय केंद्रों पर पसारा सन्नाटा

Image
  मिल्कीपुर में गेहूं क्रय केंद्रों पर पसारा सन्नाटा  तीनों ब्लॉक के गेहूं क्रय केंद्रों पर 26 दिनों में 1534 कुंतल गेहूं की  कुल हो सकी खरीद  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर  अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । मिल्कीपुर  तहसील क्षेत्र में गेहूँ  खरीद शुरू हो गई है। लेकिन किसान अपना गेहूं बेचने केंद्रों पर नहीं पहुंच रहे हैं ।26 अप्रैल शाम तक सिर्फ 15 34 कुंतल गेहूं की खरीदी हुई है। तहसील क्षेत्र के तीनों ब्लाकों में गेहूं खरीद के लिए बारुन बाजार, खंडासा मिल्कीपुर शुक्ल पुर घुरेहटा  राजौरा  अमानीगंज रौतावा जगदीशपुर बोडे़पुर सहित 16 क्रय केन्द्र बनाए गए हैं। इसके लिए मार्केटिंग पीसीएफ भारतीय खाद्य निगम और यूपी एस एस को खरीद नामित किया गया है। पिछले साल के मुकाबले इस साल गेहूं का समर्थन मूल्य में ₹110 प्रति कुंतल की बृद्रि की गई है। क्योंकि पिछले  विपणन वर्ष में गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाकर 21रूपये25 पैसा  कर दिया गया है। इसके बाद  गेहूं की खरीद बेहद सुस्त है गेहूँ की फसल तैयार होने की वजह से क्रय केंद्रों पर गेहूँ न...

दरोगा बन रहा प्रधानमंत्री आवास निर्माण में रोड़ा

Image
  दरोगा बन रहा प्रधानमंत्री आवास निर्माण में रोड़ा आवास निर्माण को रिपोर्ट में सही ठहराने वाला दरोगा अब मांग रहा सुविधा शुल्क, रुकवाया निर्माण। रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । कुमारगंज थाना क्षेत्र के तेन्धा पूरे बढ़ई गांव में प्रधानमंत्री आवास निर्माण में कुमारगंज थाने के एक नायब दरोगा द्वारा अवैध हस्तक्षेप करते हुए आवास के छत की ढलाई में बिछाए गए शटरिंग सामान को फेंकवाते हुए छत ढलाई रोके जाने का मामला प्रकाश में आया है। दरोगा की करतूतों से तंग पीड़ित लाभार्थी महिला ने एसएससी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की गुहार की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र केेे ग्राम पंचायत तेन्धा निवासी महिला सावित्री देवी पत्नी ओमप्रकाश को प्रधानमंत्री आवास आवंटित हुआ है। लाभार्थी महिला द्वारा अपने चाचा से खरीदी गई आबादी भूमि पर आवास के संपूर्ण दीवार का निर्माण करा दिया इसी बीच महिला लाभार्थी के विपक्षी अनंतराम द्वारा आवास निर्माण रोके जाने केे लिए ऑनलाइन शिकायत की गई। शिकायत निस्तारण केेे क्रम में क्षेत्रीय उप निरीक्षक शंकर लाल याद...

कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष कद्दावर नेता विष्णु प्रकाश तिवारी का निधन

Image
 कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष कद्दावर नेता विष्णु प्रकाश तिवारी का निधन शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व बल्दीराय ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह रिपोर्ट: राहुल मिश्र  सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । कुड़वार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बहलोलपुर पैतृक निवासी पूर्व राष्ट्रीय दूरदर्शन सलाहकार समिति के चेयरमैन व पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष कार्यवाहक जीवन पर्यन्त कांग्रेसी कद्दावर नेता विष्णुप्रकाश तिवारी बीती रात्रि बीमारी के कारण हृदय गति रुक जाने से 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बल्दीराय ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह शोकाकुल परिवार के घर पहुंचे, और शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि स्व. तिवारी जी का क्षेत्र में अद्वितीय योगदान रहा है। उन्होंने जीवन पर्यन्त कांग्रेस पार्टी की सेवा की प्रतिभा शाली युवाओं का अनवरत रूप से सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर समाज में अपनी मिशाल पेश की। पूर्व जिलाध्यक्ष स्व.विष्णुप्रकाश तिवारी जी भले ही कांग्रेस...

भागवत कथा श्रवण करने वालों का सदैव होता है कल्याण- स्वामी गजानंद शास्त्री

Image
  भागवत कथा श्रवण करने वालों का सदैव होता है कल्याण- स्वामी गजानंद शास्त्री रिपोर्ट: राहुल मिश्र  सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।बल्दीराय के उमरा गांव में चल रही श्रीमद् भागवत महापुराण के द्वितीय दिवस पर श्री धाम अयोध्या से पधारे स्वामी गजानंद शास्त्री जी महाराज कथा में अमर कथा और शुकदेवजी के जन्म का वृतांत का विस्तार से वर्णन किया गया। कथा की शुरुआत करते हुए कहा कि आप सब पर ठाकुर जी की कृपा है। जिसकी वजह से आप आज कथा का आनंद ले रहे है। श्रीमद भगवत कथा का रसपान कर पा रहें हैं क्योंकि जिन्हें गोविन्द प्रदान करते है जितना प्रदान करते है उसे उतना ही मिलता है। कथा में यह भी बताया की अगर आप भागवत कथा सुनकर कुछ पाना चाहते हैं, कुछ सीखना चाहते है तो कथा में प्यासे बन कर आए, कुछ सीखने के उद्देश्य से, कुछ पाने के उद्देश्य से आएं, तो ये भागवत कथा जरूर आपको कुछ नहीं बल्कि बहुत कुछ देगी। क्योंकि ये कल्पवृक्ष है। सभी कामनाओं को देने वाली है। मनुष्य का जीवन पाकर सांसारिक भोग में नही कृष्णभक्ति में बिताएं ।मनुष्य जीवन विषय वस्तु को भोगने के लिए नहीं मिला है, लेकिन आज का मानव भगवान की ...

श्रीमद भागवत कथा के श्रवण से होती है मोक्ष की प्राप्ति - स्वामी गजानंद शास्त्री

Image
  श्रीमद भागवत कथा के श्रवण से होती है मोक्ष की प्राप्ति - स्वामी गजानंद शास्त्री रिपोर्ट: राहुल मिश्र  सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।  हलियापुर के उमरा गांव में श्रीधाम अयोध्या से पधारे परम पूज्य स्वामी गजानंद शास्त्री जी महराज कथा के प्रथम दिवस में बताया कि सत्संग से ही जीवन में विवेक अर्थात ज्ञान की प्राप्ति होती है, ,,बिनु सत्संग विवेक न होई। राम कृपा बिनु सुलभ न सोई।। श्रीमद भागवत कथा सुनने से जीवन का कल्याण होता है,और मोक्ष की प्राप्ति होती है, क्योंकि यह कथा मोक्षदायिनी कथा है। भक्ति, ज्ञान, वैराग्य का दुःख इसी से दूर हुआ, धुन्धकारी जैसा महा आततायी दुष्ट का  भी कल्याण हुआ और कथा सुनकर मोक्ष को प्राप्त किया, तो हम सबका कल्याण क्यों नहीं होगा,हम सब श्रद्धा भक्ति के साथ परमात्मा का भजन और स्मरण करेंगे तो हम सबका की जीवन मंगलमय हो जायेगा। इस कथा के मुख्य यजमान प्रताप बहादुर सिंह व सभी भक्तों ने भगवान की आरती उतारी।

यूपी कैटेट परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ी

Image
  यूपी कैटेट परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ी - आवेदन में त्रुटि सुधार की अंतिम तिथि 25 अप्रैल से बढ़कर एक मई की गई । रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर  अयोध्या आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । प्रदेश के चारों कृषि विश्वविद्यालयों की संयुक्त प्रवेश परीक्षा को लेकर आवेदन की अंतिम तिथि को अब विश्वविद्यालय ने बढ़ा दिया है। विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए अब छात्र-छात्राएं एक मई तक फार्म भर सकेंगे। आवेदन में त्रुटि सुधार करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल से बढ़ाकर एक मई कर दिया गया है। परीक्षा आयोजित कराए जाने को लेकर आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की ओर से तैयारियां चल रहीं हैं।          कृषि विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. पी.एस प्रमाणिक ने बताया कि पहले फार्म के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 अप्रैल तक घोषित की गई थी लेकिन अब इसको बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया गया है। अंतिम तिथि के बाद किसी के फार्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा। उत्तर प्रदेश कृषि संयुक्त प्रवेश परीक्षा 30 व 31 मई को आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा के बाद काउंसलि...

कप्तान की फटकार के बाद कुंभकर्णी नींद से जागी इनायत नगर पुलिस

Image
  कप्तान की फटकार के बाद कुंभकर्णी नींद से जागी इनायत नगर पुलिस। एक सप्ताह से वाहन स्वामी लगा रहा था इनायत नगर थाने का चक्कर।  ट्रक चोरी प्रकरण में पुलिस ने एक सप्ताह बाद लकड़ी आढत संचालक सहित तीन के खिलाफ दर्ज किया केस। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । एसएसपी की फटकार के बाद आखिरकार ट्रक चोरी प्रकरण में इनायत नगर पुलिस ने एक सप्ताह बाद लकड़ी आढत संचालक सहित तीन के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद भी पुलिस अभी खाली हाथ है। बता दें कि इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिल्कीपुर बाजार स्थित लकड़ी आढत से एक सप्ताह पूर्व ट्रक चोरी प्रकरण में वाहन स्वामी रमेश कुमार निवासी हिसामुद्दीन पुर ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया था कि बीते 13 अप्रैल की रात मिल्कीपुर बाजार से चांदपुर गांव को जाने वाली सड़क के किनारे स्थित इलियास की लकड़ी आढत पर खड़ा करके अपने घर चला गया था। वहीं पर एक और ट्रक खड़ी थी जिसका चालक दिनेश यादव व खलासी वहां मौजूद था। 14 अप्रैल की सुबह लकड़ी आढत संचालक इलियास द्वारा दूरभाष द...

अंतिम दिन तक कुमारगंज नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए दाखिल हुए 25 नामांकन

Image
  अंतिम दिन तक कुमारगंज नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए दाखिल हुए 25 नामांकन रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । नगर पंचायत चुनाव के अंतर्गत चल रहे नामांकन कार्यक्रम के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए 5 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। जबकि इसके सातवें दिन तक अध्यक्ष पद के 20 दावेदारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया जा चुका है। सोमवार को अंतिम दिन नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में भाजपा प्रत्याशी चंद्रबली सिंह, बसपा प्रत्याशी सीता सिंह पत्नी भगवती सिंह, आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी कमलेश यादव, भाजपा के बागी प्रत्याशी विजय कुमार उपाध्याय अग्गू व एवं निर्दल प्रत्याशी अयूब द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। कुल मिलाकर कुमारगंज नगर पंचायत से अध्यक्ष पद हेतु 25 दावेदारों द्वारा अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं। इसके अलावा नगर पंचायत के 13 वार्डों के सापेक्ष 92 दावेदारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं।

उ०प्र०प्र०शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष वेद प्रताप सिंह व महामंत्री हीरालाल यादव हुए निर्वाचित

Image
 उ०प्र०प्र०शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष वेद प्रताप सिंह व महामंत्री हीरालाल यादव, संगठन मंत्री शनाउल्ला खां हुए निर्वाचित रिपोर्ट: राहुल मिश्र  सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । बल्दीराय ब्लॉक संसाधन केंद्र पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के त्रैवार्षिक निर्वाचन सर्व सम्मति से ब्लॉक अध्यक्ष वेद प्रताप सिंह व महामंत्री हीरालाल यादव निर्वाचित हुए शिक्षकों ने फूल माला पहना कर बधाई दिया।  बल्दीरय ब्लॉक संसाधन केंद्र पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (सम्बध्द -अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ) के ब्लॉक स्तरीय त्रैवार्षिक निर्वाचन आयोजित किया गया जिसमें चुनाव पर्यवेक्षक रणवीर सिंह जिला मीडिया प्रभारी व सुनील कनौजिया ब्लॉक मंत्री कुड़वार की देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ।  जिसमें सर्वसम्मति से वेद प्रताप सिंह को ब्लॉक अध्यक्ष व ब्लॉक व्यायाम शिक्षक हीरालाल यादव को ब्लॉक महामन्त्री चुना गया। सभी शिक्षकों ने माला पहना कर स्वागत किया इस मौके पर जिला मंत्री दिनेश उपाध्याय, जिला प्रवक्ता राहुल तिवारी , कुडवार ब्लॉक व्यायाम शिक्षक धर्मेंद्र त्रिपाठी सहित अनेकों पदाधिकारिय...

7वें दिन कुमारगंज नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए दाखिल हुए दस नामांकन

Image
  7वें दिन कुमारगंज नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए दाखिल हुए दस नामांकन रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । नगर पंचायत चुनाव के अंतर्गत चल रहे नामांकन कार्यक्रम के 7 वें दिन अध्यक्ष पद के लिए 10 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। जबकि इसके पूर्व छठे दिन तक अध्यक्ष पद के 10 दावेदारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया जा चुका है। सातवें दिन नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी विजयपाल सिंह, रालोद प्रत्याशी आभा सिंह, सपा प्रत्याशी विकास सिंह छोटू, बैजनाथ, उर्मिला, निर्मला देवी, अजय भान, मीना एवं विजय कुमार द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। अब तक कुमारगंज नगर पंचायत से अध्यक्ष पद हेतु 20 दावेदारों द्वारा अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं।

ईद मिलन समारोह में गले लगाकर बांटी खुशियां

Image
  ईद मिलन समारोह में गले लगाकर बांटी खुशियां बड़ी संख्या में शामिल हिंदू-मुस्लिम वर्ग के लोगों ने गंगा-जमुनी तहजीब का दिया परिचय रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर-अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।मिल्कीपुर तहसील के ग्राम पंचायत खिहारन में ईद उल फितर के अवसर पर मदरसा दारुल उलूम रजा ए मुस्तफा में भव्य ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया।मौलाना हिदायतुल्लाह कादरी की अगुवाई में ईद मिलन समारोह संपन्न हुआ।यहां सैकड़ों की संख्या में हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शिरकत किया और एक दूसरे को गले लगाकर त्यौहार की बधाई दिया।इस प्रकार एक मंच पर इकट्ठा होकर हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गंगा-जमुनी तहजीब का परिचय दिया।ईद मिलन समारोह से पहले खिहारन ईदगाह में पेश इमाम मौलाना हिदायतुल्लाह कादरी व हाफिज मो असलम रजा के नेतृत्व में ईद की नमाज पढ़ाई गई।नमाज के दौरान नमाजियों ने मुल्क में अमन,शांति व भाईचारा बढ़ाने के साथ-साथ मुल्क की तरक्की व खुशहाली के लिए दुआ मांगी।ईद मिलन समारोह की अध्यक्षता ग्राम प्रधान अजीत मौर्य तथा संचालन रवीउल्लाह खान ने किया।इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर नीर...

अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान व कृषि विश्वविद्यालय के बीच एमओयू

Image
 अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान व कृषि विश्वविद्यालय के बीच एमओयू रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर  अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । राजधानी लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, फिलीपींस (इरी) और आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय एवं चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर के बीच उत्तर प्रदेश में उन्नत और मौसम आधारित धान की किस्में तथा पोषकता से भरपूर चावल की खेती को विकसित करने के उद्देश्य से एमओयू हुआ। दोनों कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ  बिजेंद्र  सिंह व अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान के महानिदेशक डॉ. जॉन बैली ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया।            कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ  बिजेंद्र सिंह ने कहा कि इस समझौते से विश्वविद्यालयों को कृषि शिक्षा एवं एवं शोध में वृहद स्तर पर सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि समझौता ज्ञापन जर्मप्लाज्म का संरक्षण, सुधार, फसल और प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन, डिजिटल टूल्स में सहयोग बढ़ाने, छात्रों का क्षमता निर्माण और ज्ञान का आदान प्...

संस्कार भारती ने 45 फीट की रंगोली बनाकर भू-अलंकरण दिवस मनाया

Image
  संस्कार भारती ने 45 फीट की रंगोली बनाकर भू-अलंकरण दिवस मनाया  प्राचीन धर्मग्रंथ और इतिहास प्रकृति के संरक्षण का संदेश देते हैं:डा० मंगलेश श्रीवास्तव रिपोर्ट:बेचन सिंह         गोरखपुर: आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । सामाजिक कार्यों में सदैव आगे रहकर अपनी एक अलग छवि बनाने वाली अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती गोरक्ष प्रांत ने शनिवार को इंदिरा तिराहा गोलघर में 45 फीट की रंगोली बनाकर भू-अलंकरण दिवस मनाया।  इस अवसर पर पृथ्वी मां का रंगोली बनाकर अद्भुत श्रृंगार किया। जिसे आते जाते लोगों ने अवलोकन किया।       कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि संस्कार भारती के प्रांत महामंत्री डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सह क्षेत्र प्रमुख वीरेंद्र गुप्त, प्रांत संरक्षक हरिप्रसाद सिंह, डॉ शरद मणि त्रिपाठी एवं सेवा भारती मातृ मंडल की प्रांत अध्यक्ष सुधा मोदी ने दीप जलाकर भू अलंकरण दिवस का शुभारंभ किया। इसी क्रम में सदस्यों ने संस्था का ध्येय गीत प्रस्तुत कर सभी ने पृथ्वी मां को नमन किया। प्रांत रंगोली विधा संयोजक सुरेंद्र प्रजापति...

फरसा बाबा भगवान परशुराम जी का हर्षोल्लास पूर्ण मना जन्मोत्सव,विद्वतजन व समाजसेवी हुए सम्मानित

Image
  फरसा बाबा भगवान परशुराम जी का हर्षोल्लास पूर्ण मना जन्मोत्सव,विद्वतजन व समाजसेवी हुए सम्मानित ब्राह्मण कुल के आराध्यदेव है दादा परशुराम- पं. बृजेश पाण्डेय रिपोर्ट:बेचन सिंह  गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । सामाजिक व धार्मिक संगठन युवा जनकल्याण समिति गोरखपुर के तत्वाधान में दिनांक 22 अप्रैल दिन शनिवार अक्षय तृतीया को अग्रवाल भवन सभागार आर्यनगर गोरखपुर मे संस्था के संस्थापक व संरक्षक पं.बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य जी की अध्यक्षता व नेतृत्व मे तथा अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय के संचालन में विश्ववन्द्य महाबाहु चिरंजीवी भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की बतौर मुख्य अतिथि गोरखपुर की पूर्व महापौर डा. सत्या पाण्डेय  ,विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ समाजसेविका सुधा मोदी तथा अतिथि गणमान्य मे वरिष्ठ समाजसेवी विजय श्रीवास्तव, अमरनाथ जायसवाल,पं. मनोज शास्त्री रहे. कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्वप्रथम अतिथियों व संस्थापक जी ने मत्रोंचार के साथ भगवान परशुराम जी की प्रतिमा को तिलक चंदन लगाकर पुष्प व माल्यार्पण करते हुए धूप-दीप प्रज्वलित किए एवं परशुराम जी से विश्व व...

सीआरडीपीजी ने दीप्तिमान संस्कृति फाउंडेशन के साथ किया एमओयू पर हस्ताक्षर

Image
सीआरडीपीजी ने दीप्तिमान संस्कृति फाउंडेशन के साथ किया एमओयू पर हस्ताक्षर एक अकादमिक सत्र के लिए दोनों संस्थाओं में हुआ समझौता कला संस्कृति और विरासत के संरक्षण के क्षेत्र में करेंगे काम रिपोर्ट: बेचन सिंह  गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । चंद्रकांति रमावती देवी आर्य महिला पीजी कॉलेज गोरखपुर और दीप्तिमान संस्कृति फाउंडेशन फ़ॉर आर्ट कल्चर एन्ड हेरिटेज गोरखपुर के बीच कला, संस्कृति और विरासत के संरक्षण के क्षेत्र में व्यावहारिक कार्यक्रमों के संचालन, शोध अनुसंधान और जागरूकता पाठ्यक्रम आदि चलाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ। सीआरडीए एमपीजी कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सुमन सिंह एवं प्रबंधिका डॉ. विजय लक्ष्मी मिश्रा ने दीप्तिमान संस्कृति फाउंडेशन के साथ एमओयू साईन करने पर खुशी व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि कॉलेज में कला और संस्कृति के क्षेत्र में रचनात्मक कार्यक्रमों के ज़रिए छात्राओं को व्यावहारिक एवं अकादमिक प्रशिक्षण देने के लिए विभिन्न संस्थाओं से संपर्क कर एमओयू किया जा रहा है। इस अवसर पर दीप्तिमान संस्कृति फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी डॉ. संदीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि फाउंडे...

अक्षय तृतीय पर जलदान घटदान का है विशेष महत्व-पं बृजेश पाण्डेय

Image
परशुराम  जन्मोत्सव 22 व अक्षय तृतीया 23 अप्रैल को मनेगा अक्षय तृतीय पर जलदान घटदान का है विशेष महत्व-पं बृजेश पाण्डेय रिपोर्ट: बेचन सिंह  गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । भारतीय विद्वत महासंघ के महामंत्री व युवा जनकल्याण समिति के संस्थापक संरक्षक पं बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य ने बताया कि भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव प्रदोष काल के तृतीया तिथि में हुआ था, इस बार 22 अप्रैल शनिवार को दिन में 8 बजकर 4 मिनट पर तृतीया तिथि लग रही है और अगले दिन 23 अप्रैल दिन रविवार को दिन में 8 बजकर 8 मिनट तक ही है. इसलिए पहले दिन 22 को ही परशुराम जी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास पूर्ण मनाया जाएगा. अक्षय तृतीया सूर्योदय ब्यापिनी किया जाता है इसलिए 23 अप्रैल को प्रात: काल से पुरा दिन दान पुण्य किया जाएगा. पं बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य ने यह भी बताया कि अक्षय तृतीया को दान पूण्य करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है, इस अक्षय तृतीया पर्व को गंगा आदि नदियों में स्नान कर जो भी दान्य पुण्य किया जाय उसका पुरा फल मिलता है. इस तिथि को प्रात: काल में स्वर्ण,सप्तधान्य,वस्त्र अन्न आदि का दान करना श्रेयष्कर होता...

अलविदा एवं ईद के त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

Image
  अलविदा एवं ईद के त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी   मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।आगामी अलविदा एवं ईद के त्यौहार को लेकर थाना खंडासा पर एसडीएम मिल्कीपुर अमित कुमार जयसवाल की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक बृहस्पतिवार को संपन्न हुई बैठक में क्षेत्र के ग्राम प्रधान संभ्रांत व्यक्तियों एवं हिंदू मुस्लिम धर्मगुरुओं से शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने की एसडीएम में अपील की है कहा कि यह त्यौहार भाईचारे का त्यौहार है लोग आपस में गले मिलकर एक दूसरे के शिकवा शिकायत को दूर कर अमन चैन से रहने की दुआ  अल्लाह से करते हैं ।बैठक में मौजूद क्षेत्राधिकारी  आशुतोष मिश्रा ने कहा कि त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए। कहीं भी किसी प्रकार के दंगा फसाद ना हो पुलिस द्वारा त्योहार के मद्देनजर सघन चेकिंग व अराजक तत्व की निगरानी के लिए के लिए सतर्क कर दिया गया है शुक्रवार को ईद गांहो पर होने वाले नमाज तथा ईद के दिन सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के जवान ईद गाहो पर मौजूद रहेंगे अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी पुलिस प्रशासन श...

कई बर्षो से इंतजार के बाद किसानों को मिला राजकीय नलकूप

Image
  कई बर्षो से  इंतजार के बाद किसानों को मिला राजकीय नलकूप। प्रधान व ग्रामीणों के भूमि पूजन के उपरांत शुरू हुआ राजकीय नलकूप बोरिंग।  ग्रामीणों ने सपा विधायक व ग्राम प्रधान के प्रयासों की जमकर सराहना की। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भदोखरा में किसानों के कई  वर्षो से इंतजार करने के बाद राजकीय नलकूप मिलने पर ग्रामीणों ने विधायक व प्रधान की जमकर सराहना की। बृहस्पतिवार को प्रधान व ग्रामीणों द्वारा भूमि पूजन कराने के बाद सरकारी नलकूप की बोरिंग का शुभारंभ किया गया। बता दें कि तहसील क्षेत्र के भदोखरा के ग्रामीण व किसानों के सालों इंतजार के बाद सपा विधायक मिल्कीपुर अवधेश प्रसाद तथा प्रधान अनीता देवी के अथक प्रयास के बाद सरकारी नलकूप मिलने पर ग्रामीण खुशी से झूम उठे। बृहस्पतिवार को प्रधान पति रामकुमार यादव तथा ग्रामीणों द्वारा भूमि पूजन कराने के बाद नलकूप की बोरिंग का शुभारंभ किया गया। बता दे की ग्राम पंचायत भदोखरा में बारह सौ आबादी है जहां लगभग 3 किलोमीटर दूरी तक कोई भी राजकीय नलक...

छात्रवृत्ति परीक्षा में शिल्पी और यश पाठक का चयन

Image
  छात्रवृत्ति परीक्षा में शिल्पी और यश पाठक का चयन। पूर्ब मा वि विद्यालय कर्मडांडा के दोनो बच्चों को चार वर्षों तक प्रतिमाह मिलेंगे 1000 रुपया छात्रवृत्ति  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर-अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कर्मडांडा की छात्रा शिल्पी रावत पुत्री उमाशंकर रावत तथा छात्र यश पाठक पुत्र अजय पाठक का चयन राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में हुआ है।बताते चलें कि इस छात्रवृत्ति परीक्षा में चयनित बच्चों को प्रतिमाह रुपया 1000 छात्रवृत्ति के हिसाब से 4 वर्षों के लिए 48000 रूपया इंटरमीडिएट तक की शिक्षा ग्रहण करने के लिए दिया जाता है।इनके चयन पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय कर्मडांडा के शिक्षकों तथा बच्चों के अभिभावकों ने हर्ष व्यक्त किया है।शिक्षकों ने बताया कि जल्द ही दोनों बच्चों को विद्यालय में सम्मानित किया जाएगा जिससे अन्य बच्चे भी इनसे प्रेरणा प्राप्त कर परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन कर सकें। गौरतलब है कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित अयोध्या जिले के परिषदीय विद्यालयों में ग्राम पंचायत ...

हमारी विरासत ही हमारी पहचान : डॉ. रूप कुमार बनर्जी

Image
  हमारी विरासत ही हमारी पहचान : डॉ. रूप कुमार बनर्जी रिपोर्ट:बेचन सिंह        गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । दीप्तिमान संस्कृति फाउंडेशन फ़ॉर आर्ट कल्चर एन्ड हेरिटेज द्वारा विश्व विरासत दिवस के अवसर पर दो दिवसीय धरोहर कला प्रदर्शनी एवं कार्यशाला के दूसरे दिन समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध होमियोपैथी चिकित्सक और समाजसेवी डॉ. रूप कुमार बनर्जी ने कहा कि विरासतें हमारी पहचान हैं। इनमें हमारी खूबसूरत यादें बसतीं हैं। बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित संस्कृतिकर्मी डॉ. राजेश चंद्र गुप्त विक्रमी ने कहा कि भारतीय संस्कृति की वास्तविक पहचान ही विरासतों के संरक्षण से है। हमारे हर रीति रिवाज में हमारी विरासतों की खूबसूरत बानगी देखने को मिलती है। इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ रंगकर्मी श्रीनारायण पांडेय, एसएम नूरुद्दीन व तृप्ति श्रीवास्तव ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने विरासत के संरक्षण के लिए फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए आगे भी इसी प्रकार के कार्यक्रम करते रहने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। कार्यक्रम में अतिथि...

कृषि में सहकारिता से आएगी समृद्धि : सहायक निदेशक

Image
कृषि में सहकारिता से आएगी समृद्धि : सहायक निदेशक। किसान उत्पादक संगठन से जुड़कर बनेंगे आत्मनिर्भर । रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।केंद्र सरकार ने 10,000 एफपीओ स्कीम के तहत पूरे देश में दस हज़ार  एफ़पीओ बनाने का लक्ष्‍य रखा है, और इसके लिए विभिन्न सरकारी एवं ग़ैरसरकारी संगठनों द्वारा किसान उत्पादक संगठन का समवर्धन किया जा रहा है । जनपद में भी भारत सरकार के इस स्कीम के अंतर्गत सभी विकास खंड में एक एक एफ़पीओ बनाए गये हैं और जिसे राज्य एवं केंद्र के विभिन्न विभागों द्वारा सहयोग एवं मार्गदर्शन किया जा रहा है। दो दिन के अयोध्या दौरे पर आए राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के सहायक निदेशक संजीव मिश्रा ने बताया कि कृषि में सहकारिता से समृद्धि आएगी और किसान उत्पादक संगठन से जुड़कर किसान आत्मनिर्भर होंगे और उनकी सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में भी बदलाव आएगा । संजीव मिश्रा द्वारा जनपद के 4 विकास खंड- मवई, मिल्कीपुर, तारुन एवं मया बजार एफ़पीओ का निरीक्षण किया गया और एफ़पीओ के निदेशक मंडल एवं कार्यकर्ताओं को एफ़पीओ के कुशल प्रबंधन हेतु सुझाव दिया गया। ...

ट्रैक्टर एवं ट्रक में आमने-सामने टक्कर, कोई हताहत नहीं

Image
  ट्रैक्टर एवं ट्रक में आमने-सामने टक्कर, कोई हताहत नहीं  ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी   मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।थाना कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र के पुलिस चौकी बारुन बाजार में बुधवार सुबह तेज गति से कुमारगंज की तरफ से तेज गति से आ रहे ट्रक ने चौकी से 100 मीटर दूरी पर बारुण बाजार में ही ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मारी जिससे ट्रैक्टर के परचक्के उड़ गए तथा ट्रैक्टर चालक डिवाइडर कूद कर अपनी जान बचाई  प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार  सुबह 5 वजे तरमा निवासी पूर्व प्रधान अरविंद सिंह का ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर से गन्ना लेकर मसौधा मील गया था जो गन्ना बिक्री कर वापस आ रहा था की कुमारगंज की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर ट्रैक्टर में मारी, ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर के परचक्के उड़ गए तथा ट्रैक्टर चालक श्यामलाल ने डिवाइडर कूद कर अपनी जान बचाई श्याम लाल ने बताया कि बार-बार हार्न दिया जा रहा था लेकिन ट्रक चालक ने अनसुनी करते हुए ट्रैक्टर मे चक्कर मार ही दी, गनी मत यह रही कि सुबह का वक्त था लो...

धरोहरों की रक्षा हर नागरिक का पुनीत कर्तव्य : प्रो. राजवंत राव

Image
  धरोहरों की रक्षा हर नागरिक का पुनीत कर्तव्य : प्रो. राजवंत राव रिपोर्ट:बेचन सिंह  गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । दीप्तिमान संस्कृति फाउंडेशन फ़ॉर आर्ट कल्चर एन्ड हेरिटेज द्वारा विश्व विरासत दिवस के अवसर पर दो दिवसीय धरोहर कला प्रदर्शनी एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. राजवंत राव ने धरोहरों की ऐतिहासिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विरासत की थाती को संजोना इतिहास की दृष्टि से सबसे खूबसूरत काम है। हर धरोहर अपने आप में एक कहानी कहती है और पीढ़ियों की यह ज़िम्मेदारी है कि उन्हें संजो कर रखा जाय। इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के रक्षा एवं रणनीति अध्ययन विभाग के अध्यक्ष प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा ने कहा कि विरासतों का संरक्षण एक कठिन काम है। मौजूदा समय भले ही उन्हें महत्व न दे पर आने वाला वक़्त उनकी कीमत बढ़ा देता है। किसी भी देश समाज की संस्कृति की रक्षा उसके धरोहरों को संजो कर ही की जा सकती है। कार्यक्रम में बत...

गायत्री परिवार ने जनजागरण हेतु 1008 दीपों से दीप महायज्ञ

Image
गायत्री परिवार ने जनजागरण हेतु 1008 दीपों से दीप महायज्ञ रिपोर्ट:बेचन सिंह    गोरखपुर । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट गोरखपुर के द्वारा आज वैष्णवी लान पादरी बाजार  मे 1008  दीपों से दीप महायज्ञ एवं भजन संध्या का कार्यक्रम शांतिकुंज के प्रतिनिधि शैलेन्द्र कुमार, पं प्रेम प्रकाश मिश्र, संगीतकार रोहित निराला एवं कैलाश नाथ, संजय कुमार के द्वारा संपन्न हुआ।  कार्यक्रम में अतिथि महामण्डलेश्वर किकेंश्वरी नंद गिरी  एवं सुधा मोदी ने  सर्वधर्म समभाव के मशाल प्रज्वलित कर राष्ट्र को शक्तिशाली बनाने का संदेश दिए।  मशाल को प्रज्ज्वलित कर फादर अजीत लारेंन्स, सरदार जसपाल सिंह, डाॅ सत्या पाण्डेय, सनातनी श्रवण कुमार भोजवाल सहित सभी अतिथिगण परिक्रमा कर राष्ट्र निर्माण का संदेश दिया गया।  तत्पश्चात महामण्डलेश्वर किंकेश्वर नंद गिरी ने कहा कि हम सब एक है, हम सब को जाति धर्म से उपर उठकर राष्ट्र को सशक्त और मजबूत बनाने मे अपनी भूमिका बनाना होगा।  कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथ...

मिल्कीपुर में चर्चित लेखपाल बृजेश मीणा पांच हज़ार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Image
  मिल्कीपुर में चर्चित लेखपाल बृजेश मीणा पांच हज़ार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार। महिला कांस्टेबल के लेखपाल पति को एंटी करप्शन टीम ने मिल्कीपुर तहसील गेट रिश्वत  लेते किया गिरफ्तार।   रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत लेखपाल क्षेत्र आदिलपुर के राजस्व गांव ऊरवा वैश्य पर तैनात लेखपाल बृजेेश मीणा को काश्तकार से पांच हजार रुपए घूस लेते एंटी करप्शन टीम अयोध्या ने रंगे हाथ पकड़ लिया और गिरफ्तार कर कैंट थाने ले गई। जहां उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। बता दें कि राजस्व गांव ऊरवा वैश्य निवासी रामचंद्र ने वसीयत के आधार पर दाखिल खारिज हेतु ऑनलाइन नामांतरण प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें रिपोर्ट लगाने के नाम पर लेखपाल बृजेश मीणा द्वारा सुविधा शुल्क की मांग की जा रही थी। मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे पीड़ित कृषक रामचंद्र जरूरी दस्तावेज एवं लेखपाल द्वारा मांगे जा रहे सुविधा शुल्क के नाम पर पांच हजार रुपए लेकर तहसील पहुंच गया था जहां तहसील गेट के सामने एक जलपान की दुकान पर लेखपाल बृजेश मीणा से उसकी म...